Rajasthan Live News: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दी गारंटी, कहा-अगर हमारे प्रत्याशी जितेंगे तो विकास में कोई कमी नहीं आएगी

अंश राज Nov 04, 2024, 20:11 PM IST

Rajasthan Live News: विधानसभा उपचुनाव-2024 आज से शुरू होगी होम वोटिंग प्रक्रिया. सात विधानसभा सीटों पर दो चरणों में होगी पूरी. 3 हजार 193 मतदाता घर बैठे करेंगे मतदान. 2 हजार 365 बुजुर्ग और 828 दिव्यांग करेंगे मतदान. प्रथम चरण 4 नवंबर से 8 नवंबर तक होगी होम वोटिंग.

Rajasthan Live News: विधानसभा उपचुनाव-2024  आज  से शुरू होगी होम वोटिंग प्रक्रिया. सात विधानसभा सीटों पर दो चरणों में होगी पूरी. 3 हजार 193 मतदाता घर बैठे करेंगे मतदान. 2 हजार 365 बुजुर्ग और 828 दिव्यांग करेंगे मतदान. प्रथम चरण 4 नवंबर से 8 नवंबर तक होगी होम वोटिंग. प्रथम चरण में अनुपस्थित रहे मतदाताओं के लिए दूसरा चरण. 9 से 10 नवंबर तक दूसरे चरण में पोलिंग पार्टी पहुंचेगी दोबारा.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Live News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान पर पलटवार 

     

     

  • Rajasthan Live News: डोटासरा बोले- सरकार में पोपाबाई का राज है. सरकार तो अपने आप ही चल रही है. इस सरकार का कोई धणी-धोरी नहीं. रणथंभौर में टाइगर की हत्या पर डोटासरा बोले- लेपर्ड आदमियों को मार रहा है. लोग पत्थरों से जंगल के जानवरों को मार रहे हैं. इस सरकार का कोई धणी-धोरी नहीं है. 

     

  • Rajasthan Live News: लोकसभा स्पीकर पहुंचे बूंदी, शहर के प्रमुख बाजारों में कर रहे हैं दीपावली की रामा- श्यामा

     

  • Rajasthan Live News: मावली थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या का मामला

     

  • Rajasthan Live News: भरतपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस और व्यापारी आमने -सामने आ गए. एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और व्यापारियों के बीच विवाद हुआ. व्यापारियों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का आरोप लगा है. वहीं कोतवाली थाना प्रभारी रामरूप मीणा के खिलाफ सड़क पर धरने पर बैठे व्यापारी, व्यापार संघ का आरोप कोतवाली एसएचओ रामरूप ने व्यापारियों पर पुलिस के डंडे बरसाए. एक व्यापारी को जबरन हिरासत में लिया. बाजार में बवाल मचा है. व्यापारी और पुलिस आमने-सामने हैं. कुम्हेर गेट से बिजली घर चौराहे तक चैन लगाकर बेरीकेट्स का विरोध की गई. कोतवाली थाना प्रभारी रामरूप मीना पर गम्भीर आरोप हैं. 

  • Rajasthan Live News: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का बड़ा बयान आया है. राजस्थान सरकार के बजट को लेकर दीया कुमारी ने बड़ा दावा किया. कहा- आप तो विपक्ष के विधायकों से भी पूछ लेना वो भी बजट की तारीफ करेंगे. मैं वित्त मंत्री हूं मुझे पता है. कांग्रेस सरकार सरकारी खजाने का क्या हाल करके गई है. लेकिन हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि हमें सभी जगह विकास कार्य करने हैं. बिजली, सड़क और पानी की कोई समस्या नहीं रहनी चाहिए. भाजपा की सरकार आपके हर काम करेगी. लेकिन आपको एक काम तो करना ही पड़ेगा. 13 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर जिताना पड़ेगा. गलती से अगर एक भी वोट किसी दूसरे को चला गया, तो वहीं किसी काम का नहीं है. वो आपका कोई काम नहीं करेगा. 

     

  • Rajasthan Live News: देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गारंटी दी. कहा-अगर हमारे प्रत्याशी जितेंगे तो विकास में कोई कमी नहीं आएगी. जब जल, बिजली और सड़क के मंत्री इनकी गारंटी दे रहे हैं. तो फिर मांग और समस्या बाकी नहीं रहती. 

  • Rajasthan Live News: देवली उनियारा के दूनी में आयोजित जनसभा में पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी का संबोधन

     

  • Rajasthan Live News: देवली-उनियारा से बड़ी ख़बर

     

  • Rajasthan Live News: PM नरेंद्र मोदी ने गढ़वा जनसभा में JMM और कांग्रेस पर साधा निशाना 

     

  • Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मीट इण्डाना पैलेस में, 17 हजार 350 करोड़ के नवीन निवेश का करार होगा. 57 हजार नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अभियान चल रहा है. नवीन निवेश आकृष्ट करने के लिए राइजिंग राजस्थान अभियान चल रहा है. निवेशकों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. स्थानीय निवेशकों को प्रेरित करने के दृष्टिकोण से प्रत्येक जिले में आयोजन हो रहे. कुछ ही देर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट शुरू होगा.

  • Rajasthan Live News: अब तक जारी नहीं किया समान परीक्षा पाठ्यक्रम

     

     

  • Rajasthan Live News: चौरासी  विधानसभा उपचुनाव के लिए आज से होम वोटिंग शुरू हुई. सूजा तलाई गांव टीम पहुंची. 88 साल की बुजुर्ग धापू पत्नी हकमा बंजारा ने मतदान किया. चौरासी विधानसभा सीट के लिए 319 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता होम वोटिंग करेंगे.

