Rajasthan Live News: बेटे की रीलबाजी पर घिरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, वायरल वीडियो पर मांगी माफी

अंश राज Sep 27, 2024, 20:17 PM IST

Rajasthan Live News: आज का का दिन बेहद खास है. सीएम भजन लाल शर्मा दिल्ली से हरियाणा चुनाव प्रचार में जनसभाएं करेंगे. वहीं पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा आज सीकर दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा राज्य सरकार को अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षाओं के लिए एक नया प्रस्ताव मिला है.

Rajasthan live News, 27 September 2024: आज का का दिन बेहद खास है. सीएम भजन लाल शर्मा दिल्ली से  हरियाणा चुनाव प्रचार में जनसभाएं करेंगे. वहीं पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा आज सीकर दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा राज्य सरकार को अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षाओं के लिए एक नया प्रस्ताव मिला है. अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने आरएएस भर्ती परीक्षा की तर्ज पर रिक्रूटमेंट करने का सुझाव दिया है, जिससे सबोर्डिनेट भर्ती परीक्षा में आमूल चूल बदलाव हो सकता है. यह बदलाव भर्ती प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बना सकता है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog

नवीनतम अद्यतन

  • जोधपुरः राजस्थान स्टेट लेवल अधिवक्ता टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने किया आगाज. स्वर्गीय डॉ स्वाति भाटी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज. राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर की ओर से आयोजन. वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ पीएस भाटी सहित सभी न्यायाधीश एवं अधिवक्ता मौजूद. मुख्य न्यायाधीश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वस्थ शरीर एवं मनोरंजन भी होता है महत्वपूर्ण. बात यह है कि युवा अधिवक्ता हमारे बीच नहीं रही.

  • जयपुरः मृत संविदा कर्मचारी के परिजनों को राज्य सरकार ने दिया नया प्रस्ताव. मृतक की विधवा को डेयरी बूथ या संविदा पर नौकरी के साथ ही दस से 11 लाख रुपए का अंतरिम मुआवजा. वहीं मौजूदा संविदाकर्मियों का वेतन दुगना करने का दिया प्रस्ताव. सरकार के प्रतिनिधि कर रहे परिजनों से वार्ता.

  • अजमेर जिले में बजट घोषणाओं पर तेज़ी से हो रहा है काम. जिला कलक्टर लोकबंधु ने की समीक्षा बैठक. विभिन्न विभागों को बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में तेजी लाने के दिए निर्देश. आईटी पार्क, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, स्पोर्ट्स कॉलेज और ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर जैसी योजनाओं पर जल्द होगा कार्य शुरू. विभागों को भूमि आवंटन और अनुमतियों के फॉलोअप के लिए कहा गया.

  • डीडवाना- कुचामन पुलिस ने मंदिर में चोरी के प्रकरण में की कार्रवाई. आरोपी दाउद खां, आरिफ उर्फ आसिब व अयूब खां उर्फ सद्दाम को पुलिस ने किया गिरफ्तार. आरोपियों ने ग्राम ठाकरियावास में भैंरूजी व शिवजी के मंदिर से नगदी, पीतल, चांदी व तांबे के बर्तन, छत्र व घंटियां चुरा कर ले गये थे. डीडवाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार. डीडवाना कुचामन एसपी हनुमान प्रसाद के निर्देशन में हुई कार्रवाई. 

  • जयपुरः भाजपा युवा मोर्चा की बैठक कल. भाजपा प्रदेश कार्यालय पर शाम चार बजे होगी बैठक. युवा मोर्चा प्रभारी आईदान सिंह भाटी लेंगे बैठक. युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित चेची की नई टीम रहेगी बैठक में. अंकित चेची की पुरानी टीम को भी बैठक में बुलाया. प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने मोर्चे को दिया था संदेश. सदस्यता अभियान को लेकर रखी गई है बैठक. हालांकि, अंकित चेची किसी कारणवश बैठक में नही रहेंगे.

