Lawrence Bishnoi: कनाडा से ऑर्डर, भारत में खूनी खेल, `लॉरेंस के बाद अनमोल ने संभाली `L` गैंग की कमान...
अनमोल बिश्नोई ने लॉरेंस गैंग की कमान अपने हाथ में ले ली है. मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच में यह बात सामने आई है. अनमोल, लॉरेंस का छोटा भाई है, और जांच में पता चला है कि वही टार्गेट आइडेंटिफाई कर धमकी भरे कॉल कर रहा है.
Rajasthan News: अनमोल बिश्नोई ने लॉरेंस गैंग की कमान अपने हाथ में ले ली है. मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच में यह बात सामने आई है. अनमोल, लॉरेंस का छोटा भाई है, और जांच में पता चला है कि वही टार्गेट आइडेंटिफाई कर धमकी भरे कॉल कर रहा है. वह लॉरेंस गैंग में नए गुर्गों की भर्ती से लेकर बड़ी वारदातों की प्लानिंग तक खुद देख रहा है और शूटर्स के साथ मोबाइल ऐप के जरिए संपर्क में रहता है.
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
मुंबई पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है! बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तीनों शूटर - गुरमैल सिंह, धर्मेंद्र कश्यप और शिवकुमार - अनमोल बिश्नोई के साथ स्नैपचैट पर लगातार संपर्क में थे. पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके मोबाइल से यह खुलासा हुआ है. पहले भी सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में आरोपियों ने अनमोल के साथ स्नैपचैट पर बातचीत की बात स्वीकार की थी. अनमोल ही उन्हें ऑर्डर दे रहा था, जिसके कारण NIA ने अनमोल पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
अनमोल बिश्नोई पर पहला मुकदमा
अनमोल बिश्नोई, जिन्हें भाणु के नाम से जाना जाता है, पर पहला मामला 2012 में पंजाब के अबोहर में दर्ज हुआ था. इसमें हमले, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल थीं. 2015 तक, अनमोल पर पंजाब में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हो गए थे. जोधपुर जेल में रहते हुए, अनमोल ने फिरौती के लिए धमकाना और गुर्गों के जरिए वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया था, पूरी तरह से एक्टिव होकर अपने अपराधिक गतिविधियों को जारी रखा.
NIA ने किए चौंकाने वाले खुलासे
एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की प्लानिंग में लॉरेंस बिश्नोई के परिवार के सदस्य भी शामिल थे. लॉरेंस ने अपने भाई अनमोल और भांजे सचिन थापन को फर्जी पासपोर्ट से देश से बाहर भगा दिया था. अनमोल दुबई से केन्या होते हुए अमेरिका पहुंच गया, जबकि सचिन थापन को अजरबेजान में पकड़ लिया गया. मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को हुई थी.
सितंबर 2022 में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया था कि अनमोल बिश्नोई, जो मूसेवाला के मर्डर से पहले फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था, को केन्या में डिटेन किया गया था. लेकिन इसके छह महीने बाद, अनमोल को अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शादी समारोह में पंजाबी सिंगर शैरी मान और करण औजला के साथ डांस करते हुए देखा गया. इसके बाद, अरिंदम बागची ने कहा कि उन्होंने भी अनमोल के नए वीडियो देखे हैं और सितंबर 2022 में उनका स्टेटमेंट उस समय की स्थितियों को लेकर था, लेकिन बाद में क्या हुआ, इसकी जांच की जाएगी. फिलहाल, यह बताया जा रहा है कि अनमोल कनाडा में है और उस पर भारत के अलग-अलग राज्यों में आतंकी धाराओं सहित 18 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं.
सलमान खान के घर फायरिंग पर खुलासा
मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में आरोपियों के मोबाइल से मिली ऑडियो रिकॉर्डिंग की फोरेंसिक जांच कराई. जांच में पता चला कि ऑडियो सैंपल अनमोल बिश्नोई के मैच हुए थे, जिससे यह साबित हुआ कि उन्होंने ही हमलावरों को निर्देश दिए थे. इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और उन पर मकोका की धाराएं लगाई गईं. बाद में एक आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी.
पाकिस्तान से AK-47 मंगवाने की प्लानिंग
मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि लॉरेंस गैंग ने सलमान खान पर हमला करने के लिए पाकिस्तान से AK-47 समेत कई हथियार मंगवाने की प्लानिंग की थी. इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ न्हाई, वसीम खान उर्फ वसीम चिकना और जीशान खान उर्फ जावेद खान के तौर पर हुई. ये सभी पनवेल में सलमान की कार पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहे थे.
सलमान खान की रेकी
लॉरेंस गैंग ने सलमान के फार्म हाउस और कई शूटिंग स्पॉट्स समेत गोरेगांव फिल्म सिटी की भी रेकी की थी. पड़ताल में पता चला कि लॉरेंस गैंग के करीब 60 से 70 गुर्गे सलमान खान पर नजर रखे हुए हैं. पुलिस को गिरफ्तार हुए आरोपियों के मोबाइल से कई वीडियो बरामद हुए थे, जिसमें सलमान को मारने की प्लानिंग की जा रही थी. यह प्लानिंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सोशल मीडिया ग्रुप में की जा रही थी.
नाबालिगों से सलमान पर हमला करवाने की प्लानिंग
आरोपी नाबालिगों के जरिए सलमान पर अटैक करने का प्लान बना रहे थे. अटैक के बाद इनका प्लान बोट के जरिए कन्याकुमारी से श्रीलंका भाग जाने का था. इस केस में भी मास्टरमाइंड के तौर पर अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!