King Cobra : किंग कोबरा के काटने पर सही इलाज वक्त पर नहीं मिले तो 30 मिनट के अंदर ही मौत पक्की मानी जाती है. ऐसा ही एक किंग कोबरा सड़क किनारे जाल में फंस गया था. जिसे आस पास के लोग स्नैक कैचर के पास लेकर आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्नैक कैचर ने सबसे पहले किंग कोबरा से जाल हटाया और फिर जैसे ही प्यासे किंग कोबरा को पानी पिलाया तो जो हुआ वो आप सोच भी नहीं सकते है. किंग कोबरा ने अपने अंदाज में स्नैक कैचर को थैक्यू कहा. 



सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक शख्स किंग कोबरा की मदद की कोशिश में हैं. इस शख्स के पास सांप के पकड़ने वाले उपकरण भी है सबसे पहले सांप को जाल से निकाला जाता है. फिर ये शख्स सांप को देख पानी की बोतल खोलता है और सांप पानी पीता है.


सांप ने पानी पिया और फिर गला तर होने के बाद बिना किसी को कोई नुकसान पहुंचाएं वो जंगल की तरफ चला गया. किंग कोबरा ने इस दौरान फुंकारा तक नहीं. इससे बड़ा थैक्यू क्या हो सकता है.  वो प्यासा था बिना किए किंग कोबरा अपने घर की तरफ चला गया और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.


अबतक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो ओड़िसा का बताया जा रहा है