  • Rajasthan Live News: जयपुर में अपराध की दिशा में बढ़ता बचपन चिंता का विषय है. किशोर न्याय बोर्ड की रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जिनमें पिछले 5 सालों में 4492 नाबालिगों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं. इनमें 12 से 14 साल के 240 बच्चे दुष्कर्म और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों में शामिल पाए गए. इसके अलावा, 14 से 16 आयु वर्ग के 1271 और 16 से 18 आयु वर्ग के 2981 बालक भी अपराध में लिप्त पाए गए.
     
    इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 1021 बालकों के विरुद्ध दोषसिद्ध होना पाया गया, जबकि 1876 बालकों के प्रकरण अभी भी विचाराधीन हैं. यह आंकड़े जयपुर में बढ़ते अपराध और बच्चों के अपराध में शामिल होने की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाते हैं.
  • Rajasthan Live News: जयपुर की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों में गढ़ बचाने की चिंता बढ़ गई है. कांग्रेस के झुंझुनू और बीजेपी के सलूंबर जैसे मजबूत गढ़ों में भी भितरघात की आशंका है. इस चुनाव में अब सिर्फ एक सप्ताह बचा है, इसलिए बीजेपी, कांग्रेस के साथ आरएलपी और बीएपी भी अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. आज से पार्टियों के स्टार प्रचारक चुनावी रण में उतरेंगे.
     
    कांग्रेस नेता सचिन पायलट दौसा में पहली नुक्कड़ सभा कर सकते हैं, जबकि बीजेपी ने हर सीट पर मंत्रियों को उतारा है. कांग्रेस का फोकस डोर-टू-डोर प्रचार पर है. यह चुनाव सभी पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर कांग्रेस और बीजेपी के लिए, जो अपने गढ़ को बचाने की कोशिश कर रही हैं.
  • Rajasthan Live News: जयपुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े परिवारों के लिए एक अच्छी खबर है! कल से नए नाम सब्सिडी योजना में जुड़ेंगे, जिसके तहत 5 से 30 नवंबर तक अभियान चलेगा. इस योजना के तहत परिवार को 450 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. यह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए बहुत फायदेमंद होगी, जो रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा प्राप्त करने में असमर्थ हैं. 
     
    इस योजना के तहत, गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे वे स्वच्छ ईंधन का उपयोग कर सकेंगे. इसके अलावा, यह योजना महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने में भी मदद करेगी, जो अक्सर खाना पकाने के लिए चूल्हे का उपयोग करती हैं.
     
    यदि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो 5 से 30 नवंबर तक चलने वाले अभियान के दौरान अपना नाम जुड़वा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने निकटतम गैस एजेंसी या सरकारी कार्यालय में संपर्क करना होगा.
  • Rajasthan Live News: राजस्थान स्टेट डेंटल काउंसिल चुनाव में धांधली का आरोप लगाया गया है। काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष डॉ विकास जैफ ने आरोप लगाया है कि चुनाव प्रक्रिया नियमों के खिलाफ हुई है। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि पैनल के पांच सदस्यों के नामांकन पत्र को नियम विरुद्ध तरीके से खारिज कर दिया गया, जबकि अध्यक्ष पद के दूसरे उम्मीदवार डॉ. एच. एल. गुप्ता के नामांकन पत्र का अनुमोदन डॉ. अंजलि कपूर ने किया, जो चुनाव प्रक्रिया के विरुद्ध और पक्षपातपूर्ण है। डॉ विकास जैफ ने नए सिरे से चुनाव करवाने की मांग की है, ताकि निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। यह आरोप डेंटिस्ट एक्ट 1948 और इसके 2019 संशोधन के विरुद्ध है। 

  • Rajasthan Live News: राजस्थान स्टेट डेंटल काउंसिल चुनाव में धांधली का आरोप लगाया गया है। काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष डॉ विकास जैफ ने आरोप लगाया है कि चुनाव प्रक्रिया नियमों के खिलाफ हुई है। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि पैनल के पांच सदस्यों के नामांकन पत्र को नियम विरुद्ध तरीके से खारिज कर दिया गया, जबकि अध्यक्ष पद के दूसरे उम्मीदवार डॉ. एच. एल. गुप्ता के नामांकन पत्र का अनुमोदन डॉ. अंजलि कपूर ने किया, जो चुनाव प्रक्रिया के विरुद्ध और पक्षपातपूर्ण है। डॉ विकास जैफ ने नए सिरे से चुनाव करवाने की मांग की है, ताकि निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। यह आरोप डेंटिस्ट एक्ट 1948 और इसके 2019 संशोधन के विरुद्ध है। 

  • Rajasthan Live News: Rajasthan By Election 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के तहत सात विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों के 2 हजार 365 बुजुर्ग और 828 दिव्यांग सहित कुल 3 हजार 193 मतदाता घर से पोस्टल बैलट के जरिए मतदान करेंगे. इसके लिए मतदान दल सूचीबद्ध मतदाताओं के घर पहुंचकर होम वोटिंग करवाएंगे. होम वोटिंग के समय संबंधित राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. 
  • Rajasthan Live News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. कल उन्होंने कई कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी और महाराष्ट्र चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. अशोक गहलोत की इस यात्रा का उद्देश्य महाराष्ट्र में आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी की तैयारियों को मजबूत करना है.

  • Rajasthan Live News: राजस्थान हाईकोर्ट दीपावली के अवकाश के बाद आज से फिर से खुल गया है. जोधपुर और जयपुर पीठ में आज से नए रोस्टर के अनुसार सुनवाई शुरू होगी. अदालतों में सुबह 10:30 से अपराह्न 4:30 बजे तक सुनवाई होगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link