Kotputli : पावटा प्रागपुरा नगरपालिका मे देर शाम एसीबी टीम पहुंची जहाँ अधिशासी अधिकारी व वरिष्ठ सहायक कार्यालय को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया गया. ब्यूरो टीम के नोटिस के अनुसार पावटा प्रागपुरा नगरपालिका मे टीम के पहुंचने पर अधिशासी अधिकारी मनीषा यादव व वरिष्ठ सहायक रिंकू यादव सहित अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद नही मिले. न.पा के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्य से संबंधित रिकॉर्ड की अलमारियो पर ताले मिले. जिस पर संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने पर अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल बंद मिले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एसीबी की आकस्मिक रेड के संबंध में अधिशासी अधिकारी मनीषा यादव व वरिष्ठ सहायक रिंकू यादव सहित अन्य संबंधित कर्मचारियों के उपस्थित होने तक संबंधित कार्यालय कक्षों व आलमारियो को सील कर नोटिस लगाया गया. नोटिस में बताया गया कि अधिशासी अधिकारी मनीषा यादव व वरिष्ठ सहायक रिंकू यादव सहित अन्य संबंधित कर्मचारियों ACB के सामने उपस्थित होने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.


नोटिस चस्पा कर कर्मचारी किए तैनात


वही, ACB टीम ने नगर पालिका पावटा प्रागपुरा में अधिकारियों के कमरों और अलमारी पर नोटिस चस्पा कर दो कर्मचारी संजय कुमार और देशराज को आवश्यक दिशा निर्देश देकर तैनात कर दिया गया. ACB द्वारा नपा के रिकॉर्ड को सुरक्षित करने के लिए नोटिस चस्पा कर आगे कार्रवाई की जायेगी. प्रकरण विराटनगर नगरपालिका से जुडा हुआ बताया जा रहा है साथ है नगरपालिका पावटा प्रागपुरा मे भी गफलत की शिकायते बराबर मिल रहीं थी. अधिशाषी अधिकारी मनीषा यादव दोनों जगहों का प्रभार देख रहीं थी.


Reporter- Amit Yadav