कुंडली में कमजोर हो गुरु तो सपने में दिखते हैं सांप, मान सम्मान की हानि का रहता है डर
Lal Kitab Guru Grah Upay : वृहस्पति ग्रह को देवताओं का गुरु कहा जाता है. कुंडली(kundli) में गुरु अगर खराब हो तो घर-परिवार और नौकरी में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लाल किताब में वृहस्पति को मजबूत करने के आसान उपाय बताये गये हैं.
Lal Kitab Upay For Guru : ज्योतिष में हर ग्रह का एक विशेष महत्व है. बृहस्पति ग्रह को देवताओं का गुरु माना गया है. कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति खराब हो तो व्यक्ति को नौकरी और विवाह में परेशानी होती है.
बृहस्पति ग्रह मान, प्रतिष्ठा और उत्पत्ति का कारक माना गया है ऐसे में अशुभ स्थिति में होने पर इसके सारे गुण समाप्त हो जाते हैं. पीड़ित गुरु की वजह से जातकों को जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
बिगड़े काम बना देगी काली सरसों, तिजोरी से कहीं नहीं जाएगा पैसा
गुरु से पीड़ित जातक की तरक्की रुक सी जाती है. उसे कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है. शिक्षा के क्षेत्र में भी कई तरह की दिक्कतों का सामना पीड़ित जातक को करना पड़ता है. ऐसे जातक शारीरिक कष्ट भी झेलते है. पेट से जुड़ी कई बीमारियां ऐसे जातक को परेशान करती हैं.
घूंघट छोड़ बिकिनी में स्टेज पर आयी बहन, भाई ने कहा मार डालूंगा
लाल किताब के अनुसार जब कुंडली में बृहस्पति पीड़ित हो तो जातक को आंखों में परेशानी होती है और सपने में भी सांप दिखाई देता है. ऐसे में जातक के मान-सम्मान में हानि होने लगती है.
लाल किताब में गुरु के अशुभ प्रभाव को दूर करने के उपाय बताये गये हैं. जिनको अपनाने से जातक को राहत मिल सकती है.
जन्म कुंडली में बृहस्पति की स्थिति कमजोर हो तो पीले रंग के धागे में हल्दी की गांठ बांधकर दायीं भुजा पर बांधनी चाहिए.
27 गुरुवार तक जातक को केसर का तिलक लगाना चाहिए.
पीले रंग के कपड़े या कागज में केसर की पुड़िया बनाकर हमेशा अपने पास रखें.
गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनें.
घर में पीले सूरजमुखी का पौधा भी शुभ फल देता है.
(डिस्क्लेमर- दी गयी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)
Camel Good Luck: राजस्थान का ऊंट लाएगा मां लक्ष्मी को साथ, ऑफिस की परेशानी भी छूमंतर