Rajasthan Live News: त्योहार के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, नकली मावे के संदेह में कई जगह हुई छापेमारी

अंश राज Oct 27, 2024, 13:01 PM IST

Rajasthan Live News: आज जयपुर में दो महत्वपूर्ण आयोजन होंगे. भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल शाम 4:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और प्रदेश में चल रहे उपचुनाव की तैयारी पर भाजपा नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. इसके अलावा, जयपुर हैरिटेज निगम में महापौर और सफाई कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां 5 हजार कचरा पत्रों का उद्घाटन होगा. यह समारोह रविवार सुबह 10 बजे जवाहर नगर पार्षद कार्यालय पर होगा.

Rajasthan Live News, 27 October 2024: भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल आज जयपुर पहुंचेंगे. वह शाम 4:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां वह प्रदेश में चल रहे उपचुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. अग्रवाल की यात्रा का मुख्य उद्देश्य पार्टी की उपचुनाव की रणनीति को मजबूत करना है.  जयपुर हैरिटेज निगम में आज महापौर का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में सफाई कर्मचारियों का भी सम्मान किया जाएगा. हैरिटेज निगम पार्षद नीरज अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर 5 हजार कचरा पत्रों का उद्घाटन किया जाएगा. यह आयोजन रविवार सुबह 10 बजे जवाहर नगर पार्षद कार्यालय पर होगा.


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Live News: राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधीश अवनीश झिंगन पहुँचे मेहंदीपुर बालाजी

    राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधीश अवनीश झिंगन पहुँचे, मेहंदीपुर बालाजी जस्टिस ने सपरिवार श्री बालाजी महाराज, भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के दर्शन किये, मंदिर पुजारियों ने जज को लगाया सोने के चोले का टीका ,ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने जस्टिस का का स्वागत कर प्रसादी भेंट की, DSP दीपक मीना, सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी रवि पाठक, ड्यूटी अधिकारी राजेश्वर सिंह, जितेन्द्र चौधरी मौजूद रहे.

  • Rajasthan Live News: बीसलपुर प्रोजेक्ट की लाइन को किया PHED इंजीनियर्स ने दुरुस्त

    दूदू, बीसलपुर प्रोजेक्ट की लाइन को किया PHED इंजीनियर्स ने दुरुस्त, 539 गांवों की पेयजल सप्लाई हुई शुरू, दीपावली को देखते हुए PHED अधिकारियों करवाया लाइन को दुरुस्त, सूरजपुरा से सांभर के बीच 900 mm लाइन में हुआ था लीकेज, PHED के अधिशासी अभियंता पप्पू लाल मीणा ने दी जानकारी.

  • Rajasthan Live News: त्योहार के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

    जोधपुर, त्यौहार सीजन को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, नकली मावे के संदेह में एक दुकान पर की कार्रवाई, 400 किलो मावा करवाया गया नष्ट, CMHO डॉक्टर सुरेंद्र सिंह शेखावत स्वयं भी रहे मौके पर, त्योहार पर नकली मिठाइयों पर अंकुश लगाने का प्रयास.

  • Rajasthan Live News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर में बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. यह कार्यक्रम झालाना स्थित RIC सेंटर में आयोजित किया जा रहा है, जहां नवनिर्मित कैफे एंड ई लाइब्रेरी और लॉयर्स डायरी 2025 का लोकार्पण किया जाएगा. मुख्य न्यायाधिपति एमएम श्रीवास्तव, न्यायाधिपति इंद्रजीत सिंह, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन भुवनेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और वकील भी इसमें शामिल होंगे.

  • Rajasthan Live News: सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर आज सिरोही में आएंगे, जहां उनका पहली बार आने पर भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा. यह समारोह स्वामीनारायण मंदिर में होगा, जो इस अवसर के लिए विशेष रूप से सजाया गया है. ओमप्रकाश माथुर का सिक्किम का राज्यपाल बनने के बाद यह पहली बार सिरोही आना है. 

  • Rajasthan Live News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर में बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम झालाना स्थित RIC सेंटर में 9 बजकर 45 मिनट पर आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर नवनिर्मित कैफे एंड ई लाइब्रेरी और लॉयर्स डायरी 2025 का लोकार्पण किया जाएगा. मुख्य न्यायाधिपति एमएम श्रीवास्तव, न्यायाधिपति इंद्रजीत सिंह, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन भुवनेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और वकील भी इसमें शामिल होंगे.

  • Rajasthan Live News: बीकानेर के नोखा रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. हादसा उस समय हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. घटना गंगा शहर थाना क्षेत्र के नोखा रोड पर हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को मोर्चरी में रखवाया है. अतिरिक्त सब इंस्पेक्टर लाभूराम ने इस घटना की जानकारी दी.

  • Rajasthan Live News: सामोद थाना क्षेत्र के महारकलां में एक दुखद हादसा हुआ। एक अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। मृतका की पहचान मनभरी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

  • Rajasthan Live News: धौलपुर कोतवाली थाना पुलिस ने हनीट्रैप मामले में एक युवती और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोप है कि उन्होंने एक सरकारी शिक्षक को फंसाने के लिए हनीट्रैप का इस्तेमाल किया और फिरौती मांगी. पुलिस ने पहले भी आरोपियों द्वारा शिक्षक से 50 हजार रुपये और एक स्कूटी लिए जाने का मामला दर्ज किया था. इस बार आरोपियों ने 12.5 लाख रुपये की मांग की थी, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया.

  • Rajasthan Live News: टोंक कांग्रेस के बागी नरेश मीना ने हाल ही में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की, जिसके बाद उन्हें आरएलपी का समर्थन मिला। इस मुलाकात के बाद हनुमान बेनीवाल ने एक वीडियो जारी कर नरेश मीना को अपना समर्थन दिया और पूर्वी राजस्थान में मिशन 2028 के लिए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि 2028 के चुनावों में पूर्वी राजस्थान में इतिहास रचा जाएगा ¹। यह घोषणा राजस्थान की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकती है, खासकर पूर्वी राजस्थान के जिलों में जहां राजनीतिक गतिविधियां तेज हो रही हैं ।

  • Rajasthan Live News: खींवसर में घरेलू कलह ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया. पति-पत्नी के बीच के विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका पपुड़ी के चार बच्चे हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं. भावण्डा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मॉर्चरी में रखवाया है, जहां आज पोस्टमार्टम होगा. पुलिस ने आरोपी रईस नट को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना परिवार और समाज के लिए एक बड़ा सदमा है. ¹

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link