Rajasthan live News: RAS थप्पड़ कांड के चलते नरेश मीणा को पुलिस कर सकती है कोर्ट में पेश, पढ़ें हर पल अपडेट
Rajasthan live News, 15 november 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद खास है.उपचुनाव में वोटिंग के दौरान नरेश मीणा द्वारा SDM अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में अब भी बवाल मचा हुआ है. नरेश मीणा को गुरुवार को गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया. वहीं SDM अमित कुमार चौधरी ने नरेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने नरेश के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
Rajasthan live News, 15 november 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए काफी अहम साबित होने जा रहा है. उपचुनाव में वोटिंग के दौरान नरेश मीणा द्वारा SDM अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में अब भी बवाल मचा हुआ है. नरेश मीणा को गुरुवार को गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया. वहीं SDM अमित कुमार चौधरी ने नरेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने नरेश के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan live News: अनिता चौधरी की हत्या का मामला
अनिता चौधरी के शव का अंतिम संस्कार कब होगा. आज 17 वें दिन भी परिवार का धरना जारी है. वीर तेजा मंदिर कुंडी में परिजनों का धरना जारी है. पुलिस भी अंतिम संस्कार के लिए प्रयासरत है. कल देर रात को परिजनों को नोटिस दिया गया था. अब पुलिस विधिक अधिकारों का उपयोग कर सकती है.
Rajasthan live News: RAS थप्पड़ कांड के बाद हुए बवाल का मामला
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. पहले टोंक के पीपलू थाने में नरेश मीणा को बंद किया गया था.
सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अब किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. आज दोपहर बाद नरेश मीणा को पुलिस कोर्ट में पेश कर सकती है. आज अवकाश के चलते निवाई अवकाश कालीन कोर्ट में नरेश मीणा को पेश किया जा सकता है.Rajasthan live News: देवली-उनियारा में नरेश मीना की गिरफ्तारी के बाद उपद्रव का मामला, जिला कलेक्टर सौम्या झा ने घटना को लेकर मीडिया को जानकारी दी. कहा- अब सरकारी संपत्ति का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. नरेश मीणा की नामांकन के खारिज होने को लेकर भी डीएम सौम्या बोलीं. कहा- मुख्य निर्वाचन विभाग को डिटियल रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. चालान पेश होने के बाद ही नियमानुसार नामांकन खारिज हो सकता है. नामांकन खारिज करने का जिला निर्वाचन को अधिकार नहीं होता है. नामांकन दाखिल के दौरान जांच में प्रावधान कमी होने पर ही है.
- Rajasthan live News: पुष्कर मेला-2024उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज पुष्कर मेले के दौरे पर दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक निरीक्षण कार्यक्रम, दिया कुमारी अधिकारियों के साथ निरीक्षण और समीक्षा करेंगी. ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण और समीक्षा परिक्रमा मार्ग से संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण और समीक्षा करेंगी. इसके बाद दिया कुमारी दीपदान, पूजा व महाआरती में होंगी शामिल. शाम 5:05 बजे से 6:00 तक कार्यक्रमों में शामिल होंगी.
- Rajasthan live News: जयपुरआमेर महल में हाथी सवारी के किराया में आज से बदलाव, हाथी सवारी किराया 2500 रू से घटाकर 1500 रू हुआ, जिसमे हाथी मालिक को ₹1250,यात्रा अभिकर्ता को ₹90, हाथी प्रवेश शुल्क ₹50,हाथी स्टैंड सफाई ₹20, हाथी कल्याण कोर्स को ₹30 और हाथी गांव विकास कोर्स को ₹60 शुल्क की दरें हुई लागू, पर्यटन शासन सचिव रवि जैन ने नई दरों के आदेश जारी किए हाथी सवारी का किराया घटने से पर्यटकों में खुशी, वही हाथी मालिकों पर बढ़ेगा अतिरिक्त भार.
