Rajasthan live News: भजनलाल शर्मा इस्तीफा दो के साथ सोशल मीडिया X पर कांग्रेस-बीजेपी के समर्थक सक्रिय

Rajasthan News Live Today 22 May 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन अहम है. सड़क किनारे सोए तीन मजदूरों को ट्रेलर ने कुचला. आजदी के साढ़े सात दशक बाद आदिवासी इलाके में मंत्री बाबूलाल खराड़ी का हाथ में जूता लेकर नाला पार करते समय वीडियो वायरल हो रहा है. कोटड़ा क्षेत्र के नयावास गांव का वीडियो है. परिचित के यहां शोक व्यक्त करने मंत्री पैदल पहुंचे. 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए. घायल मजदूरों को सीकर रैफर किया. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News in hindi, 22 may 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास है. आजदी के साढ़े सात दशक बाद आदिवासी इलाके में मंत्री बाबूलाल खराड़ी का हाथ में जूता लेकर नाला पार करते समय वीडियो वायरल हो रहा है. कोटड़ा क्षेत्र के नयावास गांव का वीडियो है. परिचित के यहां शोक व्यक्त करने मंत्री पैदल पहुंचे. सड़क किनारे सोए तीन मजदूरों को ट्रेलर ने कुचला. 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए. घायल मजदूरों को सीकर रैफर किया. झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर ओवरलोड ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मारी जिसके बाद सड़क किनारे आराम कर रहे झारखंड के मजदूर घायल हुए.


Rajasthan Latest News Today 22 May 2024


राजस्थान की हर छोटी-बड़ी खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Jaipur News: अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित. अजमेर मण्डल के पिंडवाड़ा-बनास स्टेशनों में अनुरक्षण कार्य. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार. 14821 जोधपुर-साबरमती 23 व 24 मई को रहेगी रद्द. 14822 साबरमती-जोधपुर 24 व 25 मई को रहेगी रद्द. 14707 लालगढ़-दादर 24 मई को 90 मिनट रेगुलेट रहेगी. 14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस कल 5 घंटे देरी से रवाना होगी. 

  • Jaipur News: मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लगाए पक्षियों के लिए परिंडे. भारतीय जनता युवा मोर्चा के "एक परिंडा मेरा भी" अभियान में शिरकत. झोटवाड़ा विधानसभा के वार्ड 44 स्थित करधनी सेंट्रल पार्क में लगाए परिंडे. मंत्री राठौड़ ने युवा मोर्चा के अभियान को बताया सराहनीय कदम. मोर्चा की ओर से 44 जिलों के 1132 मंडलों में एक लाख परिंडे लगाए गए. 

  • Jaipur News: सीएम का पीए बनकर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष को धमकाने से जुड़ा मामला, हाईकोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर लगाई रोक, साथ ही आरोपियों को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के दिए आदेश, जस्टिस सुदेश बंसल ने दिए आदेश, रामस्वरूप और उसकी पत्नी सरोज की याचिका पर दिए आदेश, याचिका में कहा गया बोर्ड अध्यक्ष ने 17 दिन बाद दर्ज कराई FIR, बोर्ड अध्यक्ष पर मामले को हाई प्रोफाइल बनाकर सुर्खियां बटोरने की कही बात, 

  • धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में दिल दहलाने वाली घटना आई सामने
    3 वर्ष की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर बच्ची की कर दी हत्या

    मृतक बच्ची के नजदीक के ही रिश्तेदारों ने 3 वर्ष की बच्ची के साथ गैंगरेप कर ईंटो से मुंह पर वार कर कर दी उसकी हत्या और शव बहा दिया चंबल नदी में
    राजाखेड़ा के चम्बल नदी घाट पर पानी में मिली थी 3 वर्षीय बच्ची का शव

    बच्ची का मैडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया जिसमें हत्या से पहले दुष्कर्म की होने की हुई पुष्टि
    मामले 3 साल की बच्ची के शव के मिलने की सूचना पर राजाखेड़ा थाना पर पुलिस द्वारा तत्काल FIR दर्ज की गई

    घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा FSL के साथ निरीक्षण किया और अनुसंधान आरंभ किया। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें भी बनाई गईं
    वही कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल बच्ची के निकट रिश्तेदार 2 नाबालिग (विधि से संघर्षरत) बालकों को निरुद्ध किया गया। साथ ही साक्ष्यों को छिपाने के आरोप में अन्य 2 रिश्तदारों को भी डिटेन किया गया है

    पुलिस का कहना है कि प्रकरण को केस आफिसर स्कीम में लेकर शीघ्र अनुसंधान व ट्रायल पूर्ण करवाई जाएगी

  • मांडलगढ़ के बिजोलियां कस्बे में दी मंजिला मकान का छज्जा गिरा,
    कांग्रेस नेता अनिल शर्मा के रिहायशी मकान में हुआ हादसा,
    हादसे के वक्त परिवार के करीब 20 सदस्य मकान के अंदर मौजूद थे,
    गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई,लेकिन मकान के अंदर रहवासियों में अफरा तफरी मच गई,
    50 साल पुराने मकान का छज्जा सेंडस्टोन से बना हुआ था,
    हादसे की सूचना पर बिजोलिया थाना पुलिस ने हालात का जायजा लिया,
    मकान का छज्जा गिरने के बाद मौके पर मोहल्ले वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई,

  • Rajasthan live News: 
    #जन_जन_के_भजनलाल बनाम #भजनलाल_शर्मा_इस्तीफा_दो सोशल मीडिया X पर कांग्रेस-बीजेपी के समर्थक सक्रिय. दो तरफ़ा ट्रेन्ड दिख रहा सोशल मीडिया पर. सीएम भजनलाल शर्मा से प्रभावित कई लोगों ने किये ट्वीट. तो कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वालों के भी पोस्ट. दो तरह के हैशटेग के साथ हो रहे ट्वीट. #जन_जन_के_भजनलाल को लेकर समर्थकों के ट्वीट तो काम को लेकर सवाल उठाने वालों की भी पोस्ट. #भजनलाल_शर्मा_इस्तीफा_दो के साथ किया ट्वीट.

     

  • अरण्य भवन में ACS अपर्णा अरोड़ा ने ली वन विभाग की बैठक. HOFF मुनीश गर्ग सहित सभी प्रधान मुख्य वन संरक्षक रहे मौजूद. सभी रीजनल मुख्य वन संरक्षक एवं उप वन संरक्षक उपस्थित रहे. विभाग की इस वित्तीय वर्ष में होने वाले पौधारोपण कार्य की प्रस्तुति. TOFIR स्कीम के तहत पौध वितरण की समीक्षा की गई. वन विभाग की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण, अवैध खनन इत्यादि पर संपूर्ण रोक के दिए निर्देश. अतिक्रमण से मुक्त जमीन पर ग्रासलैंड रिकवरी करने के निर्देश.

  • #जन_जन_के_भजनलाल बनाम #भजनलाल_शर्मा_इस्तीफा_दो सोशल मीडिया X पर कांग्रेस-बीजेपी के समर्थक सक्रिय. दो तरफ़ा ट्रेन्ड दिख रहा सोशल मीडिया पर. सीएम भजनलाल शर्मा से प्रभावित कई लोगों ने किये ट्वीट. तो कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वालों के भी पोस्ट. दो तरह के हैशटेग के साथ हो रहे ट्वीट. #जन_जन_के_भजनलाल को लेकर समर्थकों के ट्वीट तो काम को लेकर सवाल उठाने वालों की भी पोस्ट. #भजनलाल_शर्मा_इस्तीफा_दो के साथ किया ट्वीट.

  • Rajasthan live News:

    मूक बधिर बालिका के जलकर मरने का मामला,
    भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश पहुंचे हिण्डौन,

    मौका मुआयना कर घटनाक्रम की ली जानकारी,
    मृत बालिका के घर भी पहुंचे आईजी राहुल प्रकाश,

    हिरासत में लिए युवक की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने आईजी को दिया ज्ञापन,
    आईजी ने नई मंडी थाना और एएसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की ली बैठक,

    आईजी ने पुलिस अधिकारियों को दिए मामले में आवश्यक निर्देश

  • परिवेश पोर्टल पर फार्म 2 अपलोड कराने में विभाग निभाएगा भूमिका. सहयोगी व समन्वयक की भूमिका निभाएगा खान विभाग.,दैनिक आधार पर अपलोड के लक्ष्य तय किए गए.खान सचिव आनन्दी ने कहा, दैनिक अपलोड का औसत पहुंचाया जाएगा एक हजार प्रतिदिन.दिन प्रतिदिन आएगी इस कार्य में तेजी.एसएमई प्रताप मीणा को दी दोनों विभागों के बीच समन्वय की जिम्मेदारी.

