Rajasthan live News: राजस्थान विश्वविद्यालय में भाभा छात्रावास के पास बड़ा हादसा, छत से गिरने से कर्मचारी की मौत

अंश राज Oct 06, 2024, 19:06 PM IST

Rajasthan live News: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम 7 बजे वर्चुअल संवाद में भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ सदस्यता अभियान और उपचुनाव रणनीति पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर मुख्यमंत्री आवास पर सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम होगा, जो जयपुर के जैन साधु संतों के सानिध्य में सुबह 9-11 बजे तक आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम शांति और सद्भावना को बढ़ावा देगा.

Rajasthan live News, 6 October 2024:  आज का का दिन बेहद खास है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम 7 बजे वर्चुअली भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान सदस्यता अभियान की समीक्षा और उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. साथ ही, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर मुख्यमंत्री आवास पर सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम सुबह 9 से 11 बजे के बीच जयपुर में विराजमान जैन साधु संतों के सानिध्य में होगा. यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री आवास पर ऐसा अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो शांति और सद्भावना को बढ़ावा देगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog


 

नवीनतम अद्यतन

  • जयपुर: नाहरगढ़ टाइगर सफारी का लोकार्पण कल. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में कल सुबह 11 बजे लोकार्पण. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे टाइगर सफारी का लोकार्पण. वन विभाग और जेडीए द्वारा किया गया है टाइगर सफारी का विकास. सफारी में बाघिन भक्ति को कल खुले में छोड़ा जाएगा. बाघ गुलाब और बाघिन चमेली भी रहेंगे टाइगर सफारी में. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा होंगे विशिष्ट अतिथि. वन मंत्री संजय शर्मा करेंगे समारोह की अध्यक्षता.

  • बूंदीः निल जैन बने आढ़तिया संघ अध्यक्ष. लगातार तीसरी बार कृषि उपज मंडी समिति विशिष्ट श्रेणी बूंदी के आढ़तियां संघ के अध्यक्ष हुए निर्वाचित. रविवार को मंडी परिसर में संपन्न हुए आढ़तिया संघ के चुनाव शुभचिंतको ने जीत पर दी बधाई.

  • डूंगरपुर- कुएं में डूबने से युवक की मौत. नहाते समय हुआ हादसा. दोवड़ा थाना क्षेत्र के बटिकड़ा गांव की घटना. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा. मामला दर्ज कर जांच की शुरू.

  • सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर पहुंचे खाटूश्यामजी. हरियाणा के मुख्य सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत भी है साथ. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने किया स्वागत. राज्यपाल ओम माथुर का किया स्वागत. जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भुवन भूषण यादव, एसडीएम दिव्या चौधरी ने की आगवानी. 

  • रणथंभौर की खंडार रेंज से बड़ी अपडेट. मई गांव के खेतों से निकलकर सांवलपुर गांव के खेतों में पहुंचा बाघ, देर रात्रि को मई गांव के खेतों में था बाघ का मूवमेंट, बाघ के मूवमेंट होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, हालांकि वनविभाग टीम द्वारा बाघ की जा रही कड़ी मॉनिटरिंग, निगरानी के लिए खेतों मे लगाए जगह-जगह CCTV कैमरे, टीम को बाघ के खेतों में मिले हैं ताजा पगमार्ग, यह बाघ टी 96 नहीं बाघिन टी 93 का शावक है 2406 , बाघ की फोटो कैप्चर के बाद रेंज अधिकारी ने की पुष्टि

  • डीग: कामां कस्बे के कामेश्वर मोहल्ला में मकान निर्माण के दौरान मजदूर की मौत का मामला. मृतक के परिजनों ने किया शव लेने से इंकार. सैकड़ों लोग पहुंचे कामां अस्पताल. कामां थाना पुलिस कर रही है पोस्टमार्टम को लेकर समझाइश. परिजनों ने मकान मालिक पर लगाया आरोप. कहा जबरदस्ती टूटी हुई जाली का निर्माण करवा रहा था मकान मालिक और उसी दौरान गिरने से हुई मौत. मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं परिजन.

  • जयपुरः प्रदेश बीजेपी सदस्यता अभियान की समीक्षा घाटोल विधानसभा क्षेत्र में अभियान की 'कछुवा चाल' उदयपुर में अभियान की 'खरगोश सी सरपट दौड़' सबसे कमजोर, सबसे तेज विधानसभा क्षेत्रों का नाम पुकारा राष्ट्रीय प्रभारी विनोद तावड़े ने बाकायदा विधायकों का लिया नाम. घाटोल सहित दस विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता धीमी गति. उदयपुर शहर सहित दस विधानसभा क्षेत्र तेज अभियान. अब विधायकों को 15 अक्टूबर तक क्षेत्रों में रहने के निर्देश.

  • Rajasthan live News: खैरथल जिला कलेक्टर के नाम ने साइबर ठगी की कोशिश

    खैरथल जिला कलेक्टर के नाम ने साइबर ठगी की कोशिश, कलेक्टर की डीपी लगाकर कई अधिकारियों को किया मैसेज, सूचना लगते ही जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने खैरथल एसपी और भिवाड़ी एसपी से की शिकायत, कलेक्टर की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस, पुलिस खंगाल रही है मेसेज करने वाले की डिटेल्स, उज़्बेकिस्तान से रजिस्टर्ड है मोबाइल नंबर.

  • Rajasthan live News: पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ पहुंचे जोधपुर 

    जोधपुर,  पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ पहुंचे जोधपुर, इंडिगो जयपुर की फ्लाइट से पहुंचे हैं जोधपुर, पूर्व जेडीए चेयरमैन महेंद्र सिंह राठौड़ ने की अगवानी, एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी किया स्वागत.

  • Rajasthan live News: सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर पहुंचे सीकर

    सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर पहुंचे सीकर, सीकर में प्रबुद्धजन माथुर का किया स्वागत, भाजपा नेता बलवंत सिंह चिराना सहित प्रबुद्धजनो से कर रहे हैं मुलाकात, माथुर सालासर के लिए करेंगे प्रस्थान, सालासर में श्री बालाजी के दर्शन कर पहुंचेंगे खाटूश्यामजी, खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन कर जयपुर के लिए करेंगे प्रस्थान.

  • Rajasthan live News:सी एम भजन लाल शर्मा की आज महत्वपूर्ण बैठक

    जयपुर सीएम भजन लाल शर्मा की आज महत्वपूर्ण बैठक, प्रशासनिक अधिकारियों की होगी महत्वपूर्ण बैठक, प्रदेश चल रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की होगी समीक्षा, बैठक में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी रहेंगे मौजूद, आज सीएमआर में प्रस्तावित है बैठक.

  • Rajasthan Live News: जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय में दर्दनाक हादसा, छत से गिरने से कर्मचारी की मौत

    जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां भाभा छात्रावास की छत से गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.

  • Rajasthan Live News: सवाई माधोपुर के खंडार क्षेत्र में टाइगर की गतिविधियों से किसानों में दहशत है. मई कलां गांव के पास खेतों में टाइगर का मूवमेंट पिछले 24 घंटे से जारी है, लेकिन अभी तक वह अभयारण्य की ओर नहीं गया है. आज सुबह भी खेतों में उसकी दहाड़ सुनाई दी. गंडावर और सांवलपुर गांव के खेतों में टाइगर की गतिविधियां जारी हैं. किसानों में भय बना हुआ है.

  • Rajasthan Live News: जयपुर में बीसलपुर बांध के गेट पिछले एक महीने से खुले हुए हैं. 6 सितंबर को खुले गेट अभी तक नहीं बंद हुए हैं, जिससे करोड़ों लीटर पानी बर्बाद होकर बंगाल की खाड़ी में बह गया है. वर्तमान में, बीसलपुर बांध का केवल एक गेट 0.10 मीटर तक खुला हुआ है, लेकिन यह अभी भी चिंता का विषय है कि इतनी बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है.

  • Rajasthan Live News: सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर आज सीकर का दौरा करेंगे. वह सुबह 9:30 बजे जयपुर से रवाना होकर 11:00 बजे सीकर पहुंचेंगे, जहां तोदी नगर में प्रबुद्धजन उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद, माथुर 11:30 बजे सालासर के लिए प्रस्थान करेंगे और श्री बालाजी के दर्शन करेंगे. दोपहर के बाद, वह 4 बजे खाटूश्यामजी पहुंचेंगे और बाबा श्याम के दर्शन कर जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

  • Rajasthan Weather Update: इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के राजस्थान स्टेट काउंसिल के स्थापना समारोह में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. यह समारोह शाम 7 बजे आईटीसी राजपुताना होटल में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर आईसीसी के राजस्थान स्टेट काउंसिल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. दामोदर प्रसाद जयपुर इस समारोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. यह समारोह राजस्थान के व्यावसायिक और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा.

  • Rajasthan Live News: हनुमानगढ़ में महिला टी-20 वर्ल्ड कप पर सट्टा लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. आरोपी चंद्र प्रकाश अरोड़ा भागने की कोशिश में घायल हो गया. पुलिस ने उसके पास से 10 एंड्रॉयड फोन, 1 कीपैड फोन, 3 लैपटॉप और 3 लाख रुपये का हिसाब-किताब बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरशद अली के 'जीरो टॉलरेंस अभियान' के तहत की गई. उपनिरीक्षक गजेंद्र शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने यह ऑपरेशन किया.

  • Rajasthan Live News: अवकाश के दिनों में भी आबकारी विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे. इसका कारण विभाग में आईईएमएस 2.0 पोर्टल का अपडेशन और एसएसओ आईडी की मैपिंग का काम है. अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी और सभी वृत्त कार्यालय अवकाश के दोनों दिन खुले रहेंगे, ताकि इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा किया जा सके.

  • Rajasthan Live News: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम 7 बजे वर्चुअल संवाद में भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ सदस्यता अभियान और उपचुनाव रणनीति पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर मुख्यमंत्री आवास पर सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम होगा, जो जयपुर के जैन साधु संतों के सानिध्य में सुबह 9-11 बजे तक आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम शांति और सद्भावना को बढ़ावा देगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link