Jaipur: खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि 1 वर्ष तक बेवजह किसानों को सड़क पर आंदोलन को मजबूर करने वाले और 700 किसानों की मौत (Farmers Death) के लिए जिम्मेदार भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जनता में लोकप्रियता खो चुके हैं, अब अपनी खोई हुई साख को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा का हवाला देकर अपनी पार्टी के जो नेताओं से नाटक करवा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रताप सिंह ने कहा है कि पूरा देश जानता है, इस नाटकबाजी से देश की जनता के घावों पर मरहम लगने वाला नहीं है. महंगाई, बेरोजगारी (Unemployment), भुखमरी से पूरा देश परेशान है. मोदी सरकार ने चुनाव से पहले किए हुए कोई भी वादे पूरे नहीं किए, पूरे देश में मोदी सरकार अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए सुरक्षा का जो मुद्दा उठा रही है अब वह चलने वाला नहीं है, देश असलियत जानता है. 


यह भी पढ़ें- कोविड को लेकर CM अशोक गहलोत की पीसी, कहा- नो मास्क, नो एंट्री वाला माहौल वापस बनाओ


प्रताप सिंह ने आगे कहा कि भाजपाइयों अब यह नाटक बंद करो, देश की जनता प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का विरोध करती आई है, विरोध का मतलब सुरक्षा में चूक नहीं है, जयपुर में जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आए थे तो पुलिस लाइंस ग्राउंड में 25 लोगों ने उनका विरोध मीटिंग के दौरान किया लेकिन उस विरोध को सुरक्षा का नाम नहीं दिया गया क्योंकि कांग्रेस जनता के विरोध को राजनीति के लिए नहीं भुनाना चाहती.


यह भी पढ़ें- देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता को लेकर अच्छा काम कर रहे हैं: शिक्षा मंत्री BD Kalla


उन्होंने ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पूरे देश में कितना ही नाटक कर ले सुरक्षा का झूठा मुद्दा चलने वाला नहीं है. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि यही कारण है कि जयपुर (Jaipur News) में प्रदेश के सभी भाजपा नेता मिलकर धरना दे रहे थे, उसमें सिर्फ नेता इकट्ठे हुए लेकिन यह संख्या भी 50 तक नहीं पहुंची क्योंकि जनता भाजपा के नाटक की हंसी उड़ा रही है.