Lakshmi Narayan Yoga : लक्ष्मी नारायण योग बना, इन राशियों की जाग जाएगी सोई किस्मत
Lakshmi Narayan Yoga : बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग बन चुका है, जो इन 4 राशियों के लिए वरदान से कम नहीं होगा. बुध देव कन्या और मिथुन राशि के स्वामी ग्रह हैं तो शुक्र वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं. इस महीने इन दोनों ग्रहों की वृषभ राशि में ही युति हो गयी है .
Lakshmi Narayan Yoga : बुध पहले से ही वृषभ राशि में विराजमान थे और अब शुक्र ग्रह इसी राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ज्योतिष में बुध को बुद्धि, तर्क, संवाद, संचार और चतुरता का कारक माना जाता है. वहीं शुक्र को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, शौहरत, भोग-विलास, कला, सौन्दर्य और रोमांस का कारक माना जाता है. बुध देव कन्या और मिथुन राशि के स्वामी ग्रह हैं तो शुक्र वृषभ और तुला राशि के स्वामी माने जाते हैं.
18 जून को यानि की कल इन दोनों ग्रहों की वृषभ राशि में युति हुई. इस युति से 'लक्ष्मी नारायण योग' बना है जिससे चार राशियों के जातकों की सोई किस्मत जान जाएगी.
मेष
बुध और शुक्र की युति का लाभ इस राशि वालों को खूब मिलेगा.
आर्थिक स्थिति सुधार आएगा.
कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे.
विदेश यात्रा से अच्छा धन लाभ होगा.
पैसों की इस दौरान कमी नहीं होगी.
निवेश के लिहाज से भी समय शुभ हैं.
वृषभ
इस राशि में ही बुध और शुक्र की युति होने जा रही है.
इस युति से आपकी किस्मत चमकने के आसार हैं.
आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी.
एक से अधिक माध्यमों से धन प्राप्त होने के आसार हैं.
बिजनेस वालों को भी अच्छा मुनाफा होने की संभावना है.
वृश्चिक
बिजनेस वालों के लिए ये युति शुभ है.
जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.
नई नौकरी मिलने के आसार हैं.
मेहनत से किसी भी काम में सफलता मिलेगी.
अचानक से कहीं से धन प्राप्त होगा.
मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान होंगी.
धनु
इस राशि वालों को इस युति के प्रभाव से अच्छा धन प्राप्त होने की संभावना हैं.
विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है.
आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी.
अटके हुए काम इस अवधि में पूरे होंगे.
(disclaimer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)