  • गुरजीत सिंह औजला के लिए प्रचार करने पहुंचे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट.

  • Twitter पर ट्रेंड हुए सीएम भजनलाल शर्मा
    #जन-जन-के-भजनलाल के साथ हो रहे ट्रेंड.
    एक घंटे में 7 हज़ार से ज्यादा ट्वीट हुई.
    जनहित के फैसलों की चर्चा.
    आमजन में दिख रही सीएम की लोकप्रियता.
    सरकार बनने के बाद लिए जनहित के फ़ैसले.
    पेट्रोल-डीज़ल पर वैट घटाने पर सबसे ज्यादा बढ़ा ग्राफ
    ERCP और यमुना जल समझौते पर दिखाई सक्रियता.
    भ्रष्टाचार पर सीबीआई सीधे करेगी कार्रवाई.
    राज्य सरकार से मंजूरी की बाध्यता की खत्म.
    #जन-जन-के-भजनलाल हुआ ट्रेंड.

  • भरतपुर जाट महापंचायत को लेकर पूर्व सांसद दिव्या सिंह व अनिरुध्द सिंह का बयान,पंचायतों से नही पड़ता कोई फर्क, पंचायत कुंवर अरुण सिंह के खिलाफ हुई,कृष्णेन्द्र कौर दीपा जी के खिलाफ हुई,राव राजा रघुराज सिंह के खिलाफ हुई,लेकिन सब अपने घरों में बैठे है,यह 1947 का भारत नही है 2024 का भारत है ,सब डेमोक्रेटिक है ,इसलिए हमको इन पंचायतों से फर्क नहीं पड़ता है-दिव्या सिंह पूर्व सांसद ,पत्नी विश्वेन्द्र सिंह पूर्व केबीनेट मंत्री,पेंघोर में जाट महापंचायत के बाद दी प्रतिक्रिया.

  • महापंचायत को लेकर पूर्व सांसद दिव्या सिंह व अनिरुध्द सिंह का बयान,पंचायतों से नही पड़ता कोई फर्क, पंचायत कुंवर अरुण सिंह के खिलाफ हुई,कृष्णेन्द्र कौर दीपा जी के खिलाफ हुई,राव राजा रघुराज सिंह के खिलाफ हुई,लेकिन सब अपने घरों में बैठे है,यह 1947 का भारत नही है 2024 का भारत है ,सब डेमोक्रेटिक है ,इसलिए हमको इन पंचायतों से फर्क नहीं पड़ता है-दिव्या सिंह पूर्व सांसद ,पत्नी विश्वेन्द्र सिंह पूर्व केबीनेट मंत्री,पेंघोर में जाट महापंचायत के बाद दी प्रतिक्रिया.

  • नगरपालिका पर ACB का फिर मंडराया साया, रतनगढ़ नगरपालिका भ्रष्टाचार को लेकर आए दिन रहती है चर्चा में, ACB में लगातार हो रही है नगरपालिका में भ्रष्टाचार की शिकायतें, आज एसीबी की टीम पहुंची रतनगढ़ नगरपालिका में, नगरपालिका के अधिकारी मिले नदारद, सीज की हुई अवैध बिल्डिंग पर व्यापारीक गतिविधियां हुई शुरू, एसीबी की टीम ने विवादित निर्माणधीन बिल्डिंग पर पहुँच कर किया मौका निरीक्षण, पिछले काफी समय से भ्रष्टाचार को लेकर रतनगढ़ नगर पालिका चर्चा में, शिकायत पर पहुँची ACB की टीम रतनगढ़.

