Rajasthan live News: BJP नेता अशोक परनामी ने सोशल मीडिया ग्रुप पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगाते हुए कराया मामला दर्ज

संध्या यादव Thu, 17 Oct 2024-7:26 pm,

Rajasthan live News, 17 October 2024: आज का दिन बेहद अहम है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जर्मनी से लंदन पहुंचे. लंदन में प्रवासी भारतीयों के साथ राजस्थानी समुदाय ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत किया. SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण 7 दिन के रिमांड पर चल रहे 4 ट्रेनी SI की आज कोर्ट में पेशी होगी. दादाबाड़ी थाना इलाके में एक और कोचिंग छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News, 17 October 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास है. सीएम भजनलाल शर्मा जर्मनी से लंदन पहुंचे हैं. पैलेस ऑन व्हील्स यानी शाही ट्रेन आज जयपुर पहुंचेगी. SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण 7 दिन के रिमांड पर चल रहे 4 ट्रेनी SI की आज कोर्ट में पेशी होगी. SOG ने 4 ट्रेनी SI को 7 दिन के रिमांड पर लिया था. आज रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा. प्रदेश में सर्दी की दस्तक हो चुकी है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan live News: बार काउंसिल ऑफ राजस्थान सहित बार एसोसिएशन के चुनाव से जुड़ा मामला

     

  • Rajasthan live News: 4 ट्रेनी SI को न्यायिक हिरासत में भेजा

     

  • Rajasthan live News: इंडिया CSR एंड ESG समिट 2024, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने किया संबोधित 

     

  • Rajasthan live News: दौसा मानपुर थाने में ACB की कार्रवाई प्रकरण

     

  • जयपुर
    भाजपा नेता अशोक परनामी ने कराया साइबर थाने में मामला दर्ज
    सोशल मीडिया ग्रुप पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगाते हुए कराया मामला दर्ज 
    विजय बालानी नामक एक कार्यकर्ता पर लगाए अभद्र टिप्पणी करने के आरोप
    कार्यकर्ता ने परनामी को जयचंद कहकर की अभद्र टिप्पणी
    रामगंज में हुई हिंसक घटना के बाद
    परनामी शांति बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया के जरिए कर रहे थे अपील
    इसी दौरान सोशल मीडिया ग्रुप पर परनामी के लिए
    कार्यकर्ता ने कर डाली अभद्र टिप्पणी

  • जयपुर 
    डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने की मुलाकात 
    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से की मुलाकात 
    दोबारा मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई दी 

  • Rajasthan live News: बसों की निरीक्षण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए कवायद

     

     

     

  • Rajasthan live News: मदार गांव में पैंथर के हमले में महिला की मौत, MB चिकित्सालय की मोर्चरी में हो रहा हंगामा

     

  • Rajasthan live News: हरियाणा में हार के कारणों में जुटी कांग्रेस

     

     

  • Rajasthan live News: जयपुर प्रदेश में सर्दी की दस्तक! लुढ़का रात का पारा. 11 शहरों में तापमान 20 डिग्री से नीचे. माउंट आबू में पारा गिर कर 15 डिग्री क पहुंचा सीकर, अंता-बारां, करौली, भीलवाड़ा में भी पारा 20 डिग्री से कम रहा. दो-तीन दिन तापमान में रहेगा उतार-चढ़ाव का दौर. 20 अक्टूबर तक कुछ शहरों के सामान्य तापमान से 5 डिग्री तक हो सकती है गिरावट.

