Rajasthan live News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पदभार किया ग्रहण, मोती डूंगरी में करेंगे विशेष पूजा-अर्चना

अमन सिंह Aug 03, 2024, 17:04 PM IST

Rajasthan live News, 3 August 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन अहम है. बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज पदभार ग्रहण करेंगे. प्रदेश में मानसून सक्रिय है. कल से मानसून और अधिक एक्टिव होगा. आसमान में फिलहाल बादल छाए हुए हैं. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News, 3 August 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास है. बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज पदभार ग्रहण करेंगे. प्रदेश में मानसून सक्रिय है. कल से मानसून और अधिक एक्टिव होगा. आसमान में फिलहाल बादल छाए हुए हैं. कोटा, झालावाड़, बारां जिले के लिए चेतावनी दी गई है. इन सभी जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Live News: लोकसभा स्पीकर ओमबिरला का कोटा दौरा किया. भामाशाह कृषि उपजमंडी में बिरला का जोरदार अभिनंदन किया. बग्गी में सवार होकर स्वागत द्वारों से गुजरा स्पीकर का काफिला. विधायक कल्पना देवी और संदीप शर्मा भी बिरला के साथ बग्गी में रहे. बिरला ने मंडी परिसर का दौरा करके मंडी विकास की संभावनाओं को तलाशा. 
     

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पदभार ग्रहण किया. प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ देव दर्शन पर निकलेंगें, शाम 5 बजे मोती डूंगरी पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना 
    करेंगें. मोती डूंगरी से करीब 5:30 बजे रवाना होकर गोविंद देव जी मंदिर पहुंचेंगें. गोविंद देव जी से राजा पार्क गुरूद्वारे, फिर वहां से जवाहर नगर स्थित जैन मंदिर जाएगें. देव दर्शन के दौरान पार्टी के कई नेता मौजूद रहेंगें. 

     

  • जयपुर भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कार्यकताओं का प्रेम देखकर अभिभूत हूं, गला भर आया मैं ज्यादा नहीं बोल पाऊंगा, गलती हो तो भूल चूक माफ यहां पर भैरू सिंह शेखावत पार्टी को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बीजेपी के सभी वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्षों में पार्टी को मजबूत करने का काम किया बोलने की स्थिति में नहीं हूं लेकिन औपचारिकता के लिए बोलना पड़ेगा देश प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार देश के प्रत्येक व्यक्ति को मजबूत बनाने के लिए मोदी सरकार ने योजनाएं बनाई है सरकार अच्छा काम करती है तो जनता आपको भी धन्यवाद देती है. जब महिला एन दूल्हे को लेकर जाती तो कहती है म्हारो बनडो ...फूल. हमारे बीच तो एक दूल्हा केंद्र में पीएम और दूसरा दूल्हा है राजस्थान में मुख्यमंत्री. दोनों की प्रशंशा के लिए काम करना होगा. राठौड़ ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए काम करूंगा.  

  • Rajasthan live News: केदारनाथ के दर्शन करने गए ब्यावर के दो दोस्त हुए लापता 

     

  • Rajasthan live News: जोधपुर के ओसियां के भीकमकौर राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका स्कूल में हादसा हुआ. बारिश के बाद स्कूल भवन की पट्टियां भरभराकर टूटी, घटना के वक्त पास के कमरे में क्लास चल रही थी. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. विद्यालय के जर्जर हालात हैं. 12 कक्षाओं के लिए स्कूल में सिर्फ 7 क्लास रूम उपलब्ध हैं. 

