Kotputli: राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वाधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर का सभापति पुष्पा सैनी ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिविर का निरीक्षण करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से सामाजिकता एकता एवं देशप्रेम की भावना का विकास होता है. हमें आगे बढ़कर समाज में विभिन्न पदों पर रहकर समाज सेवा करने का मौका मिलता है, इसलिए हमें इन गतिविधियों में भाग लेना चाहिए. 


सामाजिकता एवं नैतिकता का भी विकास हो रहा 
प्रशिक्षण शिविर से जुड़कर सम्भागियों में समय के सदुपयोग के साथ-साथ सामाजिकता एवं नैतिकता का भी विकास हो रहा है. प्रधान एड. मनोज चौधरी ने बताया कि स्थानीय संघ द्वारा कोविड महामारी के समय में आमजन को जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ और मास्क वितरण आदि कार्य किए गए थे. उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर से बालक-बालिकाएं अलग- अलग क्षेत्र में दक्षता हासिल करते हुए निश्चित ही जीवन पथ पर उन्नति की ओर बढ़ रहे हैं. 


11 अभिरूचियों में 180 संभागी भाग ले रहे 
प्रधानाचार्य मनोरमा यादव ने कहा कि प्रतिदिन बालकों की संस्कार कक्षा में विभिन्न विषयों के विद्वानों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है. सचिव हंसराज यादव ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में 11 अभिरूचियों में 180 संभागी भाग ले रहे हैं. शिविर में 13 दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं, अब तक 6 अतिथियों द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया है. 


इससे पहले सहायक कमिश्नर गाइड और प्रधानाचार्य मनोरमा यादव, सचिव हंसराज यादव, सहायक सचिव पप्पूराम यादव, सीताराम गुप्ता आदि ने अतिथियों का स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया. ड्रीमलेण्ड एडवेंचर प्रभारी अजय यादव एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार की एडवेंचर गतिविधियॉ करवाई गई. 


ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीतरमल सैनी, एसीबीईओ दयाराम चौरडिय़ा, प्रधानाचार्य महेश कुमार यादव, कमलेश कुमार, सीताराम गुप्ता, विजेन्द्र सैनी, अतुल कुमार आर्य, संदीप जांगिड़, लगन कुमावत, विरेंद्र सिंह, कृष्ण यादव, हरप्रसाद, रोशन लाल, वीरेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें- राजस्थान के मनरेगा में 100 दिन के रोजगार पर संकट, हड़ताल पर हैं संविदाकर्मी


Reporter- Amit Yadav


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें