जस्टिस पंकज मित्तल बने राजस्थान के 40वें मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस पंकज मित्तल ने राजस्थान हाईकोर्ट के 40 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में जस्टिस मित्तल को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. इस समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी समेत कई मंत्री मौजूद रहे.
Jaipur: इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस पंकज मित्तल ने शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट के 40 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में शाम 4 बजे आयोजित हुए समारोह में जस्टिस मित्तल को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी समेत कई मंत्री मौजूद रहे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आदेश से जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट से ट्रांसफर होकर राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए जस्टिस पंकज मित्तल ने शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट के 40 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में जस्टिस पंकज मित्तल को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. समारोह के तुरंत बाद मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल ने हाईकोर्ट पहुंचकर कार्यग्रहण किया.
विवाद हुआ तो मजदूर को मारा, रस्सियों से लाश में पत्थर बांधे और कुएं में फेंक दिया
जस्टिस पंकज मित्तल के शपथग्रहण समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट में वरिष्ठ जज जस्टिस एम एम श्रीवास्तव, जस्टिस संदीप मेहता, जस्टिस प्रकाश गुप्ता,जस्टिस पंकज भंडारी, जस्टिस अशोक गौड़, जस्टिस विनोद भारवानी, जस्टिस नरेन्द्र सिंह ढड्ढा, जस्टिस उमाशंकर व्यास, ASG आरडी रस्तोगी और एडवोकेट जनरल एमएस सिंघवी मौजूद रहे.
पूर्व मुख्य न्यायाधीश भी रहे मौजूद
नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश के शपथग्रहण समारोह में पूर्व हिमाचल प्रदेश चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक, उत्तराखंड पूर्व चीफ जस्टिस आर एस चौहान, राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास, लोकायुक्त जस्टिस पीके लोहरा, हाइकोर्ट बार अध्यक्ष भुवनेश शर्मा सहित कई सीनियर एडवोकेट भी समारोह में मौजूद रहे.