Petrol-Diesel की कीमत ने दिवाली से पहले निकाला दिवाला, महीने की शुरुआत महंगाई के साथ
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतें हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है.
Jaipur: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतें हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है. त्यौहारी सीजन आ चुका है लेकिन लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से अब तक राहत नहीं मिली है. लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, एक बार फिर तेलों की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें-Rajasthan: कुकर्म मामले में निलंबित जज और DSP के बीच बातचीत का ऑडियो Viral
सोमवार को एक बार फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rates) के दाम बढ़ा दिए. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं और उनकी जेब का भार बढ़ गया है. वहीं आज राजस्थान में पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 41 पैसे महंगा हुआ है. जिसके बाद पेट्रोल के दाम 117.08 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम 108.39 रुपये प्रति लीटर हैं.
बता दें कि अक्टूबर माह से लेकर अब तक 24 बार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ चुके हैं. महीने की शुरुआत महंगाई के साथ हुई है.