Jaipur: राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) का भूमाफिया लाभ उठाते नजर आ रहे हैं. हरमाड़ा के भगवान नगर 11 में भूमाफियाओं ने रास्ते की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण शुरू कर दिया. तभी कॉलोनी के लोगों ने इस पूरे मामले की पुलिस को शिकायत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने 4 दिन का किया अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल


मामले की सूचना मिलने पर हरमाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आने पर अतिक्रमण को ध्वस्त कर रास्ता खुलवाया गया. जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर अतिक्रमण किया गया है, उस जगह का एक समिति द्वारा पट्टा भी जारी किया गया. जारी किया गया पट्टा भी फर्जी होने की बात सामने आई है. हालांकि यह जांच का विषय है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, वहीं भगवान नगर इलाके में करीब 3 बीघा JDA की भूमि पर लोगों ने कच्चा पक्का अतिक्रमण कर लिया है.


इस पूरे मामले को लेकर जेडीए के अधिकारियों को शिकायत की गई है. जेडीए के मुख्य प्रवर्तन अधिकारी रघुवीर सैनी में प्रवर्तन निरीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.