जयपुर की जमीन पर दिखेगा पूर्व क्रिकेटरों का जलवा, आज खेला जाएगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल
5 अक्टूबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर लीजेंड्स क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला जाएगा. इंडिया कैपिटल्स के गौतम गंभीर जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ ही ड्वेन स्मिथ, रॉस टेलर, हैमिल्टन मसाकाद्जा, एश्ले नर्स, मिचेल जॉनसन, राजस्थान के पंकज सिंह, प्रवीण तांबे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
Jaipur: बुधवार 5 अक्टूबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. SMS स्टेडियम पर लीजेंड्स क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में अपने समय के महानतम बल्लेबाज और गेंदबाज एक बार फिर मैदान पर अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे.
एसएमएस में होने वाले इस फाइनल मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग आमने सामने होंगे. इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर करते हुए नजर आएंगे तो वहीं भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान करते हुए नजर आएंगे. इस मैच के आयोजन को लेकर स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
यह भी पढे़ं- जयपुर: RCA में घमासान जारी, RS नान्दू के आरोपों पर आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा का पलटवार
5 अक्टूबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर लीजेंड्स क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला जाएगा. इंडिया कैपिटल्स के गौतम गंभीर जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ ही ड्वेन स्मिथ, रॉस टेलर, हैमिल्टन मसाकाद्जा, एश्ले नर्स, मिचेल जॉनसन, राजस्थान के पंकज सिंह, प्रवीण तांबे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा भीलवाड़ा किंग्स की ओर से शेन वाटसन, यूसुफ पठान, इरफान पठान, श्रीसंत, मोंटी पनेसर, नमन ओझा जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे.
मैच से पहले मीडिया से वार्ता के दौरान इंडिया कैपिटल के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि "पूर्व क्रिकेटरों के लिए एक बहुत शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है, जिससे हम एक बार फिर से मैदान पर सभी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला है. फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है क्योंकि भीलवाड़ा किंग्स को लीग मुकाबले में 2 बार हराया है लेकिन भीलवाड़ा की टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं. फाइनल में भीलवाड़ा किंग्स को किसी भी रूप में कम रूप से नहीं देखा जा सकता है."
क्या बोले भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान
भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने बताया कि "यह एक बहुत ही शानदार प्रतियोगिता रही है. इंडिया कैपिटल्स ने लीग मुकाबलों में हमें 2 बार हराया है लेकिन फाइनल मुकाबला कुछ अलग रहेगा. SMS स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर मानी जाती है हालांकि लीग मुकाबलों में सभी मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं. ऐसे में जयपुर में होने वाला मैच भी हाई स्कोरिंग रहने की पूरी संभावना है."
यह भी पढे़ं- Video: डरे बुजुर्ग ने फ्राई पैन को ही मगरमच्छ के मुंह पर दे मारा, नहीं रुकेगी आपकी हंसी
यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: अपनाएं इन 3 पक्षियों के आसान गुण, कभी नहीं रुकेगी तरक्की, हर कोई करेगा सम्मान
यह भी पढे़ं- उर्फी जावेद के बेडरूम में साथ सोते दिखा उनका सबसे 'खास', लोग बोले- वाह बेटे! मौज कर दी