कोटपूतली: बानसूर रोड पर अधूरे पड़े नाले की समस्या को लेकर वार्डवासियों का धरना जारी
वार्डवासियों का कहना है कि जब तक नाले का पुर्ननिर्माण शुरू नहीं हो जाता, तब तक विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. विगत दिनों बानसूर रोड़ पर बनाया जा रहा उक्त नाला बरसात के मौसम में ढह गया था, जिसके बाद से सड़क और वार्डवासियों के घरों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है.
Kotputli: कस्बे के बानसूर रोड पर निर्माणाधीन अवस्था में पड़े अधूरे नाले की समस्या और इस बाबत नगर परिषद् द्वारा बरती जा रही लापरवाही के विरोध में वार्ड नं. 24 और 30 के वार्डवासियों द्वारा शुरू किया गया. अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार चौथे दिन भी बदस्तूर जारी है.
वार्डवासियों का कहना है कि जब तक नाले का पुर्ननिर्माण शुरू नहीं हो जाता, तब तक विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. विगत दिनों बानसूर रोड़ पर बनाया जा रहा उक्त नाला बरसात के मौसम में ढह गया था, जिसके बाद से सड़क और वार्डवासियों के घरों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है.
यह भी पढे़ं- एक्सीडेंट में घायल पति-पत्नी को देखकर मंत्री मुरारी लाल मीणा ने रोकी गाड़ी, तुरंत पहुंचाया अस्पताल
आम रास्ते पर पानी के भरे रहने से लोगों को आवागमन में भारी समस्या उत्पन्न हो रही है. साथ ही बीमारियां फैलने का भी खतरा है. धरने पर पंचे भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हमेशा जनता के हित की मांग उठाते है. जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरने को उग्र रूप दिया.
वहीं, भाजपा नेता मुकेश गोयल ने कहा नगरपरिषद अपनी मनमर्जी कर रहा है. शहर के हालात खराब है लेकिन कोई भी परिषद में सुनने को तैयार नही है. धरणार्थियों की मांग को जायज बताते हुए जल्द से जल्द नाला निर्माण शुरू करवाये जाने की बात कही.
इस दौरान धरना संयोजक पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला और युवा नेता जयसिंह पायला ने कहा कि परिषद् द्वारा नाले का निर्माण शुरू करवाने पर ही धरना समाप्त किया जाएगा.
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान भाजपा जिला मंत्री सुभाष दवाईवाला, फूलचंद ऑपरेटर, मुरलीराम गुर्जर, बलबीर मास्टर, मातादीन मीणा, पूर्व पार्षद हरदान पायला, गिरिराज मीणा, पूरण भगतजी, ख्यालीराम गुर्जर, रमेश कुमावत, होलदार पायला, दयाराम कुमावत, पार्षद लालचंद सैनी, प्रफुल्ल पायला समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी धरणार्थी मौजूद थे.
नगर परिषद् एक्सईएन ने किया अवलोकन
वहीं दूसरी ओर नगर परिषद् एक्सईएन दीपक मीणा भी देर शाम मौके पर पहुंचे. मीणा ने पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला और वार्डवासियों के साथ अधूरे पड़े नाले का अवलोकन किया. उन्होंने धरना स्थल पर पहुँचकर एक दो दिन में ही नाला निर्माण शुरू करवाये जाने का आश्वासन दिया. धरना संयोजक मुखिया पायला ने बताया कि नाला निर्माण शुरू होते ही धरने को समाप्त किया जायेगा. इससे पहले धरने को समाप्त नहीं किया जाएगा.
Reporter - Amit Yadav