  • Rajasthan live News: जयपुर 
    दिवाली पर घर लौटना पड़ेगा मंहगा. 27 से 31 अक्टूबर की अवधि में बढ़ा हवाई किराया. मेट्रो शहरों से जयपुर आगमन के लिए किराया बढ़ा. मुंबई से जयपुर के लिए रोज 10 फ्लाइट उपलब्ध. इसके बावजूद किराया 8 से 20 हजार रुपए तक. बेंगलुरु और पुणे से भी जयपुर आगमन मंहगा. बेंगलुरु से जयपुर आगमन के लिए 7 से 16 हजार रुपए किराया. हैदराबाद, अहमदाबाद से जयपुर आगमन का किराया अधिक. आम दिनों की तुलना में ढाई से 3 गुना अधिक किराया दर. कोलकाता के लिए किराया अपेक्षाकृत कम.
  • Rajasthan live News: धौलपुर: फोटो वायरल की धमकी देकर युवती से किया दुष्कर्म, कोलारी थाना में हुआ मामला दर्ज एक युवती के अश्लील फोटो खींच आरोपियों द्वारा ब्लैकमेल करते हुए सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला आया सामने. बीते करीब 10 माह में आरोपियों के द्वारा युवती के फोटो वायरल करने की धमकी देकर अब तक करीब तीन बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने कराया मेडिकल जुटी जांच में.
  • Rajasthan live News: Barmer (बालोतरा)
    राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट आज. बालोतरा के नाकोड़ा में लाल बाग रिसोर्ट में होगा आयोजन. प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई रहेंगे मौजूद. जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव सहित कई अधिकारी भी रहेंगे मौजूद. समिट में 80 उद्यमी करेंगे 1800 करोड़ के MOU होटल एवं रिसोर्ट, कृषि प्रसंस्करण, गारमेंट, पेट्रो हब, टेक्सटाइल क्षेत्र में आएगा निवेश.
  • Rajasthan live News: 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक जयपुर स्थापना समारोह. नगर निगम जयपुर हेरिटेज की ओर से मनाया जाएगा स्थापना समारोह. विभिन्न सांस्कृतिक, कल्चर कार्यक्रम होंगे आयोजित. महापौर कुसुम यादव जयपुर स्थापना दिवस को लेकर करेगी प्रेसवार्ता.
  • Rajasthan live News: दामोदर प्रसाद जयपुर पैलेस ऑन व्हील्स यानी शाही ट्रेन पहुंची गांधीनगर स्टेशन जयपुर. 5 देशों के 38 देशी विदेशी पर्यटक शाही ट्रेन द्वारा पहुंचे जयपुर अमेरिका के 21, कनाडा के 6, भारत के 5, ब्रिटेन के 4 और ओमान के दो पर्यटक. पैलेस ऑन व्हील्स द्वारा राजस्थान भ्रमण पर आरटीडीसी विभाग द्वारा गांधीनगर स्टेशन पर पर्यटको का स्वागत.
  • Rajasthan live News: दादाबाड़ी थाना इलाके में एक और कोचिंग छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. छात्र उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का निवासी था और वह कोटा में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. वह दादाबाड़ी शास्त्री नगर स्थित एक मकान में रहता था, जहां पर उसने सुसाइड किया है. जानकारी मिलने के बाद दादाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लिया और एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल छात्र की आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. यह इस साल का 13वां आत्महत्या का मामला है.
  • Rajasthan live News: जयपुर 
    SOG मुख्यालय से खबर. SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण 7 दिन के रिमांड पर चल रहे 4 ट्रेनी SI की आज होगी कोर्ट में पेशी. SOG ने 4 ट्रेनी SI को लिया था 7 दिन के रिमांड पर. आज रिमांड अवधि पूरी होने पर किया जाएगा कोर्ट में पेश. ट्रेनी SI मोनिका, रेणु कुमारी चौहान, सुरजीत सिंह यादव और नीरज कुमार यादव को किया जाएगा कोर्ट में पेश.
  • Rajasthan live News: जयपुर 
    SOG मुख्यालय से खबर. SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण 7 दिन के रिमांड पर चल रहे 4 ट्रेनी SI की आज होगी कोर्ट में पेशी. SOG ने 4 ट्रेनी SI को लिया था 7 दिन के रिमांड पर. आज रिमांड अवधि पूरी होने पर किया जाएगा कोर्ट में पेश. ट्रेनी SI मोनिका, रेणु कुमारी चौहान, सुरजीत सिंह यादव और नीरज कुमार यादव को किया जाएगा कोर्ट में पेश.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link