Rajasthan live News:जयपुर शहर वासियों को मिलेगी जाम से निजात,विकास प्राधिकरण ने बनाया नया प्लान
Rajasthan live News, 11 may 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन अहम है. दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर के असर के चलते मध्य रात्रि में दर्जनभर फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट हुई. रोडवेज के एक ग्रुप में हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अनर्गल बातों को लेकर बहस जारी है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
Rajasthan live News in hindi, 11 may 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास है. आज प्रदेश से पश्चिमी विक्षोभ होकर गुजर रहा. प्रदेश के अधिकांश जिलों के मौसम में हलचल रहेगी. शहर का विद्युत तंत्र फेल हुआ. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भी बिजली गुल करीब 3 घंटे से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बंद रही. रोडवेज के एक ग्रुप में हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अनर्गल बातों को लेकर बहस जारी है. राजस्थान की हर छोटी-बड़ी खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan News======
प्रदेश में मौसम में परिवर्तन का आया असर, प्रदेश में घटी बिजली की डिमांड,15 हजार से 13 हजार मेगावाट पहुंची रोजाना बिजली डिमांड, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम एमडी देवेंद्र श्रंगी ने कहा अभी प्रदेश में बिजली की डिमांड में आई कमी, प्रदेश में 2 बिजली उत्पादन यूनिट अभी बंद, गैस आधारित यूनिट से अभी नहीं हो रहा प्रोडक्शन, वहीं सूरतगढ़ थर्मल इकाई एनुअल मेंटीनेंस पर.
जयपुर शहर वासियों को मिलेगी जाम से निजात
जयपुर विकास प्राधिकरण ने बनाया शहर के लिए नया प्लान,
शहर में नए बनेंगे 4 फ्लाईओवर व 2 एलिवेटेड रोड़,
बढती ट्रैफिक समस्या से निजात के लिए जेडीए ने बनाया प्लान,करीब 2200 करोड़ की लागत से बनेंगे फ्लाईओवर व एलिवेटेड रोड,
1100 करोड़ में बनेगा एलिवेटेड रोड,अंबेडकर सर्किल से OTS होते हुए जवाहर सर्किल तक बनेगा एलिवेटेड रोड,
400 करोड़ की लागत से कलेक्ट सर्किल से राजमहल चौराहे तक बनेगा एलिवेटेड रोड,
170 करोड रुपए की लागत से सांगानेर फ्लाईओवर से चौरडिय़ा पेट्रोल पंप तक,
वंदे भारत रोड से पत्रकार सर्किल तक बनेगा फ्लाईओवर,
55 करोड रुपए की लागत से जमवारामगढ़ क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट बनाने की तैयारी,
Jaipur News:
राजपूत सभा जयपुर प्रतिनिधि सभा की बैठक का आयोजन. राजपूत सभा भवन में हो रही बैठक. राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई की अध्यक्षता में हो रही बैठक. राजपूत सभा भवन के प्रतिनिधि ले रहे बैठक में भाग. आगामी दिनों की कार्य योजना के लिए मांगे जा रहे हैं सुझाव.भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
अब भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कीजिए सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन.
भारतीय रेलवे के उपक्रम IRCTC द्वारा चलाई जाएगी ट्रेन.
1 जून को जयपुर से रवाना होगी ट्रेन.
अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर से होकर जाएगी.
11 दिन की अवधि में नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर.
भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और
भेंट द्वारका एवं द्वारकाधीश मंदिर में कर सकेंगे दर्शन.
IRCTC के संयुक्त महाप्रबंधक(पर्यटन) योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया,
स्टैंडर्ड औेर कम्फर्ट 2 श्रेणी में यात्री कर सकते टिकट बुकिंग.
स्टैंडर्ड कैटेगरी का मूल्य 26,630 रुपए और
कंफर्ट कैटेगरी में 31,500 रुपए प्रति यात्री रहेगा किराया.
किराए में यात्रा किराया, आवास और बसों का किराया शामिल.शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आज जन्मदिन
शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं
दिलावर ने जन्मदिन पर गोविंददेव जी के मंदिर में लगाई धोक
पूजा-अर्चना कर की प्रदेश की खुशहाली की कामनाप्रदेशसे होकर गुजर रहा पश्चिमी विक्षोभ. बीकानेर का अधिकतम तापमान 45.5 दर्ज. फलोदी का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री दर्ज. वहीं गंगानगर का न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री दर्ज. चूरू, गंगानगर, फतेहपुर, अंता बांरा, कोटा, वनस्थली कार्तिक का तापमान 44 डिग्री से अधिक. जैसलमेर, बाड़मेर, संगरिया, करौली, पिलानी, जयपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री से अधिक. आज भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण तापमान में होगी कमी.
वनकर्मियों के साथ मारपीट
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान मारपीट कर
पत्थरों से भरे जब्तसुदा दो टेक्टर मय ट्राली व एक JCB को छुडा ले गए.
रैणी के गांव उकेरी का मामला.6 नामजद सहित करीब 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज. रैणी पुलिस थाने में क्षेत्रीय वन अधिकारी गश्ती दल अलवर के अजय प्रजापत ने करवाया मामला दर्ज.
पिंकसिटी की खूबसूरती निहारने पर्यटक पहुंच रहे जयपुर.
Tonk: निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने का मामला. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश चौधरी लेंगे जायजा, थोड़ी देर में पहुंचेंगे बनास नदी के निर्माणाधीन पुल पर, PWD के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद, बिते दिन आंधी में ढह गया था पुल का एक हिस्सा.
Banswara: जिले में रखरखाव के नाम रोज हो रही बिजली कटौती. कई घंटो तक बिजली रहती है बंद, पिछले कई दिनों से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता परेशान, इस भीषण गर्मी में विभाग कर रहा बिजली कटौती, हर साल महज नाम का होता है रखरखाव.
Bhilwara: आसींद: करेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव में पैंथर ने बकरी का किया शिकार. रामपुरिया निवासी शंकर लाल पिता खुमाराम सालवी के बाड़े में किया शिकार, करेड़ा से वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, आए दिन पैंथर से ग्रामीणों में भय का माहौल.
Jaipur: शहर विद्युत तंत्र हुआ फेल, मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भी बिजली गुल.