Khatu Shyam Mela 2024: हर साल फाल्गुन मास की एकादशी तिथि को बड़े ही धूम-धाम से बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन भारी संख्या में भक्त खाटू श्याम जी के दर्शन करने आते हैं. ऐसे में हर साल फाल्गुन मास में सीकर जिले में खाटू श्याम जी मेले का भी आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में श्री श्याम मंदिर कमेटी ने 2024 में लगने वाले मेले की तिथि जारी कर दी है. ऐसे में यदि आप भी खाटू श्याम जी मंदिर जाने की सोच रहे हैं, तो ये कुछ बाते जरूर जान लें...
 
जानें किस दिन से शुरू होगा बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला
हिंदू पंचांग के अनुसार, 20 मार्च 2024 यानी आमलकी एकादशी के दिन बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. ऐसे में प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला 12 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, बाबा श्याम का मुख्य लक्खी मेला 20 मार्च को होगा. इस बार लक्खी मेला 10 दिवसीय होगा. ऐसे में भक्तों की सहूलियत और श्याम के सुगम दर्शन को लेकर मंदिर कमेटी और प्रशासन मिलकर अभी से ही व्यवस्थाओं में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भक्तों की सहूलियत के लिए की गई व्यवस्था 
इस बार मंदिर परिसर में भक्तों के लिए लाइनों की संख्या को बढ़ाकर 14 कर दी गई है, जिसके कारण सभी भक्त आसानी से बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे. साथ ही मंदिर परिसर में बड़े पंखों की भी व्यवस्था की गई है और आने वाले समय में भक्तों की सहूलियत के लिए और भी व्यवस्थाएं की जाएगी. वहीं, हर साल की तरह बाबा श्याम के मंदिर परिसर को खूबसूरत फूलों से सजाया जाएगा. उसके श्रृंगार के लिए गुलाब, चंपा, चमेली, गेंदा समेत विभिन्न प्रकार के फूल और देव वस्त्रों का उपयोग किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- ग्रेटर निगम पार्षद शर्मा को मिली बड़ी राहत, जिला न्यायालय ने चुनाव याचिका की खारिज