  • जैसलमेर संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा पहुंचे जैसलमेर, संभागीय आयुक्त ने जैसलमेर के जवाहर अस्पताल के SNCU व भर्ती वार्ड का लिया जायजा, अस्पताल में दी जा रही सुविधाओ का मरीजो से लिया फीडबैक, भर्ती मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं को देख जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए निर्देश जिला कलेक्टर प्रताप सिंह,कार्यवाहक PMO चन्दनसिंह सहित चिकित्सा अधिकारी रहे मौजूद.

  • भरतपुर पूर्व सांसद दिव्या सिंह व अनिरुद्ध सिंह का बयान, भरतपुर राजपरिवार के आपसी झगड़े के लिये पूर्व सीएम अशोक गहलोत को बताया जिम्मेदार,दिव्या सिंह बोली गहलोत साहब ने आग में घी डालने ,जख्म में नमक डालने का काम किया,हमारे कॉल रिकार्ड किये गए ,मोती महल पर लगी सुरक्षा गार्ड को हटाया,हमको थ्रेट कॉल आते हैं,हमने एसपी भरतपुर को ढाई साल पहले पत्र लिखकर दे रखा है,हमारे पर्सनल झगड़े में क्यों पड़े गहलोत साहब,हमारे कामों को रोका गया,प्रेस वार्ता कर लगाए आरोप.

  • राजसमंद में कमला नेहरू अस्पताल से बच्चा चोरी होने की सूचना मिल रहा है. इस सरकारी अस्पताल में 2 दिन पहले ही प्रसूता की डिलीवरी हुई थी. परिजन राजसमंद के कांकरोली थाना पहुंचे. कांकरोली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है.

  • अगर आपको इस सप्ताह बैंक से संबंधित कोई काम है तो आपको उसे करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इस सप्ताह में 3 दिन बैंकों में कोई भी काम नहीं होंगे. बुद्ध पूर्णिमा, नजरूल जयंती, लोकसभा चुनाव और शनिवार-रविवार के कारण 4 दिन अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार 23 मई गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 

  • Jaipur: खुद की चोरी हुई कार को देखकर रोकने के लिए सामने खड़ा हुआ मलिक

    जयपुर में खुद की चोरी हुई कार को देखकर रोकने के लिए मलिक सामने खड़ा हुआ. तभी कार सवार 3 बदमाशों ने तेजी से कार दौड़ाई. बदमाशों को दबोचने के लिए कार मलिक बोनट पर लटक गया. तब भी बदमाशों ने कार नहीं रोकी 200 मीटर तक बोनट पर ही पीड़ित लटक रहा. दिल्ली अजमेर एक्सप्रेसवे पुलिया के पास पीड़ित को नीचे पटककर बदमाश फरार हो गए. पीड़ित हिम्मत सिंह ने वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज कराया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी. 

  • सड़क किनारे सो रहे तीन मजदूरों को ट्रेलर ने कुचला. 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए. घायल मजदूरों को सीकर रैफर किया. झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर ओवरलोड ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मारी जिसके बाद सड़क किनारे आराम कर रहे झारखंड के मजदूर घायल हुए. रॉन्ग साइड में आकर ओवरलोड कंक्रीट से भरे ट्रेलर से टक्कर मार चालक फरार हुआ. झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर देर रात को ये हादसा हुआ. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया. उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची.

  • Udaipur: आजदी के साढ़े सात दशक बाद आदिवासी इलाके में मंत्री बाबूलाल खराड़ी का हाथ में जूता लेकर नाला पार करते समय वीडियो वायरल हो रहा है. कोटड़ा क्षेत्र के नयावास गांव का वीडियो है. परिचित के यहां शोक व्यक्त करने मंत्री पैदल पहुंचे. नयावास जाने के लिए कोई रोड नहीं है. क्षेत्र में दर्जनों गांव हैं ऐसे में जहां बिजली,पानी और सड़क जैसी आधारभूत सुविधाएं नही है. खराड़ी खुद इसी इसी इलाके से आते हैं. पहली बार झाड़ोल से कोई मंत्री बना है. ऐसे में अब लोगों को उम्मीद है. शहरों के रास्ते आदिवासी इलाकों में भी विकास की गंगा पहुंचेगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link