Kotputli theft News: राजस्थान के कोटपूतली जिले के नारायणपुर में एक ज्वेलर्स के घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है. ज्वेलर्स दीपावली मनाने के लिए अपने परिवार के साथ जयपुर गया हुआ था और पीछे से चोरों ने घर से लाखों के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Dungarpur News: डूंगरपुर में डेंगू का कहर! जिला अस्पताल में 3 साल की बच्ची ने...



ज्वेलर्स राकेश कुमार सोनी ने बताया कि धनतेरस के दिन वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर अपने माता-पिता के पास दीपावली मनाने गए थे. राकेश सोनी नारायणपुर के सीएचसी में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं और पार्ट-टाइम में अपने घर में ज्वेलर्स का काम भी करते हैं. उन्होंने बताया कि जब वो अपने घर पहुंचे, तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला खोला, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. 



उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद वह दूसरे मकान की छत से घर के अंदर गए. जहां सीढ़ियों का दरवाजा खुला हुआ था. घर के अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि सभी कमरे का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी टूटी हुई थी. जांच करने पर पता चला कि सोने-चांदी के सभी आभूषण गायब थे. 



राकेश सोनी ने बताया कि करीब 8-10 किलो चांदी और लगभग एक लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई. उन्होंने बताया कि ज्वेलरी का काम करने के साथ-साथ वह चांदी की सप्लाई का भी काम करते हैं. चोर उनके घर से लगभग 10-12 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसपर नारायणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करना शुरू कर दिया है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है.