  • Rajasthan live News: ओसियां उपखंड क्षेत्र के चेराई के महादेव नगर भीलों की ढाणी जल मग्न हुई. बारिश के कारण दर्जनों भर ढाणियों में पानी भर गया. देर रात हुई तेज बारिश के बाद पानी भरा. अभी तक बूंदा बांदी का दौर चल रहा है. भील परिवार के लोगों का कहना कि कच्चे झोपड़े व घरों में पानी भर जाने के बाद बच्चों सहित कई परिवार अपने घरों में फसे हुए हैं. भील परिवार उपखण्ड प्रशासन से मदद की गुहार कर रहा हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उपखंड प्रशासन को सूचना के बाद भी कोई मदद नहीं मिली. आस-पास के लोग घरों में फंसे लोगों को बहार निकालने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले 24 घंटों में उपखंड क्षेत्र में 80 एमएम से ज्यादा बारिश हुई है.

  • Rajasthan live News: मौसम विभाग का जिले में 4 व 5 अगस्त को भारी वर्षा की चेतावनी है. चेतावनी को लेकर जालोर जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने वीसी के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों के साथ बैठक की. भारी वर्षा की चेतावनी को लेकर अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने पटवारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने व डूब क्षेत्र व जल भराव की स्थिति पर विशेष निगरानी रखने, नदी-नालों से आमजन को दूर रहने के लिए जागरूक करने की बात कही. बैठक में SP, ADM, SDM सहित अधिकारी मौजूद रहे.

  • Rajasthan live News: पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र आज सुबह जाएंगे दिल्ली

    पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र आज सुबह 10:15 बजे जाएंगे दिल्ली. कलराज मिश्र जयपुर से 10:15 बजे रवाना होंगे. धर्मपत्नी सत्यवती मिश्रा और ओएसडी गोविंद राम जायसवाल के साथ दिल्ली जाएंगे. विशेष विमान से जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 

  • Rajasthan live News: बारां में NH-27 हाईवे पर  सड़क हादसा हो गया. दुघर्टना में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हो गए. भंवरगढ़ में ढ़ाबे के पास गौवंश आगे आ जाने से बोलेरो गाड़ी पलटी, मृतकों में अधिकतर शाहाबाद क्षेत्र के निवासी थे. सभी घायलों को बारां जिला अस्पताल लाया गया. 

  • Rajasthan live News: अब राजकीय कॉलेज, स्कूलों के नाम बदलने का निर्णय कमेटी लेगी. 3 मंत्रियों की कमेटी निर्णय करेगी. डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा कमेटी अध्यक्ष बनाए गए. वहीं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सदस्य बनाए गए. राजकीय कॉलेज, चिकित्सालय और स्कूलों के नाम परिवर्तन के संबंध में नीति बनाने के लिए कमेटी गठित की. मंत्रिमंडल सचिवालय ने आदेश जारी किए.

     

  • Rajasthan live News: प्रदेश में मानसून सक्रिय है. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. कल से मानसून और अधिक एक्टिव होगा. आसमान में फिलहाल बादल छाए हुए हैं. जयपुर में बारिश की अभी कोई चेतावनी नहीं है. वहीं अधिकांश जिलों में भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी है. आज कोटा संभाग में मानसून अधिक सक्रिय रहेगा. कोटा, झालावाड़, बारां जिले के लिए चेतावनी दी गई है. इन सभी जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है. बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर जिले में मध्यम से अधिक बारिश की संभावना है.

     

  • Rajasthan live News: बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज ग्रहण करेंगे पदभार

    बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज पदभार ग्रहण करेंगे. मदन राठौड़ के पदवार ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी है. प्रदेश बीजेपी कार्यालय के बाहर समारोह के लिए पंडाल बनाया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, भाजपा प्रदेश पदाधिकारी समारोह में शामिल होंगे. समारोह में प्रदेश से ब्लॉक, जिला स्तर से कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. मदन राठौड़ सुबह करीब 11.45 बजे दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे. इस दौरान भाजपा के प्रमुख नेता एयरपोर्ट पर नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का स्वागत करेंगे. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं एयरपोर्ट से "बाइक रैली" के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी कार्यालय तक लाएंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय पर दोपहर 12 बजे पूजन के बाद राठौड़ पदभार ग्रहण करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link