जयपुर: किसी जमाने में रामगढ़ बांध से जयपुर की चारदीवारी में पानी सप्लाई हुआ करता था, जिसमें सबसे अहम किरदार रहता था लक्ष्मणडूंगरी पंपहाउस का, लेकिन एक बार फिर से लक्ष्मणडूंगरी पंपहाउस को मुख्यधारा में लाने की कवायद पूरी हो चुकी है.अब इस प्रोजेक्ट से चारदीवारी की करीब 2 लाख आबादी लाभान्वित होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2007 तक रामगढ़ से चारदीवारी में पानी आया


जयपुर में चारदीवारी की घनी आबादी को 2007 तक रामगढ बांध से लक्ष्यमडूंगरी पंपहाउस के जरिए पानी की सप्लाई की जाती है,लेकिन अब जलदाय विभाग इस पंपहाउस को बीलसपुर परियोजना से जोडकर नया जीवन देने जा रहा है.जलदाय मंत्री महेश जोशी शहरी जलप्रदाय योजना लक्ष्मण डूंगरी और आसपास के कम दबाव वाले क्षेत्रों का पुनर्गठन भूमि पूजन कर दिया है.अब बताया जा रहा है मार्च तक चारदीवारी के तीन विधानसभा क्षेत्रों की 2 लाभ आबादी इस योजना से लाभान्वित होगी.जलदाय मंत्री महेश जोशी का कहना है कि पुर्नगठन से पुराने लक्ष्मण डूंगरी पंपहाउस का सही उपयोग हो पाएगा,जिससे किशनपोल,आदर्श नगर और हवाहमल क्षेत्र के लोगों को पूरे प्रेशर के साथ पानी मिल पाएगा.


ये इलाके होंगे लाभान्वित


20 करोड के प्रोजेक्ट से दिल्ली रोड की गंगापोल,वन विहार,ईदगाह,लक्ष्मीनारायणपुरी,बासबदनपुरा मुख्य रूप से लाभान्वित हो पाएगी.इन कॉलोनियों में पानी का लो प्रेशर रहता है.लेकिन इस लक्ष्मणडूंगरी पंपहाउस के पुर्ननिर्माण के बाद लो प्रेशन की समस्या दूर हो पाएगी.वही चारदीवारी क्षेत्र मे ना केवल बीसलपुर जलापूर्ति के दबाव मे वृद्धि होगी, साथ ही रात्रीकालीन जलापूर्ति से हो रही असुविधा का निवारण किया जाकर दिन मे जलापूर्ति संभव हो सकेगी.वहीं बन्धगेट पम्प हाउस का सुदृढिकरण का कार्य और 36 किलोमीटर पेयजल पाईप लाईन बिछाई जाएगी.



फिर से लक्ष्यमणडूंगरी जीवनदायिनी-
लक्ष्मणडूंगरी परियोजना से इस पंपहाउस को तो नया जीवनदान मिलेगा ही,इसके साथ ही चारदीवारी को भी भरपूर पानी मिल पाएगा.क्योकि लक्ष्मणडूंगरी पुराने जमाने में भी चारदीवारी के लिए जीवनदायिनी था,एक बार फिर से लक्ष्मणडूंगरी पंपहाउस इस परकोटे के लिए जीवनदायी बन गई है.