Rajasthan live News: धूमधाम से पूरे प्रदेश में मनाई गई दिवाली, 62 रुपये महंगा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर

संध्या यादव Nov 01, 2024, 18:25 PM IST

Rajasthan live News, 1 november 2024: प्रदेश में गुरुवार को बड़े ही धूमधाम के साथ दिवाई मनाई गई. पूरे राजस्थान में दीपोत्सव की रौनक रही. लक्ष्मी पूजन के बाद आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ. पिंकसिटी की हवा में प्रदूषण का जहर घुल गया है. यह सब पटाखों के कारण बताया जा रहा है. कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हो गया है. आज से 1829.50 रुपये में कॉमर्शियल सिलेंडर मिलेगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News, 1 november 2024: राजस्थान में गुरुवार को बड़े उल्लास के साथ दिवाली का पर्व मनाया गया. लक्ष्मी पूजन के बाद आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ. पिंकसिटी की हवा में प्रदूषण का जहर घुल गया है. पटाखों से घायल होकर कुल 7 मरीज़ जयपुर के SMS ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. आज से 1829.50 रुपये में कॉमर्शियल सिलेंडर मिलेगा. झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य ने कांग्रेस छोड़ी. पंचायत समिति सदस्य विजय गोवला ने भाजपा जॉइन की. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan live News: दिवाली पर उत्तर पश्चिम रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें

     

  • Rajasthan live News: भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी

     

  • Rajasthan live News: सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

     

  • Rajasthan live News:  दीपावली की रात युवक की हत्या

     

  • Rajasthan live News:  सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे दीपावली की रामा–श्यामा

     

  • Rajasthan Live News:  जैतसर, अनूपगढ़ में रामलीला के प्रसिद्ध कलाकार दीपक बागड़ी का निधन हो गया. वे पिछले 30 वर्षों से रामलीला में रावण का किरदार निभाते आ रहे थे. लंबे समय से बीमारी से जूझने के बाद आज सुबह उनका निधन हो गया. उनके निधन से अभिनय जगत में शोक की लहर दौड़ गई. दीपक बागड़ी ने नेहरू रामलीला और श्रीराम रामलीला नाटक क्लब में रावण का किरदार निभाया था. व्यापार मंडल सहित अन्य संगठनों ने कलाकार के निधन पर आत्मिक श्रद्धांजलि दी.

    - डीडी पारीक, जैतसर (@DDPareek5) ने ट्विटर पर दीपक बागड़ी के निधन की जानकारी दी. 

  • Rajasthan Live News: चौमूं के प्रदीप सोनी प्राचीन नहर में देर रात कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण पटाखे की चिंगारी बताया जा रहा है. घटना गढ़ गणेश मंदिर के पास स्थित नहर की है, जहां कचरे के ढेर में तेज आग की लपटें उठने लगीं. सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

    इसके अलावा, धानोता गांव में एक थड़ी में भी आग लग गई. सूचना पर चौमूं से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम किया गया. दोनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति को नुकसान पहुंचा.

  • Rajasthan live News: जैसलमेर में पटाखे से कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, केबिन सहित पूरा सामान धु धु कर जलकर हुआ राख, आस पास क्षेत्र मे निवास कर रहे ग्रामीणों मे मची अफरा तफरी, आग ने लिया विकराल रूप, क्षेत्र मे दमकल की व्यवस्था नही होने पर आग बुझाने को लेकर कोई व्यवस्था नही, क्षेत्र के पुराने ग्राम पंचायत भवन के पास की है घटना.
  • Rajasthan live News: कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा. 62 रुपये कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा. आज से 1829.50 रुपये में मिलेगा कॉमर्शियल सिलेंडर. पिछले महीने 48.50 रुपये बढ़े थे दाम. घरेलू सिलेंडर के दाम 806.50 रुपये यथावत.

  • Rajasthan live News: जयपुर 
    SMS ट्रॉमा सेंटर से जुड़ी ख़बर पटाखों से घायल होकर ट्रॉमा सेंटर पहुँचे कुल 7 मरीज़ 7 मरीज़ों को इलाज कर भिजवाया गया घर सभी 7 पेशेंट बताए जा रहे OPD बेस 5 पुरुष ,1 बच्चा और 1 महिला हुई थी पटाखे जलाने से घायल ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने दी जानकारी.
  • Rajasthan live News: डीडवाना में आज मनाई जाएगी दीपावली गणेश देजराज मंदिर में उमड़ी महिलाओं की भीड़, मां लक्ष्मी स्वरूप मिट्टी के कलश की होती है पूजा, कल रहेगा रामा श्यामा का कार्यक्रम.

  • Rajasthan live News: जयपुर में पटाखों का कहर, हवा में घुला ज़हर ! जयपुर की फिजा में घुला ज़हर आतिशबाजी से जयपुर की हवा ख़राब, AQI औसत 245 तक पहुँचा मुरलीपुरा, सीतापुरा, मानसरोवर, आदर्श नगर में पीक पर AQI अधिकतर इलाकों में AQI की पुअर क्वालिटी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link