किरोड़ीलाल मीणा: स्टेट इंटेलिजेंस सरकार को गलत जानकारी पहुंचा रही, मेरे खिलाफ बनाया गया राइजिंग राजस्थान के विरोध करने का माहौल
Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा का कहना है कि स्टेट इंटेलिजेंस सरकार को गलत जानकारी पहुंचा रही है. उनके खिलाफ राइजिंग राजस्थान और PM विजिट के विरोध करने का माहौल बनाया गया.
Rajasthan News: राइजिंग राजस्थान से पहले प्रदेश में बवाल शुरू हो गया है. मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार के कई अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं.
डॉ किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने उनके खिलााफ गलत माहौल बनाया है और CM को गलत रिपोर्ट दी है. पूरा मामला SI भर्ती से जुड़ा है.
SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग करने वाले छात्र-छात्राओं पर पुलिस के एक्शन से कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा नाराज हैं.
उन्होंने कहा कि स्टेट इंटेलिजेंस सरकार को गलत जानकारी पहुंचा रही है.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा,'' मेरे खिलाफ जानबूझकर ऐसा माहौल बनाया गया कि मैं छात्रों के साथ मिलकर राइजिंग राजस्थान और PM विजिट का विरोध करूंगा. CMO के कुछ अधिकारियों ने कोशिश कि मेरे और CM के बीच दूरी आए, बाकि CM बताएंगे.''
बता दें कि देर रात खुद कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले स्टूडेंट्स को बचाने पहुंचे थे. इस दौरान, पुलिस को उन्होंने जमकर लताड़ा था.
डॉ किरोड़ीलाल मीणा मंगलवार सुबह अभ्यर्थियों को लेकर गृह राज्य मंत्री के आवास पर लेकर पहुंचे और उनसे छात्र-छात्राओं की वार्ता करवाई.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का कहना है कि पूरे मामले की जांच करवा रहा हूं. किसी भी पक्ष के साथ गलत नहीं होने देंगे. गलत इंटेलीजेंस की भी जांच सरकार करवाएगी.