Diwali 2022: इस बार दीवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इससे पहले घर और दुकानों की साफ-सफाई होनी शुरू हो गई है. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी को साफ- सफाई से बड़ा हा प्रेम है इसलिए जहां स्वच्छता होती है, वहां लक्ष्मी जी का वास होता है. वहीं, स्वच्छता रखने से आप बिमारियों से भी बचे रहते हो. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हम आपको बताते हैं कि दिवाली से पहले घर में साफ-सफाई करते वक्त अगर आपको बिच्छू नजर आ जाए तो, उसका सकेंत क्या होता है? जानिए: 


पीले रंग का बिच्छू दिखने पर क्या करें? 



कहा जाता है कि दिवाली पर अगर पीले रंग का बिच्छू दिखाई देना अच्छा सकेंत है. इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में आपकी आय बढ़ने वाली और आपको काम में लाभ ही लाभ होने वाला है. जॉब करने वाले लोगों का प्रमोशन हो सकता है. आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी. घर में बिच्छू का निकलना लक्ष्मी जी की कृपा होने का संकेत है.


धन प्राप्ति का प्रतीक है बिच्छू राजा 



मान्याता के अनुसार, कहते है कि अगर घर में बिच्छू दिख जाए, तो वह जल्द धन प्राप्ति का सकेंत है. घर में बिच्छू मिलने पर उसे नुकसान न पहुंचाए और उसे किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें.


इस राशि के शुभ है बिच्छू 



ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है और हर एक राशि का कोई न कोई प्रतीक है. इसी के अनुसार, बिच्छू वृश्चिक राशि का प्रतीक है और वृश्चिक राशु का क्रम कालपुरुष की कुंडली में आठवां है. कहते है वृश्चिक राशि को पीला बिच्छू देखने शुभ है.