Rajasthan live News: खींवसर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने किया अपना प्रत्याशी घोषित, कनिका बेनीवाल को बनाया उम्मीदवार

संध्या यादव Oct 24, 2024, 18:52 PM IST

Rajasthan live News, 24 October 2024: आज का दिन बेहद अहम है. राजस्थान में सात विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकरण भरने की प्रक्रिया शुरू हुई पड़ी है. विधानसभा उप चुनाव 2024 के लिए बीजेपी प्रत्याशियों का नामांकल आज होना है. इसमें सीएम भजनलाल शर्मा शामिल होंगे. आज से ऑपरेशन कवच 2 शुरू होगा और ओवरलोड वाहनों के ख़िलाफ़ परिवहन विभाग का सघन अभियान चलाएगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News, 24 October 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास है. प्रदेश में सात विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकरण भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज बीजेपी के प्रत्याशी सुखवंत सिंह नामांकन भरेंगे. नामांकन रैली में शामिल होने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और भाजपा के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. कृषि और संबद्ध विभागों की राइजिंग राजस्थान प्री समिट आज है. सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर ने धनतेरस और दिवाली के अवसर पर शुद्ध चांदी- सोने के सिक्के जारी किए. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan live News: उनियारा में भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में जनसभा

     

     

  • Rajasthan live News: युवा नेता वसीम खान ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की

     

  • Rajasthan live News: खींवसर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया. कनिका बेनीवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया. कनिका बेनीवाल हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं. 

  • Rajasthan live News: भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष और बीजेपी नेता देवेंद्र झांझरिया का बयान, उप चुनाव में सभी सात सीट जीतेंगे. जीत हरियाणा जैसी होगी. कांग्रेस राज में पेपर माफिया पनपे हैं जनता भूली नहीं है. सीएम ने सभी लोगों को साथ लेकर चलने की बात कही है. हम मजबूती से ये चुनाव लड़ेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा बेहतर काम कर रहे हैं. पीएम की योजनाओं से जनता खुश है.

  • Rajasthan live News: लिंक रैक देरी से चलने के कारण ट्रेन रिशेड्यूल

     

     

  • Rajasthan live News: राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गंगाराम मूलचंदानी का भरतपुर दौरा

     

     

  • Rajasthan live News: पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का बड़ा बयान, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया. कहा- पूरी कांग्रेस हरियाणा में पूरा जोर लगाकर आई है, हर जगह रैली करके आए हैं. एक सिंगल वोट भी इधर उधर नहीं हुआ. देवली उनियारा की स्पष्ट बात बताता हूं. सचिन पायलट भी आए, कोई भी आए समाज का एक भी वोट इधर उधर नहीं होगा. एक भी वोट डायवर्ट नहीं होगा, मैं आपकों बूथ उठाकर दिखा दूंगा. कांग्रेस प्रत्याशी के बहाने सांसद हरीशचंद्र मीना पर निशाना साधा. कहा- आजतक जिसका जिक्र नहीं था उसकों टिकट बेचा. नमोनारायण मीना ने भी गंभीर आरोप लगाया है. टिकट कितने में बेचा यह तो वह खुद ही बता सकते हैं. कांग्रेस के नेता ही कह रहे टिकट बेचा गया. अब हरीश मीना ही बताएं टिकट के लिए कितने पैसे लिए. 

  • Rajasthan live News: देवली -उनियारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर

     

  • Rajasthan live News: कृषि और संबद्ध विभागों की राइजिंग राजस्थान प्री समिट

     

  • Rajasthan live News: प्रमुख चिकित्सा सचिव गायत्री राठौड़ आज आएंगी करौली

     

  • Rajasthan live News: सिरोही में नेशनल हाईवे पर हादसा, 5 लोगों की मौत 

     

  • Rajasthan live News: पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा से रतन चौधरी की मुलाकात. रतन चौधरी के पति सवाई सिंह चौधरी भी रहे मौजूद. दोनों ने किया पीसीसी चीफ का अभिवादन. कल देर रात हुई पीसीसी चीफ से मुलाकात. इस मुलाकात में ही डोटासरा से मिला टिकट का आश्वासन. इसी दौरान सवाई सिंह चौधरी ने दिया बीजेपी से इस्तीफ़ा.
  • Rajasthan live News: राजस्थान में सात विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकरण भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज  भाजपा के प्रत्याशी सुखवंत सिंह नामांकन भरेंगे. नामांकन रैली में शामिल होने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और भाजपा के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह की नामांकरण रैली आयोजित की जाएगी.
  • Rajasthan live News: राजस्थान में सात विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकरण भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज  भाजपा के प्रत्याशी सुखवंत सिंह नामांकन भरेंगे. नामांकन रैली में शामिल होने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और भाजपा के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह की नामांकरण रैली आयोजित की जाएगी.
  • Rajasthan live News: विधानसभा उप चुनाव 2024 
    सीएम भजनलाल शर्मा आज दौसा आएंगे. दौसा भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में जनसभा करेंगे. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा,मगृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित कई विधायक अन्य नेता मौजूद रहेंगे. भाजपा प्रत्याशी आज ही करेंगे नामांकन दाखिल.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link