Rajasthan live News: सालासर की तरफ से आ रही बस पुलिया से टकराई, हादसे में 12 लोगों की मौत
Rajasthan live News, 29 October 2029: आज का दिन बेहद अहम है. सीएम भजनलाल शर्मा आज भरतपुर जाएंगे. आज पूरे प्रदेश में धनतेरस की धूम है. राजधानी जयपुर में खरीदारी का उत्साह देखा जा रहा है. राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट- 2024 में ADM की मौजूदगी में 1500 करोड़ के निवेश करारों पर सहमति बनी है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan News: लक्ष्मणगढ़ सड़क हादसा मामला
खंडेला विधायक सुभाष मील पहुंचे सीकर
राजकीय कल्याण अस्पताल में घायलों की पूछी कुशल क्षेम
अधिकारियो से घटनाक्रम की ली जानकारी
हादसे में 12 लोगो की हो चुकी है मौतRajasthan live News: सालासर की तरफ से आ रही बस पुलिया से टकराई. लक्ष्मणगढ़ के पास बड़ा हादसा हुआ. पांच की मौत की खबर है. 35 से अधिक लोग घायल हुए. पांच की मौत हो गई. घायलों को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल लाया जा रहा है. लक्ष्मणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. सुजानगढ़ से नवलगढ़ बस आ रही थी.
Rajasthan live News: आरबीएम अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट के शिलान्यास कार्यक्रम का मामला
Rajasthan live News: दीपावली पर इस साल 10 करोड़ के पटाखे बिकने को तैयार
बीकानेर दीपावली पर इस साल 10 करोड़ के पटाखे बिकने को तैयार, फायरवर्क एसोसिएशन ने सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए की तैयारी, 400 के करीब लगी स्थाई और अस्थाई दुकाने, पिछले साल चुनाव के चलते नहीं हो पाया था बड़े स्तर पर व्यापार, इस बार अच्छे व्यापार की उम्मीद, वहीं सरकार की सख्ती के बाद से धार्मिक देवी देवताओं के चित्र भी पटाखा बॉक्स से बताए गए, पर्यावरण और स्वास्थ्य को देखते हुए ग्रीन मार्क वाले पटाखे लेने की अपील, फायरवर्क एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र किराडू ने दी जानकारी.
Rajasthan live News: बीकानेर शहर के प्रमुख बाज़ारों में चार दिनों तक वाहनों की नो एन्ट्री
बीकानेर शहर के प्रमुख बाज़ारों में चार दिनों तक वाहनों की नो एन्ट्री, कोटगेट, केईएम रोड, कोयला गली और तोलियासर भैरूंजी की गली सहित मैन बाज़ारों में वाहनों पर प्रतिबन्ध, पार्किंग के लिए बनाए गए अलग-अलग प्लेस, तीन जगहों पर रहेगी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, फ़ोर्ट स्कूल के परिसर, सार्दुल स्कूल परिसर और रतन बिहारी पार्क में होगी पार्किंग, ट्रैफ़िक पुलिस सम्भालेगी पार्किंग की ज़िम्मेदारी, क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया स्पेशल ज़ाब्ता, 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक रहेगी विशेष ट्रैफ़िक व्यवस्था, ट्रैफ़िक सीआई लक्ष्मण सिंह ने दी जानकारी.
Rajasthan live News: भारत सरकार के विभिन्न विभागों में देश भर में हुए 51000 नव चयनित अभ्यर्थी
जोधपुर, भारत सरकार के विभिन्न विभागों में देश भर में 51000 नव चयनित अभ्यर्थी , नव चयनित अभ्यर्थियों को वितरण किये जा रहे हैं नियुक्ति पत्र , केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे कार्यक्रम में , डाक विभाग के राजस्थान परिमंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है रोजगार मेला, महिला पीजी महाविद्यालय में आयोजित हो रहा है कार्यक्रम.
Rajasthan live News: आज धनतेरस पर खूब धन बरसेगा, कॉनफैड के उपहार मेले में सोने-चांदी के सिक्कों की खनक, MMTC पैम्प के सिक्कों पर 99.99% शुद्धता का दावा, 10,20,30,50,100,500 ग्राम चांदी के सिक्के-बार उपलब्ध, सिक्कों पर शुद्धता की पहचान के लिए क्यूआर कोड देखे, क्यूआर कोड के साथ साथ सीरियल नंबर भी जरूर देखे.
Rajasthan live News: जन लेखा समिति की बैठक विधानसभा में सुबह 11 बजे. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी अलग-अलग विभागों की रिपोर्ट्स का परीक्षण.
- Rajasthan live News: करौलीउप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का करौली दौरा आज. करौली मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का करेंगी शिलान्यास, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तहत होगा शिलान्यास, कार्यक्रम में करौली, सपोटरा विधायक और भाजपा पदाधिकारी होंगे शामिल, भाजपा जिला मीडिया संयोजक मुकेश सालोत्री ने दी जानकारी.
- Rajasthan live News: भरतपुर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के मुताबिक मुख्यमंत्री सुबह 10.15 बजे भरतपुर एमएसजे कॉलेज मैदान हैलीपैड पहुंचेंगे, जहां से 10.25 बजे आरबीएम अस्पताल पहुंचकर प्रधानमंत्री द्वारा वीसी के माध्यम से पीएम आयुष्मान भारत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रेक्चर मिशन के अन्तर्गत क्रिटिकल ब्लॉक्स के शिलान्यास के समारोह में भाग लेंगे.
- Rajasthan live News: आज धनतेरस है. राजधानी जयपुर में खरीदारी का उत्साह देखा जा रहा है. जयपुर के बड़ी चौपड़ समेत बाजारों में झाड़ू की सबसे पहले खरीदारी और पूजा सामग्री और बर्तनों की खरीदारी के लिए दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है.