कोटपूतली: बच्चों को बांटे गए निशुल्क स्वेटर, जूते, सात स्कूलों के बच्चे हुए लाभान्वित
कोटपूतली के पूर्व विधायक व स्वतंत्रा सेनानी मुक्तिलाल मोदी की 24वीं पुण्यतिथि पर मुक्तिलाल स्मृति सेवा संसधान की ओर से भालोजी बसई के 7 राजकीय विधालयों के कक्षा 1 से 8वी तक के छात्र छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर जूते व मौजे वितिरित किए गए.
जयपुर: कोटपूतली के पूर्व विधायक व स्वतंत्रा सेनानी मुक्तिलाल मोदी की 24वीं पुण्यतिथि पर मुक्तिलाल स्मृति सेवा संसधान की ओर से भालोजी बसई के 7 राजकीय विधालयों के कक्षा 1 से 8वी तक के छात्र छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर जूते व मौजे वितिरित किए गए. जिसमें कुल 256 छात्र छात्राये लाभान्वित हुए हैं. बच्चो को स्वेटर जूते व मौजे मिलने के बाद बच्चो के चहरे खिल उठे.
संसधान के सयोजक व भामाशाह अशोक बंसल ने बताया मुक्ति लाल मोदी कोटपूतली के दो बार विधायक रहे थे. वहीं, स्वंत्रता सैनानी थे जिनके रहते कोटपूतली के विकास में चार चांद लगे थे. शिक्षा से लेकर चिकित्सा पानी बिजली जैसी सुविधाये मुक्ति लाल मोदी के समय मे कोटपूतली को मिली थी मुक्ति लाल मोदी कोटपूतली के लिए विकास पुरुष साबित हुए थे.
राजकीय एलबीएस महाविद्यालय राजकीय बीडीएम अस्पताल हाइवे जैसी सौगाते उन्ही के समय मे मिली थी. जिसको लेकर आज तक मुक्ति लाल मोदी भुलाया नही गया. स्वतंत्रा सेनानी स्व. मुक्ति लाल मोदी ने शादी नही की थी उनके जाने के बाद कोटपूतली एक तरह से अनाथ सा हो गया था. उन्ही की याद में मुक्तिलाल मोदी स्मृति सेवा संसधान का आगाज किया गया. जिस पर आज भामाशाह के रूप शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ गरीब लोगों को सहारा देने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्ही की पुण्यतिथि पर राजकीय विधालयों के बालक बालिकाओं को स्वेटर जूते मौजे निःशुल्क वितिरित किये गये है. वहीं, ACBO भगीरथ मीणा ने बताया राज्य सरकार के द्वारा योजना चलाई जा रही है. स्कूलों के लिये समय समय पर भामासाओं को प्रेरित करे और उनसे सहयोग लें. इस मौके पर बसई राजकीय विद्यालय संस्था प्रधान मुकेश गुप्ता ने आये हुये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही युवा रेयूलेशन के मनोज चौधरी व पूर्व प्रधानध्यापक शंकर लाल यादव सहित सभी स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा.
Reporter- Amit Yadav