  • जयपुर स्वास्थ्य भवन में चोरों का आतंक. कार्यालय से एक महंगा प्रिंटर हुआ चोरी. NRHM की एडिशनल स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर प्रीति शर्मा ने कराया मामला दर्ज. अशोक नगर थाने में दर्ज हुई FIR. मामला दर्ज कर चोर की तलाश में जुटी पुलिस.

  • अजमेरः संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत. अजमेर अस्पताल में थी भर्ती. जयपुर किया था रेफर. मौके पर पहुंचे पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया मारपीट कर हत्या करने का आरोप. भांभोलाव गांव निवासी गुड्डी बंजारा की हुई मौत. पोस्टमार्टम के लिए शव को लाया गया अरांई अस्पताल. सूचना पर अरांई पुलिस मौके पर.

  • बेटे की रीलबाजी पर घिरे डिप्टी सीएम बैरवा. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने जताया खेद. बेटे के वायरल वीडियो पर मांगी माफी. कहा- 'मेरा बेटा कहीं जाता है तो पुलिस वाले साथ होते हैं'. डिप्टी सीएम बैरवा के बेटे का वीडियो हुआ वायरल. रील में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता देख रहा बैरवा का बेटा. आगे पीछे सरकारी गाड़ी दिखने पर उठा है विवाद. 

  • सवाईमाधोपुर: सर्पदंश से एक किसान की हुई मौत. बौंली थाना क्षेत्र के संवासा नदी गांव का है मामला. खेत पर काम करते समय सर्पदंश से अचेत हुआ किसान केदार कीर. सीएचसी बौंली पर चिकित्सकों ने किया मृत घोषित. सूचना पर बौंली थाना पुलिस पहुंची मौके पर. पंचनामा कर करवाया गया शव का पोस्टमार्टम. 

  • उदयपुर के झाडोल पैंथर हमले का बड़ा अपडेटः पैंथर के हमले से युवक की मौत का मामला. मृतक युवक का चल रहा पोस्टमार्टम. युवक की मौत को लेकर है संशय. वन विभाग करवाएगा फॉरेंसिक जांच. फॉरेंसिक जांच ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तस्वीर होगी साफ. पोस्टमार्टम के दौरान रेन्जर भी हैं मौजूद. देर रात से वन विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी. पिंजरे, कैमरे लगाकर शुरू किया था सर्च अभियान. झाडोल के सालुखेड़ा गांव के सरणा जंगल की घटना.

  • जयपुर: बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने का मामला. ट्रेक्टर ट्राली के नीचे दबने से बाइक सवार 2 सगे भाइयों की हुई मौत. घटना से गुस्साएं ग्रामीण सड़क पर शव रखकर कर रहे विरोध प्रदर्शन. मुआवजा की मांग को लेकर गुस्साएं ग्रामीण नहीं उठाने दे रहे शव. शिवदासपुरा सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर मौजूद. पुलिस अधिकारी कर रहे ग्रामीणों से समझाइश. शिवदासपुरा थाना इलाके में खेतापुरा गांव की घटना.

  • खाजूवाला से बड़ी खबर- IGNP नहर में गिरी ऑल्टो कार. कार में सवार पत्नी नहर में डूबी. पति ने छलांग लगाकर बचाई जान. सूचना मिलते ही छतरगढ़ पुलिस पहुंची मौके पर. IGNP की RD 660 पर SDRF टीम के द्वारा तलाश जारी. कार में सवार पत्नी के नहर में डूबने का मामला. फिलहाल लग रहा है संदिग्ध.

  • जयपुर- पानी की समस्या पर महिलाओं ने जाम लगाया. ब्रह्मपुरी थाने के बाहर महिलाओं ने चैन बनाकर जाम लगाया. गुरु वाटिका के आसपास के इलाकों में पानी की समस्या. जाम के बाद पीएचईडी इंजीनियर्स के हाथ पांव फूले. एक्सईएन जेएसडी कटारा बोले-एईएन मौके पर जा रहे. जल्द ही क्षेत्र की समस्या का समाधान किया जाएगा.

