Saras Viral Video: आरिफ और सारस (Saras) का एक वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा कि सारस से मिलने के लिए आरिफ चोरी से गया था. कानपुर के चिड़ियाघर (Kanpur Zoo) में जैसे ही सारस ने अपने दोस्त आरिफ को देखा, वह खुशी से झूम उठा. बताया जा रहा कि आरिफ ने अपनी पहचान छुपाने के लिए मास्क लगा रखा था. जैसे ही आरिफ सारस के बाड़े के पास पहुंचा, उसे देखकर सारस खुशी से झूम उठा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरिफ को देखकर खुशी से झूमा सारस 


बता दें कि कुछ दिन पहले यूपी के अमेठी के रहने वाले आरिफ ने एक सारस की जान बचाई थी. और उसकी कई दिनों तक इलाज भी किया था, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई थी. लेकिन इसकी भनक जैसे ही वन विभाग को लगी, उन्होंने सारस को आरिफ से दूर कर दिया. उसे कानपुर के चिड़ियाघर में रखा गया था. लेकिन शुक्रवार को आरिफ जैसे ही उसके पास मिलने गया, सारस बहुत खुश होकर नाचने लगा. 


देखिए वीडियो...



इतना ही नहीं बाड़े में ही सारस ने पंख फैलाकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान सारस आरिफ से मिलने के लिए बाड़े के बाहर निकलने को बेताब दिखा. सारस से मिलने आए आरिफ ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इसमें आरिफ कहा रहे हैं कि सारस पिंजड़े में तड़प रहा है. 


सोशल मीडिया पर आरिफ और सारस का वीडियो वायरल


बता दें कि अमेठी के रहने वाले आरिफ और सारस की कहानी किसी से छिपी नहीं है. इतना ही नहीं सारस और आरिफ की दोस्‍तों को लेकर यूपी की सियासत में भी हलचल मची थी. आरिफ और सारस की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले. 


प्रशासन ने देखे CCTV


वहीं इस मामले में चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि CCTV खंगाले गए, जिसमें दिख रहा है कि आरिफ सारस से मिलने आया था. बताया गया कि आरिफ जब लौटने लगा तो सारस उसके साथ जाने के लिए बाड़े में ही पीछे-पीछे दौड़ने लगा. इसकी जानकारी होने पर चिड़ियाघर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें...


Video: नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा दूल्हा, पोल खुली तो स्टेज पर ही पीटा