Rajasthan Live News: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, गहलोत राज में बने 3 संभाग और 9 जिलों को किया खत्म

Rajasthan Live News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसमें राजस्थान से कई राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि के लिए अलग से स्थान उपलब्ध कराने के लिए अपील की है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और चूरू में कई स्थानों पर भारी ओलावृष्टि हुई, जबकि सीकर सहित कई जिलों में बारिश का दौर चला.

Rajasthan Live News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसमें राजस्थान से कई राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि के लिए अलग से स्थान उपलब्ध कराने के लिए अपील की है. इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ले ली है, जिससे झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और चूरू में कई स्थानों पर भारी ओलावृष्टि हुई है. सीकर सहित कई जिलों में बारिश का दौर चला, जिससे जयपुर में दिन में ही अंधेरा छा गया. ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन बारिश फसलों के लिए 'अमृत' साबित होगी. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पूर्व की अशोक गहलोत सरकार में बने 9 नए जिलों को रद्द कर दिया. इसके साथ ही 3 संभाग भी खत्म कर दिया.

     

  • Rajasthan Live News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को दी गई मुखाग्नि 

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंचतत्व में हुए विलीन. नम आंखों से राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री को विदाई दी. निगमबोध घाट पर पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. राजकीय सम्मान के साथ मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई दी गई.

  • Rajasthan Live News: केकड़ी में सिलेंडर फटने की बड़ी घटना कमरे में सिलेंडर फटने से कमरा चढा सिलेंडर की भेंट कब्रिस्तान व पानी की टंकी के पास हुआ हादसा गैस लीकेज होने के कारण लगी आग फायर ब्रिगेड पहुंची मौके पर प्रशासनिक अमले में मची खलबली.

     

  • Rajasthan Live News: कोटपूतली - ऑपरेशन चेतना रेस्क्यू मामला, NDRF टीम के महावीर प्रसाद व जयवीर कैप्सूल के जरिए उतरे 170 फीट गहरे गड्ढे में, गड्ढे में नापा जा रहा ऑक्सीजन लेवल, 20 - 20 मिनट तक गड्ढे में जाकर भौगोलिक स्थिति और वातावरण की ले रही जानकारी, जल्द ही L -बैंड सुरंग की होगी खुदाई, हालांकि बारिश की आशंका को लेकर प्रशासन चिंतित।

  • Rajasthan Live News: नागौर नागौर शहर के खत्रीपुरा इलाके ट्रेक्टर की चपेट मे आने से बुजुर्ग महिला की हुई मौत, सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर,शव को रखवाया मोर्चरी में मृतका बुर्जुग महिला की पहचान भवराई (75)पत्नी भींयाराम के रूप में हुई आरोपी ट्रेक्टर ट्रॉली को लेकर हुआ फरार कोतवाली थाना पुलिस जुटी आरोपी को तलाश में

  • Rajasthan Weather Update: जयपुर में मौसम के बदले मिजाज ने किसानों का मिजाज बिगाड़ दिया है. बीती रात बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने फसलों में नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करतार सिंह ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इससे उनकी फसलें खराब हो गई हैं.

  • Rajasthan Live News: प्रदेश बीजेपी संगठन में होगा व्यापक बदलाव बीजेपी के अधिकांश जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे इस बार बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर दिल्ली में कल होगी बड़ी बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में होगी बैठक बैठक में जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर लगेगी मुहर करीब आधा दर्जन जिलाध्यक्ष उम्र की बाधा के कारण होंगे पद से बाहर वहीं कुछ जिला अध्यक्ष निष्क्रियता और अन्य कारणों से हटेंगे जनवरी के पहले सप्ताह तक चुने जाएंगे नए जिला अध्यक्ष

  • Rajasthan Live News: #Barmer सर्दी के कारण मरुस्थल में कोहरे का सितम बाड़मेर शहर और ग्रामीण इलाकों में गहरा कोहरा छाया वाहन चालकों को सुबह के समय विजिबिलिटी लॉस की शिकायत राज्य में कई जगह बरसात का बाड़मेर में नज़र आ रह रहा असर ठिठुरन बढ़ने से लोग घरों में रहने को मजबूर सुबह के समय इक्का दुक्का वाहन ही आ रहे हैं नज़र 

  • Rajasthan Live News: बालिका चेतना के बोरवेल में गिरने का मामला अब अपने छठे दिन में पहुंच गया है. 113 घंटे बीत जाने के बावजूद, चेतना को अभी तक बोरवेल से बाहर नहीं निकाला जा सका है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी भी पाइप डालने का कार्य पूरा नहीं हो पाया है.

  • Rajasthan Live News: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि के लिए जमीन आवंटित करने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि डॉ मनमोहन सिंह जी के अंतिम संस्कार तथा स्मारक के लिए विशेष जगह आवंटित की जाए, जिससे आने वाली युवा पीढ़ी उनके व्यक्तित्व के बारे में जान सके और उनसे प्रेरणा ले सके. गहलोत ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी सभी राजनीतिक दलों में सम्मानित हैं, इसलिए उनके लिए एक यादगार स्मारक बनाना उचित होगा.

  • Rajasthan Live News: आसमान में छाया कोहरा मावठ के बाद गुलाबी नगर में कोहरे की चादर करीब डेढ़ सौ मीटर के बाद अदृश्यता

  • Rajasthan Live News: एवज पांचाल जयपुर, भांकरोटा अग्निकांड मामला, एक ओर मरीज की मौत, देर रात सलीम ने तोड़ा दम, अब एसएमएस अस्पताल में 7 मरीजों का इलाज जारी, अग्निकांड में अब तक 20 लोगों की हो चुकी है मौत,

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link