Rajasthan Breaking Live: सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की लेट लतीफी जारी...
Rajasthan Breaking Live : राजस्थान की दिनभर की बड़ी खबरों से हम आपको रूबरू कराएंगे. चाहे बात राजनीति की हो या किसी बयान की या कोई बड़ा घटनाक्रम जो आपके ही पड़ोस में घटा हो लेकिन आपको पता नहीं हो इस लाइव ब्लॉग के जरिए आपको पूरी अपडेट मिलती रहेगी.
Rajasthan Breaking Live: श्री रामलला मंदिर अयोध्या दर्शन के लिए स्पेशल बस की व्यवस्था कर दी गयी है. रोडवेज प्रशासन प्रत्येक संभाग मुख्यालय से बसें चलाएगा .21 जनवरी को सीएम भजनलाल शर्मा ने की थी घोषणा. जयपुर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर औरअजमेर संभाग मुख्यालयों से रोजाना चलाई जाएंगी बसें. जयपुर से दोपहर 1:15 बजे अयोध्या जाएगी रोडवेज बस. 1079 रुपए रहेगा जयपुर से अयोध्या का किराया. आगरा, लखनऊ, फैजाबाद होकर अयोध्या पहुंचेगी बस. भरतपुर से रोज सुबह 9 बजे, अजमेर से सुबह 8:25 बजे. जोधपुर से दोपहर 12:35 बजे, उदयपुर से शाम 7:35 बजे. कोटा से सुबह 6:30 बजे और बीकानेर से सुबह 7:50 बजे.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan Breaking Live : जयपुर में प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने ऑफिस टाइम में मारा छापा. किशनपोल नगर निगम जोन ऑफिस, मिस्त्री खाना पीएचईडी ऑफिस. गणगौरी अस्पताल, रामगंज डिस्पेंसरी, पुरानी बस्ती में डिस्पेंसरी का निरीक्षण. 73 राजपत्रित में से 29 और 200 अराजपत्रित में से 32 कार्मिक मिले अनुपस्थित. 39.72% राजपत्रित अधिकारी और 16% अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित मिलें
Rajasthan Breaking Live : जोधपुर शहर में मांस की दुकानों को लेकर हाईकोर्ट नाराज. राजस्थान हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका में दिए आदेश. नगर निगम उत्तर व दक्षिण आयुक्त पर लगाया जुर्माना. दस दस हजार रूपए का लगाया गया है जुर्माना. याचिकाकर्ता असलम याचिका पर सुनवाई,. जस्टिस विजय विश्नोई की खंडपीठ ने दिखाई गंभीरता. अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित ने की पैरवी. कोर्ट में जवाब पेश नहीं होने से कोर्ट नाराज
Rajasthan Breaking Live : आसपुर(डूंगरपुर) में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का 14 फ़रवरी को संभावित दौरा. आदिवासियों के प्रयाग बेणेश्वर धाम आने का कार्यक्रम .लखपति दीदी योजना के तहत महिला सम्मेलन में लेंगी भाग . राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कलेक्टर अंकित कुमार पहुंचे बेणेश्वर बेणेश्वर में दौरे की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक .सम्बंधित अधिकारियों को तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
Rajasthan Breaking Live:जोधपुर में नाबालिग से यौन उत्पीडन मामले में सजा काट रहे आसाराम से जुड़े मामले का बड़ा अपडेट है.पिछले कई दिनो से आसाराम की तबियत खराब. एम्स में चल रहा इलाज. इस बीच आसाराम समर्थको ने लगाई गुहार. सरकार से आसाराम की आयु और तबियत को देखते हुए न्याय की गुहार. साल 2013 से जेल में बंद हैं असाराम. ऐसे में अब समर्थकों की सरकार से राहत की गुहार.
Rajasthan Breaking Live: जयपुर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आज दूसरा दिन..कांग्रेस नेता और लेखक मणि शंकर का हुआ सेशन..मणि शंकर की बुक ' राजीव आई न्यू ' पर हुआ संवाद..पूर्व पीएम राजीव गांधी को लेकर बोले अय्यर..कहा, राजीव गांधी जैसा आज तक कोई नेता नहीं हुआ..लेकिन,शाह बानो और बोफ़ोर्स केस में उनकी इमेज ख़राब करने की कोशिश की..जबकि सीबीआई को 16 साल में बोफ़ोर्स केस में सबूत का एक टुकड़ा भी नहीं मिला.केंद्र सरकार के वर्तमान परिदृश्य पर बोले अय्यर..पहले की सरकार नेक थी, और आज की सरकार नापाक.