  • टोंक: नोटिस तामील करवाने आए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक से मारपीट. बूंदी कोतवाली थाने के एएसआई ओम प्रकाश से की मारपीट. आरोपी श्याम तेली के भरण पोषण वाद के मामले में आए थे नोटिस तामील करवाने. छतरी चौराहे स्थित आरोपी की दुकान पर की मारपीट. एएसआई ने श्याम तेली सहित पिता शंकरलाल, भाई रामवतार और भतीजे देवराज पर लगाया मारपीट का आरोप. एएसआई ने मारपीट और राजकार्य में बाधा का देवली थाने में कराया मामला दर्ज. देवली थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार. 

  • टोंक: देवली गांव के ग्रामीणों का आज पांचवें दिन भी जारी है आमरण अनशन. देवली उपखंड को जोड़ने वाले रोड के मामले को लेकर जारी है अनशन. आज जिला प्रमुख सरोज बंसल और राधा चौधरी पहुंचेंगी धरना स्थल. ग्रामीणों के रोड को लेकर समाधान को लेकर करेगी चर्चा.

  • सवाईमाधोपुर: एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर बौंली थाना पुलिस ने की कार्रवाई. रवासा गांव में अवैध स्मैक के साथ युवक विजेंद्र को किया गिरफ्तार. CO अंगद शर्मा के सुपरविजन में की गई कार्रवाई. आरोपी युवक के पास से बरामद की गई 3.83 ग्राम स्मैक. बौंली थाना पर दर्ज किया गया मामला. मित्रपुरा SHO यशपाल कर रहे मामले में अनुसंधान. 

  • Rajasthan Live News: विश्व रेबीज दिवस

    विश्व रेबीज दिवस पर जयपुर में एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर आयोजित किया जाएगा. जयपुर के विभिन्न पशु चिकित्सा संस्थानों में कल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर लगेंगे. इन शिविरों में टीकाकरण के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. पशु चिकित्सा पॉली क्लिनिक और अधीनस्थ संस्थाओं में अन्तः परजीवी एवं बाह्य परजीवी रोगों के लिए दवाएं दी जाएंगी. इसके अलावा, कृमिनाशक दवा पिलाने और एंटी टिक स्प्रे का छिड़काव किया जाएगा. विशेषज्ञ श्वानों से मनुष्यों में फैलने वाली जुनोटिक बीमारियों के कारण, श्वानों के उचित रखरखाव और संतुलित आहार के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. विश्व रेबीज दिवस हर वर्ष 28 सितंबर को मनाया जाता है, जिसमें रेबीज जैसी वायरल बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाई जाती है, जो संक्रमित जानवरों की लार के माध्यम से मनुष्यों में फैलती है और समय पर इलाज नहीं होने पर मृत्यु दर शत प्रतिशत हो सकती है.

  • Rajasthan Live News:धोखाधड़ी के मामले में दो युवक गिरफ्तार 
    अजमेर उज्जैन के माधवनगर थाना पुलिस और आईटी सेल ने धोखाधड़ी के मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है. जसवंतपुरा और अखेपुरा गांव के निवासी ये युवक साइबर ठगी में संदिग्ध भूमिका निभाने के आरोप में पूछताछ के लिए डिटेन किए गए हैं. आरोप है कि उन्होंने साइबर ठगों को खाता नंबर उपलब्ध कराए थे. थानाधिकारी विक्रम सेवावत ने इस खबर की पुष्टि की है.
  • Rajasthan Live News
    केकड़ी के सरवाड़ उपखंड में स्क्रब टायफस बीमारी तेजी से फैल रही है. पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर अशोक कुमार सुवालका अपनी टीम के साथ सरवाड़ पहुंचे और पशुओं पर साइपरमेथरिन का छिड़काव करवाया. गुदाली, सुनारिया, और टाटोटी में भी इस बीमारी के रोगी मिल चुके हैं. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप ऑनलाइन खोज कर सकते हैं.
  • Rajasthan Live News
    केकड़ी के सरवाड़ उपखंड में स्क्रब टायफस बीमारी तेजी से फैल रही है. पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर अशोक कुमार सुवालका अपनी टीम के साथ सरवाड़ पहुंचे और पशुओं पर साइपरमेथरिन का छिड़काव करवाया. गुदाली, सुनारिया, और टाटोटी में भी इस बीमारी के रोगी मिल चुके हैं. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप ऑनलाइन खोज कर सकते हैं.
  • Rajasthan Live News
    तुलसी गांव में राव सूरजमल हाडा छतरी विवाद मामले में राज परिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने एक महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने छतरी को अन्य स्थान पर बनाने की स्वीकृति देने संबंधी भ्रामक प्रचार पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि छतरी का निर्माण समाज की भावना के अनुरूप किया जाएगा. वंशवर्धन सिंह ने यह सुनिश्चित किया कि छतरी के निर्माण में समाज की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा और इसे विवाद का कारण नहीं बनने दिया जाएगा. उनका यह बयान समाज में शांति और एकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. [कृपया अधिक जानकारी के लिए समाचार स्रोतों को देखें.

