Kotputli Chetna Rescue: 9वें दिन भी चेतना का नहीं हो पाया रेस्क्यू, ऑपरेशन में आ रहीं चुनौतियां, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?
Kotputli Chetna Rescue: मासूम चेतना को बचाने के लिए रैटमाइनर्स की टीम ने लगाता रेस्क्यू करने में लगी हुई है. उन्होंने हाथों से 7 फीट की टनल की खुदाई कर चेतना तक पहुंचने का रास्ता बना लिया हैं. अब सिर्फ 1.5 फीट की चट्टान काटनी बाकी रह गया है. वहीं आज 9वें दिन परिवार अपनी बच्ची के लौटने की आस लिए...
Kotputli Chetna Rescue: मासूम चेतना को बचाने के लिए हर कोशिश की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही चेतना को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. बोरवेल में फंसी मासूम चेतना को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. वहीं कई बार ऑपरेशन फेल भी हुआ है. वहीं आज 9वें दिन परिवार अपनी बच्ची के लौटने की आस लिए बैठा है, तो लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं.
चेतना की चल रहीं सांसे
चेतना के बोरवेल में गिरने की घटना 23 दिसंबर को हुई थी, जब वह खेलते हुए करीब 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. इसके बाद से रेस्क्यू टीमें उसे बचाने के प्रयास में जुटी हुई हैं. हालांकि, बारिश और अन्य चुनौतियों के कारण ऑपरेशन में दिक्कतें आईं. मंगलवार शाम से चेतना की कोई गतिविधि नहीं देखी गई है, और अधिकारी उसके कैमरे की इमेज या विजुअल को भी नहीं दिखा रहे हैं.
कई रेस्क्यू ऑपरेशन हुए फेल
चेतना को बाहर निकालने की कई कोशिशें फेल हुई हैं. रेस्क्यू करने वाली टीम ने आज उसे बाहर निकालने का दावा किया था, लेकिन चट्टान के कारण और मिट्टी के धंसकने की आशंका के कारण टीम को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. फिर भी रेस्क्यू टीम ने हार नहीं मानी और चेतना को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास लगातार जारी है.
रैटमाइनर्स की टीम ने किया अद्भुत काम
मासूम चेतना को बचाने के लिए रैटमाइनर्स की टीम ने हैरान कर देने वाला कारनाम किया है. उन्होंने हाथों से 7 फीट की टनल की खुदाई की, जिससे वे चेतना तक जल्द से जल्द पहुंच सकें. अब सिर्फ 1.5 फीट की चट्टान काटनी बाकी है, जिसके बाद वे चेतना तक पहुंचा जा सकेगी.
परिजनों की धीरे-धीरे टूट रही उम्मीद
जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे परिवार वालों की उम्मीद टूटती जा रही है. आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. चेतना की मां ने कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या आपकी बच्ची होती तो इतना ही समय लगता...ऐसे ही लापरवाही बरती जाती. वहीं चेतना को निकालने लगातार कोशिश हो रही हैं.
पांच फिट पर आकर रुकी खुदाई
लगातार 9वें दिन खुदाई जारी है. सूत्रों के मुताबिक पांच फुट तक सुरंग खोद ली गई है, लेकिन फिर ऑपरेशन रुक गया है. खुदाई करने में चट्टान परेशानी का कारण बन रही है. मौके पर एनडीआरएफ के जवान समेत कई टीमें शामिल हैं.