Rajasthan Live News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी मंथन संभव

Rajasthan Live News: राजस्थान में जल्द ही मौसम में बदलाव आने वाला है, मौसम विभाग ने 25 दिसंबर से पहले बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. वहीं जेसीटीएसएल की चांदपोल से बगरू चलने वाली बस का एक्सीडेंट हो गया. लो-फ्लोर बस को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी.

Rajasthan Live Update:  अजमेर रोड़ हाईवे किंग होटल के पास लो-फ्लोर बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. वहीं 25 दिसंबर से पहले ही मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है. 

नवीनतम अद्यतन

  • दिल्ली

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे CM भजनलाल

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कर रहे हैं मुलाकात

    राजस्थान के सत्ता और संगठन के मामलों पर हो रही चर्चा

    प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी मंथन संभव

  • जयपुर न्यूज, राजस्थान

    अजमेर रोड़ हाईवे किंग होटल के पास लो-फ्लोर बस का हुआ एक्सीडेंट 

    जेसीटीएसएल की चांदपोल से बगरू चलने वाली बस का हुआ एक्सीडेंट

    लो-फ्लोर बस को तेज गति से आ रहें ट्रक ने मारी टक्कर 

    परिचालक सहित 10 से ज्यादा यात्रियों को आई चोट

    घायल यात्रियों को भेजा गया है SMS अस्पताल

    परिचालक का चल रहा है बगरू निजी हॉस्पिटल में इलाज

  • Rajasthan Live News :

    बोरवेल में गिरने वाली बच्ची का नाम चेतना बताया जा रहा है
    बोरवेल से बच्ची के रोने की आवाज आ रही है 
    150 फीट गहरा है बोरवेल 

  • Rajasthan Live News : 

    कोटपूतली में बोरवेल में बच्ची के गिरने का मामला
    जयपुर से सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम रवाना 
    अजमेर से एनडीआरएफ टीम रवाना हुई

    दौसा में आर्यन की मौत के 14 दिन बाद, अब कोटपूतली में बोरवेल में गिरी बच्ची

     

  • Rajasthan Live News: नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल भांकरोटा अग्निकांड में झुलसे लोगों का हाल जानने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनकी सेहत की जानकारी ली।

  • Rajasthan Live News:

    जयपुर-पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची एसएमएस अस्पताल,
     
    जयपुर-पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची एसएमएस अस्पताल,
     
    भांकरोटा अग्निकांड में झुलसे परिजनों से कर रही मुलाकात,
     
    थोड़ी देर में अस्पताल प्रशासन जारी करेगा हेल्थ बुलेटिन,
  • Rajasthan Live News: जोधपुर सेंट्रल जेल के कैदी की इलाज के दोरान हुई मौत हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहा था कैदी पिछले दस दिनो से एमडीएम अस्पताल में चल रहा था उपचार कैदी की मौत के मामले में जॉच करेंगे न्यायिक मजिस्ट्रेट हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी नत्थूलाल की हुई मौत पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सौपा परिजनों को

  • Rajasthan Live News: 
    SMS अस्पताल में भर्ती दो मरीजों को लगाई गई कैडेवर स्किन
    वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ. आरके जैन ने निर्देशन में किया गया स्किन ट्रांसप्लांट
    ऑपरेशन के बाद मरीजों की स्थिति बताई जा रही स्थिर
    फिलहाल अस्पताल में 23 मरीजों का ट्रीटमेंट जारी
    जिनमें 3 मरीजो का वेंटिलेटर पर चल रहा इलाज 
    चिकित्सकों की पूरी टीम गंभीर मरीजों को बचाने के प्रयास में जुटी
  • Rajasthan Live News: राजधानी जयपुर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बिंदायका थाना इलाके में एक पेट्रोल पंप के बाहर खड़े एक CNG ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में 75 सिलेंडर लगे हुए थे, जिससे आग की लपटें और भी तेजी से फैलने लगीं। हालांकि, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत अग्निशमन यंत्रों का उपयोग करके आग पर काबू पा लिया। आग ट्रक के साइलेंसर के पास स्पार्किंग होने से लगी थी। घटनास्थल पर चार अन्य CNG ट्रक भी खड़े थे, लेकिन समय पर कार्रवाई के कारण बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।

  • Rajasthan Live News: गंगेश्वर महादेव मंदिर में द्वारपाल पर नॉनवेज रखने का मामला सामने आया है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है. इस मामले में विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और कहा कि यह घटना पहली बार इस मंदिर में हुई है, लेकिन अन्य मंदिरों में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि यह काम कोई जानबूझकर या दिमागी रूप से पागल व्यक्ति कर रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि यह काम किसने और क्यों किया है.

  • Rajasthan Live News: 
    मंडावा, झुंझुनूं
    पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला, अल सुबह से ही मौसम में हुआ बदलाव, कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रुक- रुककर हो रही है बूंदाबांदी, आसमान में छाए हुए हैं घने बादल, आमजन को सर्दी से मिली थोड़ी राहत, सुबह का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
  • Rajasthan Live News: झुंझुनूं 
    जिले में कई स्थानों पर बदला मौसम का मिजाज 
    जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों पर हुई बूंदाबांदी 
    कई स्थानों पर छाए बादल 
    मावठ की संभावना से खिले किसानों के चेहरे
  • Rajasthan Live Update: जयपुर अपडेट प्रदेश में मौसम का हाल पश्चिमी विक्षोभ का असर 10 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के 10 जिलों में बादल छाए राजधानी के कुछ इलाकों में हो रही बूंदाबांदी दिन में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना कल से आसमान होगा साफ 24 दिसंबर को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है वहीं 26 दिसंबर से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ 26-27 को राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बादल छाने की संभावना कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना

  • Rajasthan Live News: दामोदर प्रसाद जयपुर में आयकर की सर्च कार्रवाई पांचवें दिन भी जारी है। इस कार्रवाई में आयकर अधिकारियों ने 6 जगहों पर छापेमारी की। इससे पहले 19 दिसंबर को शाही शादी कराने वालों के 22 ठिकानों पर आयकर की कार्रवाई हुई थी। आयकर की कार्रवाई में 2 जगह तालुका टैंट ग्रुप, 2 जगह मैपसर और 2 जगह वेडिंग प्लानर के यहां छापेमारी की गई।

    इस कार्रवाई में आयकर अधिकारियों ने 9.65 करोड़ रुपये की नकदी और 10.25 करोड़ रुपये मूल्य की 12.61 किलो वजन की ज्वैलरी जब्त की। चौथे दिन तक आयकर टीम ने सर्च में कुल 19.9 करोड़ रुपये की जब्ती की। इस आयकर छापे में पहली बार क्रिप्टो करेंसी खाता भी मिला है।

  • Rajasthan Live Update: उदयपुर उदयपुर के गोगुंदा से खबर तेज रफ्तार ट्रेलर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, हादसे में एंबलेंस चालक हुआ घायल, ग्रामीणों ने गोगुंदा पुलिस और हाईवे टीम को दी सूचना एंबुलेंस उदयपुर से जा रही थी गोगुंदा की ओर, पुलिस ने चालक की रिपोर्ट पर अज्ञात ट्रेलर की तलाश शुरू की,

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link