Rajasthan live News: डॉ धनंजय अग्रवाल होंगे RUHS के कार्यवाहक वीसी

Rajasthan live News, 9 may 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन अहम है. 7 मई को निरीक्षक शेर सिंह ने अंतिम सांस ली. शेर सिंह की पार्थिव देह अजीतगढ़ पहुंची. पैतृक गांव मानगढ़ में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा. तो वहीं, टैफ उपनिदेशक अमजद खान के नेतृत्व में अभियान, पर्यटकों को सुरक्षा वातावरण के लिए टैफ पहल की. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News in hindi, 9 may 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास है.  7 मई को निरीक्षक शेर सिंह ने अंतिम सांस ली. शेर सिंह की पार्थिव देह अजीतगढ़ पहुंची. पैतृक गांव मानगढ़ में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा. तो वहीं, टैफ उपनिदेशक अमजद खान के नेतृत्व में अभियान, पर्यटकों को सुरक्षा वातावरण के लिए टैफ पहल की. राजस्थान की हर छोटी-बड़ी खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog.

नवीनतम अद्यतन

  • मेड़ता में नाबालिग की हत्या का मामला,

    पुलिस ने हत्या के मामले में तीन जनों को किया गिरफ्तार,

    सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नाबालिग आया था फ्रेंड से मिलने,

    कोटा में नाबालिग मृतक कर रहा था नीट परीक्षा की तैयारी,

    सोशल मीडिया पर बनी फ्रेंड से मिलने आये नाबालिग को लड़की के परिवार के लोगों ने की मारपीट,

    मारपीट के दौरान नाबालिग की हो गई थी मौत,

    पुलिस ने लड़की के पिता ,चाचा व एक अन्य को किया गिरफ्तार,

  • Dholpur: बसेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नादनपुर का बसेड़ी एसडीएम दिनेश शर्मा ने किया औचक निरीक्षण

    एसडीएम ने डॉक्टर और स्टाफ को निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि मरीजों को प्राथमिकता से उपचार प्रदान करें. साथ ही उनको समय पर दवाईयां उपलब्ध कराई जाए, उन्होंने अस्पताल में तैनात अधिकारियों की उपस्थिति के लिए रजिस्टर चेक किया जिसमे सभी डॉक्टर उपस्थित मिले, उन्होंने स्टाफ नर्सों से बात की और मरीजों के हाल-चाल को जाना अस्पताल में सफाई व्यवस्था, शौचालय, पेयजल सप्लाई का जायजा लिया.

  • Dholpur: दिन दहाड़े भरे बाजार में हुई फायरिंग
    धौलपुर के बाड़ी में दिन दहाड़े भीड़ भरे बाजार फायरिंग हुई. फायरिंग की घटना से बाजार में अफरा तफरी मच गई. शहर के व्यस्ततम अग्रसेन मार्केट स्थित देवेंद्र गारमेंट से 2 लाख रुपए की मांग के लिए बदमाश दबाव बना रहे थे. आज दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की. फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी.

     

  • NTA ने नीट परीक्षा के पेपर आउट होने की अफवाह को झूठी बताया. कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट किया.  राठौड़ ने बोला- NTA ने कहा कि नीट यूजी का पेपर आउट नहीं हुआ. केंद्र सरकार ने सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 पारित कर युवाओं को शक्ति दी.मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस की करनी व कथनी में फर्क है. पिछली सरकार में राजस्थान में 19 परीक्षाओं के पेपर आउट हुए. राठौड़ ने कहा कि करीब 60 लाख युवाओं का भविष्य बर्बाद किया.

  • Bhilwara: पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की संदिग्ध मौत का मामला
    पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के मौत के बाद सड़क पर पारिवारिक कलेश आया. अब कलेश राजनीति का अखाड़ा बना. मांडलगढ़ क्षेत्र के सैकड़ों लोग कलेक्ट्री पहुंचे. बहु पद्मिनी के आरोपों के खिलाफ जनता सड़क पर आई गई. स्व. विवेक के पिता कन्हैयालाल के पक्ष में धाकड़ समाज का प्रदर्शन, जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा. 

     

  • Bhilwara: पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की संदिग्ध मौत का मामला
    पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के मौत के बाद सड़क पर पारिवारिक कलेश आया. अब कलेश राजनीति का अखाड़ा बना. मांडलगढ़ क्षेत्र के सैकड़ों लोग कलेक्ट्री पहुंचे. बहु पद्मिनी के आरोपों के खिलाफ जनता सड़क पर आई गई. स्व. विवेक के पिता कन्हैयालाल के पक्ष में धाकड़ समाज का प्रदर्शन, जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा. 

     

  • Jhalawar: पाताल हनुमान मंदिर परिसर में लगातार दूसरे दिन भी चोरी अलसुबह वटेश्वर महादेव मंदिर का दानपात्र भी टूटा मिला. सीसीटीवी में अज्ञात बदमाश दानपेटी तोड़कर राशि चुराते हुए नजर आए.  एक दिन पूर्व पाताल हनुमान मंदिर से भी दान-राशि चोरी हुई थी. कोतवाली सीआई चंद्रज्योति ने मौका मुआयना किया. आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग रखी. झालावाड़ सर्राफा बाजार का ये पूरा मामला है.

     

  • Sardarshahar: अवैध कैफे पर डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी की कार्रवाई लगातार जारी है. 8 अवैध कैफे पर दबिश देकर 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कैफे में कैबिन बनाकर अनैतिक गतिविधियां चलने की पुलिस को सूचना थी. कैफे संचालक युवक-युवतियां कैबिन किराए पर देकर प्रति घंटे के हिसाब से पैसे लेते हैं. पुलिस की कार्रवाई से कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया.

     

  • Jaipur: प्रदेशभर में चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण हो रहा है. जयपुर से भी अलग-अलग क्षेत्रों में टीमें पहुंची. चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह पहुंची. चाकसू सीएचसी एनएचएम एमडी जितेंद्र सोनी पहुंचे. गोविंदगढ़ चिकित्सा निदेशक अरूण गर्ग पहुंचे. फागी अस्पतालों में व्यवस्थाएं देखी जा रही है. 

  • Bikaner: नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म

    13 वर्षीय नाबालिग के बकरियां चराते वक्त सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, छतरगढ़ पुलिस थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link