- Rajasthan live News: केशवरायपाटनकार्तिक पूर्णिमा का महास्नान आज. श्रद्धालु केशवरायपाटन में भगवान केशव के चंबल घाट पर लगा रहे आस्था की डुबकी, प्रदेश के कई जिलों से आ रहे श्रद्धालु चर्मण्यवती में स्नान के बाद कर रहे केशव भगवान के दर्शन, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एनडीआरफ और एसडीआरएफ सहित पुलिस बल तैनात पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव, थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने संभाल रखी है सुरक्षा व्यवस्था की कमान.
- Rajasthan live News: पाली राजमार्ग 162 पर हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों मौत. बिरामी टोल प्लाजा से पहले हुआ हादसा, मवेशी के सामने आ जाने से कार अनियंत्रित होकर भिड़ी पेड़ से, माता पिता ,बेटा बेटी की हुईं मौत, रिश्तेदार हुए घायल, कोल्हापुर के निवासी थे, जोधपुर से आते समय हुआ हादसा, हादसे के आधे घंटे बाद न तो टोल प्लाजा से एम्बुलेंस आई, न पेट्रोलिंग टीम, हादसे से आधा किलोमीटर दूर ही था टोल प्लाजा, शवों को सांडेराव की मोर्चरी मे रखवाया.
Rajasthan live News: देवली में कवरेज के दौरान मीडियाकर्मियों पर हमले का मामला. एसएमएस अस्पताल में दो घायलों का इलाज जारी. पक्ष– प्रतिपक्ष के प्रतिनिधियों ने जाना मीडियाकर्मियों का हाल. सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल और जवाहर सिंह बेढम पहुंचे एसएमएस अस्पताल. सीएम के ओएसडी हीरेन जोशी और आनंद शर्मा ने जानी कुशलक्षेम. बीजेपी नेता श्रावण सिंह बगड़ी भी पहुंचे मिलने. कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने भी जाना हाल. जसवंत गुर्जर और स्वर्णिम चतुर्वेदी पहुंचे एसएमएस अस्पताल. फिलहाल दोनों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया. आम मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी ने भी ट्रॉमा अस्पताल में जाना हाल. ट्रॉमा अस्पताल प्रभारी डॉ अनुराग धाकड़ कर रहे इलाज की मॉनिटरिंग.
Rajasthan live News: आज से जयपुर एयरपोर्ट से शुरू होंगी 3 नई फ्लाइट्स. वाराणसी, अमृतसर नए शहर जुड़ेंगे. वाराणसी के लिए फ्लाइट SG-2958/2960 होगी शुरू.
Rajasthan live News: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज होगी बड़ी मीटिंग. सदस्यता अभियान, सक्रिय सदस्यता अभियान और संगठन पर्व को लेकर मीटिंग. मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू होकर दो सत्रों में आयोजित की जाएगी.
Rajasthan live News: गलता पीठ मामले पर अवधेशदास महाराज का बयान. स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की बात को दिया समर्थन. सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पीठ महंत अवधेशदास महाराज बोले. कहा - गलता पीठ रामानंद संप्रदाय की. अध्यक्ष भी हो रामानंद सम्प्रदाय का. सीएम भजनलाल शर्मा से बोले थे स्वामी रामभद्राचार्य. कहा था - मुझे दक्षिणा चाहिए. गलता पीठ अध्यक्ष बने रामानंद सम्प्रदाय का. यही मेरी दक्षिणा होगी - स्वामी रामभद्राचार्य.
Rajasthan live News: बीजेपी एसटी मोर्चा बस्सी में मनाएगा बिरसा मुंडा जयंती महोत्सव. बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ करेंगे शिरकत.
Rajasthan live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज बांसवाड़ा और महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनेगी बिरसा मुंडा जयंती. आज राज्यस्तरीय कार्यक्रम बांसवाड़ा शहर के कॉलेज मैदान में होगा.सीएम भजनलाल शर्मा रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद.