Rajasthan Live Update: रामगढ़ उपचुनाव में आज कांग्रेस की बड़ी जनसभा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा रहेंगे मौजूद
Rajasthan Weather Update: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा आज से चुनावी दौरे पर निकलेंगे. मुख्यमंत्री शर्मा देवली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि डोटासरा 8 से 10 नवंबर तक अलग-अलग जिलों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. रामगढ़, खींवसर, सलूंबर और चोरासी में बडौदामेव और महेश रोत के समर्थन में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan Live Update: सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस के पूर्व विधायक और भाजपा नेता गिर्राज सिंह मलिंगा को झटका लगा है. एईएएन-जेईएन मारपीट मामले में उन्हें 2 सप्ताह में सरेंडर करना होगा. कोर्ट के आदेशानुसार सरेंडर करने के 4 सप्ताह बाद मामले में सुनवाई शुरू होगी. शुक्रवार को जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम और अरविंद कुमार की बेंच ने उनकी जमानत पर हाईकोर्ट के आदेश पर लगी रोक को हटा लिया है. अदालत ने मलिंगा से कहा- वह 2 सप्ताह में सरेंडर करें. उनके सरेंडर करने के 4 सप्ताह बाद अदालत मामले की सुनवाई करेगी. दरअसल राजस्थान हाईकोर्ट के 5 जुलाई के जमानत को रद्द करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने ही 22 जुलाई को रोक लगाई थी.
Rajasthan Live Update: JDA की सेंट्रल स्पाइन योजना के मुआवजे में धांधली को लेकर हंगामा!
Rajasthan Live Update: ट्रैफिक जाम से राजधानी के हाल-बेहाल
Rajasthan Live Update: RTO प्रथम की SET की कार्रवाई
Rajasthan Live Update: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पहुंची अजमेर
Rajasthan Live Update: अनिता चौधरी की हत्या का मामला, SP छवि शर्मा पहुंची गंगाणा
Rajasthan Live Update: राइजिंग राजस्थान माइंस एंड पेट्रोलियम इनवेस्टर प्री समिट
Rajasthan Live Update: अनिता चौधरी के हत्या का मामला
Rajasthan Live Update: भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री की जनसभा
Rajasthan Live Update: रामगढ़ उपचुनाव में आज कांग्रेस की बड़ी जनसभा, नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ दोनों मौजूद रहेंगे. टीकाराम जूली और गोविंद डोटासरा सभा को संबोधित करेंगे. सांसद भजनलाल जाटव और संजना जावट भी शामिल होंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री का भी संबोधन होगा. रामगढ़ के बड़ौदामेव में आर्यन ज़ुबेर खान के समर्थन में सभा होगी.
Rajasthan Live News:
सवाई माधोपुर जिले में अवैध खनन और बजरी परिवहन का मामला गरमा गया है। मित्रपुरा थाने के सामने से रात के अंधेरे में दर्जनों की संख्या में अवैध बजरी वाहन निकल रहे हैं, जिससे रात्रि गश्त और थानाधिकारी की भूमिका संदिग्ध हो गई है। यहां तक कि थाने के सामने लगी हाई मास्क लाइट को भी अवैध बजरी वाहन निकलने के बाद बंद कर दिया जाता है और फिर से चालू कर दी जाती है. इस मामले में एक युवक ने थाने के सामने से निकल रहे बजरी से भरे डम्परों का वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसे धमकाया और देख लेने की धमकी दी। यहां तक कि थाना क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में बजरी के वाहन निकल रहे हैं, लेकिन जिले के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होती है, लेकिन मित्रपुरा पुलिस पर एसपी मेहरबान हैं.Rajasthan Live News: खाजूवाला और बीकानेर में ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत बड़ी कार्रवाई हुई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने पूगल और आरडी 682 में तीन डायग्नोस्टिक और एक्स-रे लैब को सीज कर दिया और दो मेडिकल स्टोर को नोटिस थमाया। यह कार्रवाई लैबों में अनियमितता के चलते की गई। सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता और खाजूवाला बीसीएमओ डॉ मुकेश मीणा ने इस कार्रवाई का नेतृत्व किया।
Rajasthan Live News: जयपुर शहरी सरकार की मुखिया को हाल ही में अपने वार्ड के दौरे पर वार्डवासियों की खरी-खरी सुननी पड़ी. वार्डवासियों ने मुखियाजी से शिकायत की कि उनके वार्ड में न तो नई सड़कें बन रही हैं, न बोरिंग हो रही है, न पार्क का मेंटेनेंस हो रहा है और अवैध सीवरेज कनेक्शन भी नहीं हटाए जा रहे हैं. इस पर मुखियाजी ने जवाब दिया कि उन्हें अगले पार्षद के लिए चुनाव नहीं लड़ना है, इसलिए नए काम नहीं होंगे, सिर्फ मेंटेनेंस के काम होंगे. उन्होंने कहा कि बाकी बचे हुए काम आने वाला पार्षद करवाएगा.
Rajasthan Live News: जयपुर में नए जिलों के गठन को लेकर बड़ी खबर है. कमेटी द्वारा नए जिलों पर मंथन लगभग पूरा हो गया है और इसी महीने रिपोर्ट सौंपी जा सकती है. बताया जा रहा है कि नए 17 जिलों में से 5 से अधिक जिले कम हो सकते हैं और छोटे जिलों को खत्म या मर्ज करने की सिफारिश की जा सकती है. कमेटी की एक और बैठक होने की संभावना है, जिसमें रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा. मंत्री मदन दिलावर कमेटी के संयोजक हैं, जिन्हें पहले उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के स्थान पर बनाया गया था.
Rajasthan Live News: जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह की निगरानी में डीसीपी राजर्षि राज, एसीपी छवी शर्मा और थानाधिकारी दिलीप सिंह ने मिलकर इस मामले की जांच की. सरदारपुरा थाने में 8 दिनों तक चली जांच के बाद पुलिस को गुलामुद्दीन नामक मुख्य संदिग्ध को पकड़ने में सफलता मिली. अब पुलिस उसकी पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने की उम्मीद करती है.
Rajasthan Live News: बूँदी जिले के हिण्डोली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक डम्पर और स्लीपर बस के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना रात में नेशनल हाइवे 52 पर राठौर होटल के पास हुई. घायलों को 108 और हाइवे एम्बुलेंस की मदद से हिण्डोली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बूँदी अस्पताल रेफर कर दिया गया. हिण्डोली पुलिस घटना की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Rajasthan Live News: जयपुर में एक प्रशासनिक विवाद सामने आया है, जहां डीएलबी ने आयुक्त हैरिटेज अरुण कुमार के आदेश को चुनौती देते हुए रजनी माधीवाल को हैरिटेज निगम से रिलीव करने पर आपत्ति जताई है. माधीवाल को पहले उपायुक्त पशु प्रबंधन हैरिटेज के रूप में तैनात किया गया था, लेकिन आयुक्त अरुण कुमार ने उन्हें रिलीव कर दिया और अनिता मित्तल को यह जिम्मेदारी सौंप दी. यह मामला तब गर्माया जब रजनी माधीवाल ने अवैध पशु डेयरी संचालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी.
Rajasthan Live News: राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत माइंस-पेट्रोलियम सेक्टर की प्री समिट आयोजित की गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में खनन सेक्टर में कई प्रस्ताव आए. इस प्री समिट में एक लाख 38 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसमें 77 हजार 721 करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके हैं. माइनिंग सेक्टर में 41 हजार करोड़ से अधिक और पेट्रोलियम सेक्टर में 19 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.