Rajasthan Live News: जयपुर का आज 297वां स्थापना दिवस, यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है पिंकसिटी

अंश राज Nov 18, 2024, 19:11 PM IST

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाराष्ट्र दौरे पर हैं और आज सुबह वहां प्रवासी राजस्थानियों से मिलने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह दोपहर एक बजे जयपुर पहुंचेंगे और सीएमओ में राइजिंग राजस्थान की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. अशोक गहलोत, टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा भी महाराष्ट्र दौरे पर हैं.

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाराष्ट्र दौरे पर हैं और आज सुबह वहां प्रवासी राजस्थानियों से मिलने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह दोपहर एक बजे जयपुर पहुंचेंगे और जयपुर आने के बाद सीएमओ में राइजिंग राजस्थान को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. वहीं आज अशोक गहलोत, टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा भी महाराष्ट्र दौरे पर हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan News: नगरपरिषद की बैठक में जिला कलेक्टर टीना डाबी का विरोध में प्रतिपक्ष और पक्ष दोनों ही उतरे

  • Rajasthan Live News: पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ गायत्री धाम का शिलान्यास

     

     

  • Rajasthan News: जेईई एडवांस्ड परीक्षा में फिर बड़ा बदलाव

  • Rajasthan Live News: नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन 

     

     

     

  • Rajasthan Live News: नरेश मीणा की गिरफ्तारी को लेकर कोटा में समर्थकों ने किया प्रदर्शन

    कोटा, एसडीएम थप्पड़ कांड मामला, नरेश मीणा की गिरफ्तारी को लेकर कोटा में समर्थकों का प्रदर्शन, नरेश मीणा को रिहा करने की मांग को लेकर निकाली रैली, कोटा के महावीर नगर इलाके से नयापुरा कलेक्ट्री तक निकाली रैली, एटीएम सिटी कोटा को राज्यपाल के नाम सोपे ज्ञापन.

  • Rajasthan Live News: जयपुर का आज 297वां स्थापना दिवस

    हैप्पी बर्थडे पिंकसिटी.
    जयपुर का आज 297वां स्थापना दिवस.
    इस शहर की विरासत और विकास की जुगलबंदी.
    जयपुर की 18 नवम्बर, 1727 को स्थापना की गई.
    यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है पिंकसिटी.
    पिंकसिटी को भारत का पेरिस भी कहा जाता है.
    देश का पहला शहर जिसे नक्शे के मुताबिक बसाया गया.
    ‘धरती धोरां री’ में जयपुर शहर को कहा गया नगरों की पटरानी.
    स्टेच्यू सर्किल पर काटा गया जन्मदिन का केक.
    गणेशजी की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ जयपुर स्थापना दिवस.
    महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने गणेशजी को दिया न्यौता.
    प्रवेशद्वार गंगापोल दरवाजे पर विराजमान गणेशजी की पूजा अर्चना की

  • Rajasthan Live News: धुंध के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं हो रही फ्लाइट्स की लैंडिंग

    दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं हो रही फ्लाइट्स की लैंडिंग, कम दृश्यता के चलते जयपुर डायवर्ट हो रही फ्लाइट्स, अब तक 10 फ्लाइट डायवर्ट होकर पहुंची जयपुर, 2 इंटरनेशनल और 8 घरेलू फ्लाइट हुई डायवर्ट, एयर इंडिया की वाशिंगटन से दिल्ली फ्लाइट AI-104, एयर इंडिया की पेरिस से दिल्ली फ्लाइट AI-2022, एयर इंडिया की इंदौर से दिल्ली फ्लाइट AI-2914, एयर इंडिया की बेंगलूरु से दिल्ली फ्लाइट AI-2810, एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली फ्लाइट AI-852, स्पाइसजेट की बेंगलूरु से दिल्ली फ्लाइट SG-136, अकासा एयर की पुणे से दिल्ली फ्लाइट QP-1607, एयर इंडिया की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट AI-818, इंडिगो की मुम्बई से दिल्ली फ्लाइट 6E-333, स्पाइसजेट की धर्मशाला से दिल्ली फ्लाइट SG-2938 हुई डायवर्ट, दिल्ली ATC से क्लीयरेंस मिलने पर वापस जा सकेंगी फ्लाइट्स, फिलहाल जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों के अंदर बैठे हुए हैं यात्री.

  • Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा लेंगे तीन विभागों की बैठक

    सीएम भजनलाल शर्मा लेंगे तीन विभागों की बैठक, राइज़िंग राजस्थान को लेकर बुलाई सीएमओ में बैठक, दोपहर 1 बजे मुम्बई से लौटेंगे मुख्यमन्त्री, उसके बाद सीएमओ में बैक-टू-बैक बैठकों का दौर, पर्यटन विभाग, खेल और युवा मामलात की बैठक, विभागों के मुखिया समेत सीएमओ के अधिकारी रहेंगे मौजूद.