  • Rajasthan Live News
    करौली के मंडरायल में आज सर्व समाज द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है, जो मंडरायल अस्पताल के स्थानांतरण मुद्दे पर केंद्रित है. यह बैठक दोपहर ३ बजे मंडरायल के झंडा चौक पर होगी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मंडरायल अस्पताल को उसके वर्तमान स्थान पर बनाए रखने की मांग को मजबूती से उठाना है.

  • Rajasthan Live News:
    दो महीनों से फरार चल रहे आरोपी यशवंत सामोता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन महीने पहले एक पीड़िता ने अपनी पुत्री के अपहरण की कोशिश सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करवाया था. जयरामपुरा निवासी यशवंत सामोता को जाजोद थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो एक हिस्ट्रीशीटर है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है, और थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने इस मामले में कार्रवाई की है. 

  • Rajasthan Live News: जयपुर में मानसून की आखिरी बारिश का दौर शुरू
    जयपुर में मानसून की आखिरी बारिश का दौर शुरू हो गया है, जो 3 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है. पूर्वी जिलों में बीते 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई, जिसमें धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर सहित अन्य जिले शामिल हैं. इसके विपरीत, पश्चिमी जिलों जैसे फलौदी, बाड़मेर, बीकानेर में तापमान में बढ़ोतरी हुई और पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया. पूर्वी जिलों में तापमान में गिरावट आई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं.

  • Rajasthan Live News

    जयपुर के बजाज नगर थाना पुलिस ने दो रेस्टोरेंट्स, डिओना और नियो पर छापा मारकर अवैध हुक्का बार का पर्दाफाश किया. पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिकों और संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मौके से भारी मात्रा में हुक्का, फ्लेवर्ड तंबाकू, चिलम और अन्य सामग्री बरामद की. इसके अलावा, मौके पर हुक्का पी रहे लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालान काटे गए. यह कार्रवाई अवैध हुक्का बारों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई को दर्शाती है.
  • Rajasthan Live Update:
    जयपुर में भाजपा की संगठनात्मक बैठकें आज दूसरे दिन भी जारी रहेंगी. भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल प्रदेश कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से बैठकों का दौर शुरू करेंगे. इस दौरान वे पार्टी के मीडिया विभाग, पेनालिस्ट, प्रवक्ताओं, आईटी, सोशल मीडिया सहित अन्य से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. यह बैठकें पार्टी की रणनीति और आगामी योजनाओं पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई हैं.
  • Rajasthan Live News

    जयपुर के बजाज नगर थाना पुलिस ने दो रेस्टोरेंट्स - डिओना और नियो पर छापा मारकर हुक्का बार का पर्दाफाश किया. पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिकों और संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मौके से हुक्का, फ्लेवर्ड तंबाकू, चिलम और अन्य सामान बरामद किया. हुक्का पी रहे लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालान काटे गए. यह कार्रवाई अवैध हुक्का बारों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई का हिस्सा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link