Jaipur: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि प्रदेश में जो भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम करेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, उसे जेल में भेजा जाएगा. चाहे हिंदू वो मुसलमान सिख हो या ईसाई हो, कानून से बड़ा कोई नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-गौ पालन को लेकर राजस्थान में नया कानून लागू, 213 शहरों में एक ही गाय पाल सकेंगे


कानून के खिलाफ कार्रवाई करने पर सरकार सख्त एक्शन लेगी. प्रताप सिंह ने कहा कि राम नवमी के अवसर पर मैंने उसे लोगों के वीडियो देखे हैं, जो माहौल को बिगाड़ने का लोगों को भड़काने का काम कर रहे थे. जो अपने नारों से भीड़ को उत्तेजित कर रहे थे. मैं उन को पहचानता हूं, मैंने पुलिस को उन लोगों के नाम दिए हैं. उनको गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. प्रताप सिंह ने कहा कि इनमें कुछ हिस्ट्री शीटर भी शामिल हैं, जो गोली बंदूक चलाने की बातें करते हुए वीडियो में नजर आए हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि रैली में खड़े होकर भीड़ में खड़े होकर गोली चलाने की बात करना अलग है, लेकिन असल जिंदगी में जब गोली चलायी जाती है तो पैंट गीली हो जाती है.


प्रताप सिंह ने कहा भाजपा सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का काम करती है, लेकिन कांग्रेस देश में हिंदू-मुस्लिम एकता को बनाए रखने की दिशा में काम करती रही हैं. अगर देश में सभी जाति धर्म के लोग एक साथ एकजुट होकर रहेंगे, तभी पूरी दुनिया हिन्दुस्तान का लोहा मानेगी हिंदुस्तान का सम्मान करेंगी.