Jaipur: हमारी लाइफ में हमारा लाइफ पार्टनर कब तक साथ है, इस बात का पता किसी को नहीं होता. हमारे कहने का अर्थ ब्रेकअप या तलाक से नहीं है, कहने का मतलब दुनिया को अलविदा कहने से है, जो कभी भी वापस लौट कर नहीं आएगा. हमारे यहां शादी के लिए लड़की देखने जाने पर लोग कहते है लड़की ऐसी हो, वैसी हो लेकिन अगर आपको कहा जाए की किसी विधवा से अपने बेटे की शादी करा दो, तो क्या आप राजी होंगे? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे तो हमारे सामज में इसे ठीक नहीं समझा जाता है और उस औरत को अशुभ माना जाता है. चलिए आज हम आपको एक विधवा से शादी करने के कई सारे फायदों के बारे में बताते हैं, जिससे आपकी किस्मत चमक उठेगी.....


जानिए एक विधवा से शादी करने के फायदे: 


1.  विधवा महिला अपना पति पहले खो चुकी होती है. ऐसे में वो अपने लाइफ पार्टनर को ज्यादा समझती है और रिश्ते को महत्व देती है. वह इस बात को समझ चुकी होती है ति लाइफ का कोई भी भरोसा नहीं होता है, इसलिए जितने समय साथ हो अपने साथी के साथ अच्छे पल बिताने चाहिए. 


2. वहीं, आप लोगों में छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ा भी नहीं होगा. वह आपके हर मुश्किल समय में आपका साथ देगी, क्योंकि आपने भी उसकी मुश्किल घड़ी में उसका साथ दिया है. 


3. अमेरिका में विधवा महिलाओं पर हुई एक रिसर्च के अनुसार, यह महिलाएं काफी वफादार और ईमानदार होती हैं, ये हर चीज से ज्यादा अपने परिवार और रिश्ते को वेल्यु देती हैं. ये इस बात को यमझती है कि रिश्तों में झूठ और धोखे की गुंजाइश नहीं होती है. रिश्तों को केवल प्यार और केयर की जरूरत होती है. इसके अलावा एक विधवा महिला को घर संभालने का भी अनुभव होता भी होता है. 


4. एक विधवा महिला के जीवन में दुखों का पहाड़ टूट चुका होता है कि वो वह आपसे किसी बात या चीजों को लेकर शिकायत नहीं करेगी और कोई नखरे नहीं दिख दिखाएगी. इसके साथ वह कोई मुसिबत आने पर टूट कर बैठेगी नहीं बल्कि खुद को संभालकर उस मुसीबत को दूर करने की कोशिश करेगी. इसलिए हमारे समाज को अब सजग होने की जरूरत है, हमें हमारी और अपने समाज की सोच बदलना होगी.