Rajasthan Live News: जयपुर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, CISF के पास आया मेल

अंश राज Fri, 04 Oct 2024-6:55 pm,

Rajasthan Live News: आज का का दिन बेहद खास है. आजादी के बाद से पहली बार कोई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मानगढ़ धाम पर आएंगी और आयोजित कार्यक्रमों में चार घंटे तक रहेंगी. उनका कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और वह 4 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी.

Rajasthan live News, 4 October 2024:  आज का का दिन बेहद खास है. आजादी के बाद से पहली बार कोई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मानगढ़ धाम पर आएंगी और आयोजित कार्यक्रमों में चार घंटे तक रहेंगी. उनका कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और वह 4 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बांसवाड़ा का दौरा करेंगे और मानगढ़ धाम पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अगवानी भी करेंगे. यह एक ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मानगढ़ धाम आना आदिवासी समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog

 

नवीनतम अद्यतन

  • दौसा शहर के सोमनाथ नगर में बाइक में लगी आग. आग लगते ही धूं-धूं कर जल उठी बाइक. बाइक में बेल्डिंग के दौरान लगी आग. आगजनी की घटना के दौरान मौके पर जुटी भीड़ लोगों ने मिट्टी पानी डालकर किया आग बुझाने का प्रयास. हालांकि, सूचना पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची मौके पर. लेकिन तब तक आग की लपटे ले चुकी थीं विकराल रूप और बाइक जलकर हुई राख. कोतवाली थाना क्षेत्र का घटनाक्रम. 

  • ईकेवाईसी और आयुष्मान कार्ड वितरण की समीक्षा बैठक सम्पन्न. सीएमएचओ डॉ जेपी बनाकर की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में हुई बैठक. कहा- आगामी 15 दिनों में ईकेवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड वितरण में गति बढ़ाने और राष्ट्रीय कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के दिए निर्देश. बैठक में डिप्टी सीएमएचओ महेंद्र लोहार, समस्त ब्लॉक से बीसीएमओ, सीएचओ, एएनएम सहित कर्मचारी रहे उपस्थित. 
  • चूरूः CM पुष्कर सिंह धामी सालासर दौरे पर. उत्तराखंड सीएम है धामी. सालासर धाम में किए बालाजी के दर्शन. सीएम धामी का किया गया जोरदार स्वागत. भाजपा नेताओं ने किया स्वागत. वरिष्ठ नेता शिवराज बिश्नोई ने किया हैलीपेड पर स्वागत. भाजपा नेताओं सहित कलक्टर, एसपी, एएसपी सहित कई अधिकारी रहे मौजूद.

  • उदयपुर के गोगुन्दा में आदमखोर पैंथर के आतंक का मामला. कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण उतरे सड़कों पर. कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दे कर किया प्रदर्शन. मृतकों के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की उठाई मांग. आदमखोर पैंथर को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की. पीसीसी महासचिव लालसिंह झाला के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन. इंटक प्रदेश अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, विधायक पुष्कर डांगी, पूर्व विधायक प्रति शक्तावत, मांगीलाल गरासिया, जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़, कचरुलाल चौधरी, विवेक कटारा सहित कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद. 
  • अलवरः तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत. बकरी चराने गए थे दोनों बच्चे. लौटते समय एक बच्चे का पैर फिसला और गड्डे में चला गया. दूसरा बचाने गया तो वह भी डूब गया. 1 घंटे की भारी मशक्कत के बाद निकाला गया दोनों बच्चों के शव. बड़ौदा मेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा गया. 

  • राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो CISF के पास धमकी भरा मेल आया है. मेल में कहा गया कि याद रखना, दुनिया के सबसे ताकत वाले देशों से हमने अकेला टक्कर लिया है. 

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे जिला परिषद सभागार कोटा. कोटा बूंदी के अधिकारियों की ले रहे हैं बैठक. जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी और शहर अधीक्षक अमृता दूहन सहित तमाम विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद. कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि बैठक में मौजूद.

  • जयपुर- स्थानीय निकाय निदेशालय (DLB) में बड़े घोटाले की आहट. बिना काम किए ही 100 करोड़ के भुगतान की सरपट दौड़ी फाइल. अकाउंटेंट, चीफ इंजीनियर ने भुगतान करने के लिए भेजी पत्रावली. IND SANITATION SOLUTION PVT.LTD फर्म को भुगतान की सिफारिश. अभी तक उक्त फर्म ने किया है सिर्फ 17 फीसदी कार्य. जबकि उक्त फर्म को 35 करोड़ रुपए का किया जा चुका है अग्रिम भुगतान. प्रदेश की 23 नगरपालिकाओं में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (FSTP) बनने के लिए दिया था टेंडर. उक्त फर्म को 209 करोड़ की लागत से ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का दिया था ठेका. उक्त फर्म को 23 जून 2023 तक कार्य करना था पूरा.

  • राव सूरजमल हाड़ा की छतरी निर्माण को लेकर संपन्न हुआ भूमि पूजन. शंभूपुरा में प्रस्तावित एयरपोर्ट की जमीन पर राव सूरजमल हाड़ा की छतरी का जागृत स्थल पर पुनर्निर्माण हेतु कोटा पूर्व राजघराने के सदस्य पूर्व सांसद ईज्यराज सिंह और बूंदी के पूर्व राजघराने के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने पूरे विधि विधान से किया भूमि पूजन. इसी के साथ छतरी निर्माण को लेकर कुछ दिनों से चला आ रहा गतिरोध हुआ समाप्त. 

  • डूंगरपुर इन्वेस्टर समिट 2024 शहर के एक होटल में हुआ इन्वेस्टर समिट जिला प्रशासन और उद्योग केंद्र की ओर से हुआ आयोजन. जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह रहे मुख्य अतिथि. समिट में 1149 करोड़ के हुए 63 एमओयू.  7 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार.

  • सुल्तानपुर (कोटा) नगरपालिका की अव्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस के धरने का आज दूसरा दिन. आज पालिका उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद भी आये धरने के समर्थन में. मौके पर जिला प्रसाशन और नगरपालिका प्रसाशन के खिलाफ की जा रही नारेबाजी. पीपल्दा विधायक चेतन पटेल कोलाना के नेतृत्व मे चल रहा धरना. आज रात्रि को केंडल मार्च, कल से भूख हड़ताल की बनाई जा रही रणनीति.

  • जयपुरः मुख्यमंत्री आवास पर 6 अक्टूबर को सामूहिक क्षमावाणी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर हो रहा कार्यक्रम. जयपुर में विराजमान जैन साधु संतों के सानिध्य में सामूहिक क्षमावानी कार्यक्रम पहली बार मुख्यमंत्री आवास पर हो रहा है. इस तरह का अनूठा कार्यक्रम रविवार को सुबह 9 से 11 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा.

  • टोंक जेल में जिला पुलिस और प्रशासन का औचक निरिक्षण. ASP ज्ञान प्रकाश नवल, SDM हुकमीचंद रोलानिया के नेतृत्व में किया गया औचक निरिक्षण. बंदी बैरक सहित अन्य वस्तुओं का किया गया निरिक्षण. निरिक्षण दल के साथ जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज भी रहे मौजूद. जेल में निरिक्षण के दौरान नहीं मिली किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु. 

  • Rajasthan Live News: सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अवैध बसों के संचालन पर कार्रवाई

     

  • Rajasthan Live News: सीकर में नवरात्रि के दौरान एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां दादिया थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्ची का शव मिला है. घटना देर रात की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक नवजात बच्ची का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर शव को मोर्चरी में रखवाया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह घटना नवरात्रि के दौरान मां की ममता को शर्मसार करने वाली है, जब पूरा देश मातृ शक्ति की पूजा कर रहा है, वहीं एक मां ने अपने ही बच्ची को इस दुनिया में आने से पहले ही मार दिया.

  • Rajasthan Live News:
    जोधपुर की दामोदर कॉलोनी में एक व्यापारी के साथ 31 लाख रुपये की लूट हुई. घटना तब हुई जब व्यापारी अपने परिचित ट्रक चालक का इंतजार कर रहे थे, जो नो मील स्थित जेसीबी फैक्ट्री के बाहर खड़े थे. उनकी स्कूटी के पायदान पर एक कपड़े की थैली में 31 लाख रुपये रखे हुए थे. इसी दौरान, एक बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्ति आया और व्यवसायी के सिर पर सरिया नुमा हथियार से वार कर दिया. इसके बाद, उसने थैली में रखे 31 लाख रुपये लूटकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
  • Rajasthan Live News: 
    जयपुर कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा कल जयपुर सहित राज्य के 8 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी. जयपुर में 123 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 41,592 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा में ड्रेस कोड में संशोधन किया गया है, जिसमें अभ्यर्थियों को पूरी आस्तीन की शर्ट पहननी होगी. यह निर्देश सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड और आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचें.

  • Rajasthan Live News: 
    एसएमएस मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल और अधीक्षक की नियुक्ति का मामला अभी तक लंबित है, जबकि 20 दिन पहले इंटरव्यू हो चुके हैं. इस देरी से अस्पतालों का कामकाज प्रभावित हो रहा है. प्रिंसिपल के पद के लिए 12 डॉक्टरों ने आवेदन किया था, जबकि अधीक्षक की दौड़ में 5 से अधिक डॉक्टर शामिल हैं. अन्य अस्पतालों के अधीक्षक का चयन भी अभी तक नहीं हुआ है, जिससे अस्पतालों की दैनिक गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं. इस देरी के कारण अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा सेवाओं पर असर पड़ रहा है.
  • Rajasthan Live News: 
    एसएमएस मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल और अधीक्षक की नियुक्ति का मामला अभी तक लंबित है, जबकि 20 दिन पहले इंटरव्यू हो चुके हैं. इस देरी से अस्पतालों का कामकाज प्रभावित हो रहा है. प्रिंसिपल के पद के लिए 12 डॉक्टरों ने आवेदन किया था, जबकि अधीक्षक की दौड़ में 5 से अधिक डॉक्टर शामिल हैं. अन्य अस्पतालों के अधीक्षक का चयन भी अभी तक नहीं हुआ है, जिससे अस्पतालों की दैनिक गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं. इस देरी के कारण अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा सेवाओं पर असर पड़ रहा है.
  • Rajasthan Live News: जयपुर में 6 साल बाद सबसे गर्म रहा मौसम 
    जयपुर में मौसम ने एक बार फिर से गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 6 सालों में अक्टूबर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है, जो 38 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 5-6 दिनों में तापमान में कोई महत्वपूर्ण गिरावट होने की संभावना नहीं है.
     
    यह रिकॉर्ड 1899 के बाद से अक्टूबर में दर्ज किया गया सबसे उच्च तापमान है. इससे पहले, अक्टूबर में सबसे अधिक तापमान 37.4 डिग्री था, जो 2017 में दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस समय जयपुर में गर्म हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण तापमान में वृद्धि हो रही है.
  • Rajasthan Live News: 
    जयपुर में काशीराम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण प्रबंधन पर महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में यह बैठक नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत आयोजित की जा रही है. बैठक में एनसीआर के जिलों में ग्रीन कवर, डस्ट मैनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, निर्माण और ध्वस्तीकरण से होने वाले वायु प्रदूषण, वाहनों से प्रदूषण, ट्रैफिक कंजेशन और उद्योगों से उत्सर्जन पर समीक्षा होगी. यह बैठक वायु प्रदूषण को कम करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने में मदद करेगी.
  • Rajasthan Live News:  Udaipur
    गोगुन्दा इलाके में आदमखोर पैंथर का आतंक. 7 लोगो की जान लेने के बाद भी आदमखोर वन विभाग की पकड़ से है दूर, लोंगो पर हमला करने के प्रयास के बाद फिर जंगल मे गायब हो रहा पैंथर, ऐसे में ग्रामीणों में पैंथर का भय बरकरार, वन विभाग के पिंजरों में कैद होने से भी बच रहा पैंथर, ऐसे में टूटने लगा है ग्रामीणों का सब्र, कल मा-बेटे पर पैंथर ने किया था हमले का प्रयास, गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर बरसाए थे पत्थर.
  • Rajasthan Live News:  Ajmer 
    देश की पहली डबल डेकर ई क्रूज़ का आज से संचालन शुरू. आनासागर झील मे आज से संचालन होगा शुरू, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे शुभारम्भ, मंत्री सुरेश सिंह रावत, विधायक अनीता भदेल रहेंगी मौजूद, क्रूज़ मे 150 लोगो के बैठने की होंगी व्यवस्था, लम्बाई 22मीटर और चौड़ाई 8 मीटर है, झील का एक चक्र 45 मिनट के होगा पूरा, दोनों फ्लोर्स पर बायो टॉयलेट के साथ रेस्क्यू बोट साथ चलेगी, क्रूज़ मे म्यूजिक सिस्टम और कैप्टेन रूफ टॉप पर होंगे, प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह राव ने दी जानकारी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link