Rajasthan Live News: जैसलमेर के लाठी में पागल श्वान का आतंक, 8 वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला, गंभीर घायल
Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाराष्ट्र दौरे पर हैं और आज सुबह वहां प्रवासी राजस्थानियों से मिलने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह दोपहर एक बजे जयपुर पहुंचेंगे और सीएमओ में राइजिंग राजस्थान की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. अशोक गहलोत, टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा भी महाराष्ट्र दौरे पर हैं.
Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाराष्ट्र दौरे पर हैं और आज सुबह वहां प्रवासी राजस्थानियों से मिलने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह दोपहर एक बजे जयपुर पहुंचेंगे और जयपुर आने के बाद सीएमओ में राइजिंग राजस्थान को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. वहीं आज अशोक गहलोत, टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा भी महाराष्ट्र दौरे पर हैं.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan Live News: जैसलमेर के लाठी कस्बे में एक ट्रेलर चालक ने अपनी सूझबूझ और तेजी से गाय की जान बचाई. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक मारकर गाय को बचाया. घटना देर रात की है, जब ट्रेलर चालक रायड़े से भरे ट्रेलर को चला रहा था. तभी अचानक एक गाय सड़क पर आ गई, जिसे बचाने के लिए ट्रेलर चालक ने तेजी से ब्रेक मारे. इससे ट्रेलर सड़क के दूसरे किनारे जाकर रुक गया, लेकिन गाय और ट्रेलर चालक दोनों को खरोंच तक नहीं आई. यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
Rajasthan Live News: डूंगरपुर जिले की डूंगरपुर विधानसभा में एक बड़ी कार्रवाई हुई है, जहां पुलिस ने 42 किलो 380 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है. यह कार्रवाई राजस्थान-गुजरात सीमा पर रतनपुर बॉर्डर पर हुई थी. पुलिस ने ट्रक चालक सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. डोडा चूरा की तस्करी गेहूं से भरे कट्टो की आड में की जा रही थी और यह चितौड़ से गुजरात ले जाया जा रहा था. इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी कैलाश सोनी ने किया था.
Rajasthan Live News: जयपुर राजस्थान पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से कांस्टेबल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस भर्ती के लिए 56 पदों के लिए 180 आवेदन आए थे, लेकिन केवल 5 ही खिलाड़ी योग्य पाए गए. जल्द ही फाइनल परिणाम जारी किया जाएगा. स्पोर्ट्स कोटे के खाली पदों को कांस्टेबल सामान्य से भरा जाएगा.
Rajasthan Live News: जोधपुर एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है कि पेपर प्रिंटिंग से पहले ही लीक हो गया था और यह हाथों से लिखे गए थे। लगभग 150 लोगों तक यह पेपर पहुंचा था। हालांकि, पेपर सेटर्स और मॉडरेटर्स के नाम अभी भी गुप्त हैं। एसओजी जिले, जाति के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के कनेक्शन की जांच कर रही है और आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन और सदस्यों के साथ भी कनेक्शन की जांच की जा रही है.
Rajasthan Live News: झुंझुनूं दूसरे दिन भी कई स्थानों पर छाया कोहरा उत्तरी सर्द हवाओं ने बढ़ाया सर्दी का असर, अचानक हुए मौसम बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज अधिकतम तापमान में 9 डिग्री की गिरावट के साथ पहुंचा 23 डिग्री, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज.
Rajasthan Live News: जोधपुर की सिद्धनाथ की पहाड़ियों में एक हादसा हुआ, लेकिन किसी को भी चोट नहीं आई. यह घटना शाम को न्यू फिल्टर हाउस के पास हुई, जहां एक कार खाई में गिर गई. पुलिस को आशंका है कि कार चला रहे युवक को नशा था. कार को क्रेन की मदद से निकालकर थाने लाया गया है, लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला है. पुलिस कार के नंबर के आधार पर उसकी तलाश कर रही है.