Jaipur News: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लंबित प्रकरणों को लेकर पंत कृषि भवन में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने बताया योजना के अंतर्गत राज्य में अनावृष्टि और अतिवृष्टि के कारण फसलों से हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार द्वारा 4 वर्षों में लगभग एक करोड़ 72 लाख फसल बीमा पॉलिसी धारक पात्र किसानों को 18 हजार 470 करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम वितरित किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कटारिया ने बताया कि गत 4 वर्षों में हनुमानगढ़ जिले में 14.14 लाख फसल बीमा पॉलिसी धारक पात्र किसानों को योजना प्रावधानों के अंतर्गत 2964.17 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम वितरित किया गया है, जो कि राज्य का लगभग 16 प्रतिशत क्लेम है. साथ ही उन्होंने खरीफ 2021 एवं रबी 2020-21 के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निदान के लिए फसल बीमा कंपनी अधिकारियों को निर्देशित किया .


ये भी पढ़ें- Union budget 2023: यूनियन बजट पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का बड़ा बयान, बोलें- बेरोजगारी की आग में घी डालने वाला है ये बजट


बैठक में विधानसभा सदस्य बलवान पूनिया, प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी दिनेश कुमार, कृषि आयुक्त कानाराम, संयुक्त निदेशक कृषि हनुमानगढ़ दानाराम गोदारा, भादरा एवं नोहर तहसीलदार, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि और विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे.