Rajasthan live News: वायुसेना के विमान की हुई एमर्जेंसी लेंडिंग, रियांबड़ी के जसनगर के निकट एक खेत में उतारा गया विमान

संध्या यादव Nov 06, 2024, 20:55 PM IST

Rajasthan live News, 6 november 2024: जयपुर शिक्षा विभाग का प्री सम्मिट आज आयोजित होगा. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे. भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल आज जयपुर आएंगे. सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ में रायपुर दौरे पर रहेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News, 6 november 2024: आज जयपुर शिक्षा विभाग का प्री सम्मिट आयोजित होगा. इसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे. भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल आज उपचुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक बैठकें लेंगे. एकल पट्टा मामले में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल की मुश्किलें बढ़ी. जोधपुर अनीता चौधरी हत्या मामला में परिजनों का धरना पांचवें दिन भी जारी है. आज दोपहर को फिर सर्व समाज की बैठक होगी. पुलिस के हाथ गुलामुद्दीन नहीं लगा. सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ में रायपुर दौरे पर रहेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan live News: एयरपोर्ट निर्माण को पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी मिली. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रगति की समीक्षा की. मई 2025 से निर्माण कार्य दिसंबर 2027 तक संचालन प्रस्तावित, 3200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा  रनवे होगा. सात विमान पार्किंग क्षेत्रों का भी निर्माण होगा. फ्लाइंग क्लब, शॉपिंग मॉल, होटल आदि सुविधाएं विकसित होंगी. एएआई, केडीए और राज्य सरकार के बीच जुलाई में एमओयू हुआ था. बैठक में एएआई चेयरमेन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

  • Rajasthan live News: रणथंभौर में बाघ की हत्या और 25 बाघों के लापता होने का मामला

     

  • Rajasthan live News: भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन अग्रवाल पहुंचे जयपुर

     

  • Rajasthan live News: सीएम भजनलाल शर्मा कुछ देर में पहुंचेंगे उदयपुर

     

     

  • Rajasthan live News: RUHS के कार्यवाहक VC डॉ. धनंजय अग्रवाल को नोटिस

     

     

  • Rajasthan live News: एजुकेशन प्री समिट 2024

     

     

  • Rajasthan live News: सरकारी स्कूलों में तैनात अस्थाई शिक्षकों के वेतन में बढोतरी
     
    जयपुर  शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, सरकारी स्कूलों में तैनात अस्थाई शिक्षकों के वेतन में बढोतरी, सहायक अध्यापक लेवल प्रथम,लेवल द्वितीय अंग्रेज़ी व विज्ञान विषय के अध्यापकों का बढ़ेगा वेतन, पाँच प्रतिशत वेतन बढोतरी को शिक्षा विभाग ने दी मंज़ूरी,  राजस्थान संविदा नियम 2022 के तहत सेवा दे रहे अध्यापकों का बढ़ेगा वेतन,  एक वर्ष तक संतोषप्रद कार्य पूरा करने पर बढेगा वेतन, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने जारी किए आदेश.
  • Rajasthan live News: राजस्थान को एजुकेशन हब बनने पर चर्चा 
     
    राजस्थान को एजुकेशन हब बनने पर होगी चर्चा, शिक्षा में नवाचारों पर भी किया जाएगा मंथन,  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा ,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर  उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहुंचे कार्यक्रम स्थल, टोंक रोड स्थित निजी होटल में आयोजित रहा प्री सम्मिट,  थोड़ी देर में कार्यक्रम की विधिवत होगा शुरुआत.
  • Rajasthan live News: वायुसेना के विमान की हुई एमर्जेंसी लेंडिंग
     
    नागौर से इस वक्त की बड़ी खबर.
     
    वायुसेना के विमान की हुई एमर्जेंसी लेंडिंग.
     
    तकनीकी कारणों के चलते की गई एमर्जेंसी लेंडिंग.
     
    वायुसेना के विमान की लेंडिंग को लेकर लोगों की लगी भारी भीड़.
     
    रियांबड़ी के जसनगर के निकट एक खेत में किया गया एमर्जेंसी लेंडिंग.
     
    जोधपुर से हिंडोन जा रहा था वायुसेना का विमान.
  • Rajasthan live News: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पहुँचे हमीरगढ़ रनवे
     
    बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पहुँचे हमीरगढ़ हवाई पट्टी, थोड़ी देर में कार से जायेगे भीलवाड़ा ,पंच दिवसीय हनुमंत कथा में लेगे भाग.
  • Rajasthan live News: पूर्व सीएम अशोक गहलोत मुंबई सभा में लेंगे हिस्सा 
     
    पूर्व सीएम अशोक गहलोत महाराष्ट्र दौरे पर पिछले पांच दिनों से गहलोत हैं महाराष्ट्र में, आज मुंबई में हैं गहलोत, मुंबई में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी की सभा में लेंगे हिस्सा.
  • Rajasthan live News: Jodhpur 
    देचू: करंट से युवक की मौत. देचू थाना क्षेत्र के सगरा गांव निवासी जसा राम मेघवाल की करंट लगने से हुईं मौत, मृतक के चाचा माना राम ने देचू थाने में दी रिपोर्ट, देचू पुलिस कर रही है है मामले की जांच
  • Rajasthan live News: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज आएंगे झुंझुनू. झुंझुनू से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू के समर्थन में करेंगे कई गांवों में जनसंपर्क. केहरपुरा, किशोरपुरा, चनाना के साथ झुंझुनू शहर में भी कई स्थानों पर जनसंपर्क का है कार्यक्रम. जनसंपर्क के दौरान भाजपा के कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद.
  • Rajasthan live News: जोधपुर अनीता चौधरी हत्या मामला, परिजनों का धरना सातवें दिन भी जारी सर्व समाज की ओर से आज जिला कलेक्टर को सौपा जाएंगा ज्ञापन. गुलामुद्दीन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर. मृतका के परिजनों गुलामुद्दीन कि हत्या की भी जताई थी आशंका. कल आरोपी तयब अंसारी के घर पर पुलिस ने ली थी तलाशी. एफआईआर में नामजद तैयब को लेकर ऑडियो आया था सामने. अनिता के पति और सहेली सुनीता की बातचीत में तैयब पर था संदेह.

  • Rajasthan live News: शिक्षा विभाग में हजारों करोड़ का MoU होगा आज.  शिक्षा विभाग का राइजिंग राजस्थान प्री सबमिट होगा आज. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे शिरकत.
  • Rajasthan live News: जयपुर शिक्षा विभाग का प्री सम्मिट आज. राइजिंग राजस्थान का फ्री सबमिट आयोजित होगा आज. सीतापुरा में एक निजी होटल में किया जाएगा सम्मिट का आयोजन. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उच्च शिक्षा व स्कूल शिक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद. शिक्षा विभाग लगा प्री सम्मिट की तैयारी में जोरों से.  शिक्षा विभाग के साथ आरएसएलडीसी खेल विभाग भी होंगे शामिल.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link