Jaipur News: यासीन खान हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 दिन में 2 आरोपी गिरफ्तार
Rajasthan news: यासीन खान की हत्या के आरोप में 25 वर्षीय बदमाश दीपक मीणा को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस रिमांड पर चल रहे अकरम दिन पुत्र सुमेद निवासी बेलाका की निशानदेही पर वारदात में उपयोग ली गई स्कॉर्पियो और लोहे के पाइप की रॉड बरामद की गई है.
Rajasthan news: भाजपा नेता यासीन खान हत्याकांड में शामिल महाराजा गैंग का बदमाश दीपक मीणा को अलवर पुलिस द्वारा रामगढ़ से गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी और लोहे की रोड भी बरामद हुई. यासीन हत्याकांड में अब तक दो आरोपी पकड़ में आए हैं. अन्य आरोपियों के पीछे पुलिस टीम लगी हुई है.
गाड़ी रोककर बदमाशों ने किया था हमला
पुलिस अधीक्षक अलवर व कार्यवाहक हाल एसपी कोटपूतली बहरोड आनंद शर्मा ने बताया कि 11 जुलाई को भाजपा नेता यासीन खान की अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर गाड़ी रोककर बदमाशों ने हमला कर दिया था और 12 जुलाई को सुबह इलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई थी. वहीं 15 जुलाई को हत्याकांड में शामिल अकरम दिन को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन
एसपी आनंद शर्मा ने बताया वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम सिंह और बानसूर उपाधीक्षक सत्य प्रकाश के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है. वहीं, अलवर डीएसटी टीम के सहयोग से हत्या की वारदात में शामिल दीपक मीणा पुत्र धर्मराज मीणा निवासी किला मोहल्ला रामगढ़ को गिरफ्तार किया है. महाराज सिंह गैंग के सदस्य और उसके भाई अशोक को भी हिरासत में लिया है. वारदात में उपयोग में ली गई थार गाड़ी उसी के नाम रजिस्टर्ड है. घटना से पूर्व महाराज सिंह और साजिद उससे गाड़ी मांग कर ले गए थे.
अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग
वहीं, शुक्रवार को भाजपा नेता यासीन खान के परिजन जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता और एसपी आनंद शर्मा से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि सुपारी किलर व साइबर ठग साजिद खान निवासी गोठड़ा आदतन अपराधी है जो कि महाराज सिंह जाट गैंग का साथी बदमाश है. साजिद खान ने अतिक्रमण कर चारागाह जमीन पर मकान बना दिया. वहीं, महाराज सिंह जाट ने ठगी व अवैध वसूली से कृषि जमीन पर मकान बना लिया. हमारी मांग है इन सब पर बुलडोजर चलाया जाए.
8 दिन में 2 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि घटना के आठ दिन गुजर जाने के बाद महज दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. शेष अभी तक फरार चल रहे हैं. जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने दोनों ही आरोपियों के अवैध मकान पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- 'PM मोदी का सपना विरासत भी और विकास भी', वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन पर बोले शेखावत