  • Rajasthan Live News: पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से प्रदेश में बढ़ रहा प्रदूषण

    पंजाब हरियाणा में पराली जलाने से प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर,
    जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने ली अधिकारियों की बैठक, 
    एडवाइजरी जारी करने समेत विभिन्न एहतियात और बचाव के उपाय के संबंध में की चर्चा,
    नगर परिषद को सफाई में सावधानी बरतने के निर्देश, धूल उड़ाने की बजाय कचरा उठाने पर अधिक ध्यान देने के निर्देश, 
    नगर परिषद के कार्मिकों को कचरा नहीं जलाने के दिए निर्देश.

  • Rajasthan Live News: पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया पहुंचे उदयपुर

    पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया पहुंचे उदयपुर, महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों की अगवानी, पुलिस के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, एयरपोर्ट से नाथद्वारा के लिए रवाना हुए राज्यपाल कटारिया, 2:00 बजे पुनः पहुंचेंगे उदयपुर, 4:00 बजे नगर निगम प्रांगण में टू लेने एलिवेटेड रोड के भूमि पूजन कार्यक्रम में होंगे शामिल, दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर आए है कटारिया.

  • Rajasthan Live News: पूर्व सीएम अशोक गहलोत की राहुल गांधी से मुलाकात

    पूर्व सीएम अशोक गहलोत की राहुल गांधी से मुलाकात, मुंबई में हुई राहुल गांधी और गहलोत की मुलाकात,  एयरपोर्ट पर गहलोत ने किया राहुल गांधी का स्वागत.

  • Rajasthan Live News: जैसलमेर के लाठी कस्बे में एक ट्रेलर चालक ने अपनी सूझबूझ और तेजी से गाय की जान बचाई. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक मारकर गाय को बचाया. घटना देर रात की है, जब ट्रेलर चालक रायड़े से भरे ट्रेलर को चला रहा था. तभी अचानक एक गाय सड़क पर आ गई, जिसे बचाने के लिए ट्रेलर चालक ने तेजी से ब्रेक मारे. इससे ट्रेलर सड़क के दूसरे किनारे जाकर रुक गया, लेकिन गाय और ट्रेलर चालक दोनों को खरोंच तक नहीं आई. यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

  • Rajasthan Live News: डूंगरपुर जिले की डूंगरपुर विधानसभा में एक बड़ी कार्रवाई हुई है, जहां पुलिस ने 42 किलो 380 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है. यह कार्रवाई राजस्थान-गुजरात सीमा पर रतनपुर बॉर्डर पर हुई थी. पुलिस ने ट्रक चालक सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. डोडा चूरा की तस्करी गेहूं से भरे कट्टो की आड में की जा रही थी और यह चितौड़ से गुजरात ले जाया जा रहा था. इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी कैलाश सोनी ने किया था.

  • Rajasthan Live News: जयपुर राजस्थान पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से कांस्टेबल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस भर्ती के लिए 56 पदों के लिए 180 आवेदन आए थे, लेकिन केवल 5 ही खिलाड़ी योग्य पाए गए. जल्द ही फाइनल परिणाम जारी किया जाएगा. स्पोर्ट्स कोटे के खाली पदों को कांस्टेबल सामान्य से भरा जाएगा. 

  • Rajasthan Live News: जोधपुर एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है कि पेपर प्रिंटिंग से पहले ही लीक हो गया था और यह हाथों से लिखे गए थे। लगभग 150 लोगों तक यह पेपर पहुंचा था। हालांकि, पेपर सेटर्स और मॉडरेटर्स के नाम अभी भी गुप्त हैं। एसओजी जिले, जाति के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के कनेक्शन की जांच कर रही है और आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन और सदस्यों के साथ भी कनेक्शन की जांच की जा रही है.

  • Rajasthan Live News: झुंझुनूं दूसरे दिन भी कई स्थानों पर छाया कोहरा उत्तरी सर्द हवाओं ने बढ़ाया सर्दी का असर, अचानक हुए मौसम बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज अधिकतम तापमान में 9 डिग्री की गिरावट के साथ पहुंचा 23 डिग्री, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज.

  • Rajasthan Live News: जोधपुर की सिद्धनाथ की पहाड़ियों में एक हादसा हुआ, लेकिन किसी को भी चोट नहीं आई. यह घटना शाम को न्यू फिल्टर हाउस के पास हुई, जहां एक कार खाई में गिर गई. पुलिस को आशंका है कि कार चला रहे युवक को नशा था. कार को क्रेन की मदद से निकालकर थाने लाया गया है, लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला है. पुलिस कार के नंबर के आधार पर उसकी तलाश कर रही है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link