Kotputli News: राजस्थान के कोटपूतली में दिल्ली जयपुर हाईवे पर पारले बिस्कुट कंपनी के सामने फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय ट्रॉला को अन्य वाहन ने साइड दबा दी. जिससे ट्रोला चालक ने ट्रॉली का संतुलन बनाते हुए अपनी साइड पर ली, लेकिन ढलान पर स्पीड तेज होने के कारण आगे चल रही सवारियों से भरी बस चपेट में आ गई और उसके आगे चल रही मुंडनवाड़ा गौशाला की कैंपर गाड़ी भी चपेट में आ गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Ajmer: कार्तिक पंचतीर्थ महास्नान और आध्यात्मिक यात्रा के साथ पुष्कर मेले का आगाज



गनीमती रही कि बस में बैठी किसी भी सवारी एवं ट्रोला चालक व कैंपर गाड़ी चालक को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ. ट्रोले चालक संजीव कुमार ने बताया कि वह जयपुर साइड से दिल्ली की तरफ जा रहा था. फ्लाई ओवर से नीचे उतरते समय ट्रोला को दूसरे वाहन कंटेनर चालक ने ओवरटेक कर दिया. ट्रोले का संतुलन बनाने के लिए अपनी साइड में किया गया.



संयोग से सवारी बस को मैने हाईवे की लाइन से सर्विस लाइन पर बस को घूमना था. इस कारण से ट्रोला बस से भिड़ गया और बस के आगे मुंडनवाड़ा गौशाला की कैंपर गाड़ी भी चपेट में आ गई. हालांकि तीनों वाहनों में किसी को कोई चोट नहीं आई. बस की सवारी को नीचे उतारकर दूसरी बस से रवाना कर दिया गया.



घटना अल सुबह करीब 5 बजे के लगभग बताई जा रही है. घटनास्थल पर नीमराना पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई, जबकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की सर्विस टीम को भी सुबह लेट सूचना मिली, तो मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों के साइड में बैरिकेट्स लगाकर हाईवे को सुचारू रूप से चालू किया गया है.