Kotputli news: राजस्थान के कोटपुतली जिला के  विराटनगर के गणेश मंदिर स्थित कुंड में लगातार हो रहे जानलेवा हादसा के बाद आखिरकार प्रशासन जागा है. पिछले 20 दिनों में बालिका समेत 3 जनों की मौत होने के बाद विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर के निर्देश पर प्रशासन ने कुंड पर कंटीले तारों का जाल लगवाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


साथ ही कार्य पूर्ण होने तक कुंड को पूर्णतया बंद करवा दिया गया है. बता दे कि गणेश मंदिर स्थित कुंड में करीब 20 दिन पूर्व 8 वर्षीय बालिका की कुंड में डूबने से मौत हो गई थी. इसके बाद 2 दिन पहले ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने आए 2 युवकों की भी कुंड में डूबने से मौत हो गई थी. 


हादसे के बाद विराटनगर विधायक गुर्जर ने SDM मूलचंद लूनिया के साथ घटनास्थल का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे. इस पर कुंड पर कंटीले तारों के जाल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. विधायक ने SDM को एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने और एहतियात के तौर पर कुंड को फिलहाल बंद करने के निर्देश दिए है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी न हो.


यह भी पढ़े- आरएएस एग्जाम के तीसरे चरण का इंटरव्यू कल से होगा शुरू, ये सब लाना न भूलें.