Rajasthan Live News: राजस्थान के 9 जिले खत्म, अशोक गहलोत आज करेंगे प्रेस कोंफ्रेंस, 3 साल की मासूम को बचाने की जद्दोजहद जारी

Rajasthan Live News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलों में फेरबदल पर अपने विचार साझा करेंगे. वहीं ऑपरेशन चेतना रेस्क्यू में प्लान बी के तहत टनल की खुदाई जारी है, लेकिन हार्ड रॉक्स और गर्मी के कारण खुदाई में दिक्कतें आ रही हैं.

Rajasthan Live News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर 3 बजे मीडिया से रूबरू होंगे और जिलों में फेरबदल को लेकर अपने विचार साझा करेंगे. अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गहलोत जिले बदलने को लेकर अपनी बात रखेंगे. इससे पहले, उन्होंने सरकार के इस फैसले को 'अविवेकपूर्ण निर्णय' करार दिया था. ऑपरेशन चेतना रेस्क्यू मामले में प्लान बी के तहत 2 सदस्यीय एक्सपर्ट टीम टनल की खुदाई कर रही है. अधिकारी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. छोटी ड्रिलिंग मशीन और हैमर का उपयोग करके टनल बनाई जा रही है. लेकिन हार्ड रॉक्स और नीचे गर्मी व आक्सीजन की कमी के कारण खुदाई में दिक्कतें आ रही हैं. 6 घंटे में केवल 3 फीट पत्थर की खुदाई हुई है और 125 घंटे से अधिक समय बीत गया है. 3 साल की चेतना अभी भी 160 फुट नीचे बोरवेल में फंसी हुई है.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Live News: मिजोरम के राज्यपाल वी.के सिंह पहुंचे श्याम दरबार
     
    मिजोरम के राज्यपाल वी.के सिंह पहुंचे श्याम दरबार, राज्यपाल ने बाबा श्याम के दर्शन कर की पूजा अर्चना, बाबा श्याम के दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना की, श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान,पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने राज्यपाल को पुजा अर्चना कराकर किया स्वागत, एसपी भुवन भूषण यादव,मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान,एसडीएम मोनिका सामोर ने की राज्यपाल की अगवानी.
  • Rajasthan Live News: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
     
    पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, चूरू जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा, उपस्थित कांग्रेस जन ने दो मिनट का मौन रख कर दी श्रद्धांजलि, वक्ताओं ने उनके अभूतपूर्व फ़ैसलों पर रखे विचार, कहा उन्होंने देश को आर्थिक मंदी से निकाल एक मज़बूत अर्थ व्यवस्था के रूप में स्थापित किया, इस अवसर पर उम्मेद सिंह राठौड़, राम नारायण व्यास,अनवर कुरैशी,रमेश कुमावत,त्र्यम्बक शर्मा सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.
  • Rajasthan Live News: जयपुर जनपथ रोड पर सरेआम रहीस जादो का हुड़दंग, जनपथ रोड के हाईकोर्ट के सामने का बताया जा रहा वायरल वीडियो, करीब 15 किलोमीटर तक जयपुर की सड़को के बिच हुड़दंग मचाने का मामला, हाईकोर्ट के सामने लगा जाम, बीच सड़क पर एम्बुलेंस को फंसी देख आमजन कर रहे आलोचना, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा खुली कार में हुड़दंग का वीडियो वायरल, SMS स्कूल के छात्र- छात्रों ने निकाली फेयरवेल कार रैली,सड़कों पर लगाया जाम, SMS स्कूल के बच्चों की कारस्तानी, सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल, पुलिस ने कार्रवाई के बजाय हुड़दंग छात्र- छात्रों को दी एस्कॉर्ट गाड़ी, कार रैली के आगे पीछे पुलिस के वाहन से छात्र- छात्रों को छोड़ा सुरक्षित स्थान, मुख्यमंत्री की रोड सुरक्षा बैठकों पर दिए दिशा निर्देशों की उड़ी धज्जिया, फेयरवेल के नाम पर सड़कों पर अराजकता,यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां,

  • Rajasthan Live News: जयपुर- चित्रकूट नगर के सेक्टर-4 में कार्यक्रम को लेकर गहराया विवाद JDA ने वैशाली नगर स्थित चित्रकूट थाना पुलिस को लिखा पत्र बिना अनुमति कार्यक्रम करने वालों को करें पाबंद कॉलोनीवासियों ने JDA में शिकायत भेजकर कराया था अवगत कार्यक्रम के नाम पर पार्क में तेज आवाज में माइकसेट से पढ़ाई में हो रहा व्यवधान रात तक ऐसे आयोजनों में तेज आवाज से आस-पड़ोस के बुजुर्ग भी हो रहे परेशान ऐसे में पार्क में ऐसे आयोजनों पर लगाई जाए रोक उधर पुलिस आयुक्तालय ने तारा प्रकाश के नाम से जारी कर दी कार्यक्रम की अनुमति लोगों ने पुलिस प्रशासन के रवैये पर उठाए सवाल बिना जेडीए की अनुमति के एक व्यक्ति के नाम से कैसे दे दी अनुमति? बिना समिति-सोसायटी के सिर्फ एक व्यक्ति के आवेदन पर अनुमति देना गलत क्षेत्र की विकास समिति से जुड़े लोगों ने नाराजगी जताते हुए पार्क में... ऐसे आयोजनों पर तुरंत रोक लगाने की रखी मांग ताकि ध्वनि प्रदूषण से बच्चों को पढ़ाई में नहीं आए व्यवधान

  • Rajasthan Live News: चौमूं जयपुर प्रदीप सोनी देर रात को CNG सिलेण्डर से भरा टैंकर पलटने का मामला पुलिस ने चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने,लोगों का जीवन संकट में डालने का मुकदमा दर्ज पुलिस ने आरोपी चालक राजेन्द्र को किया गिरफ़्तार चालक नशे में हाइवे पर रॉन्ग साइड में चला रहा था टैंकर कांस्टेबल पूरन ने केबिन का शीशा तोड़कर चालक की बचाई जान कॉन्स्टेबल के साहस की DCP अमित बुडानिया ने की तारीफ चालक को केबिन से बाहर निकालकर पुलिस ने हवालात में किया बन्द

  • Rajasthan Live News: चौमूं जयपुर प्रदीप सोनी देर रात को CNG सिलेण्डर से भरा टैंकर पलटने का मामला पुलिस ने चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने,लोगों का जीवन संकट में डालने का मुकदमा दर्ज पुलिस ने आरोपी चालक राजेन्द्र को किया गिरफ़्तार चालक नशे में हाइवे पर रॉन्ग साइड में चला रहा था टैंकर कांस्टेबल पूरन ने केबिन का शीशा तोड़कर चालक की बचाई जान कॉन्स्टेबल के साहस की DCP अमित बुडानिया ने की तारीफ चालक को केबिन से बाहर निकालकर पुलिस ने हवालात में किया बन्द

  • Rajasthan Live News: पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे मन की बात। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 11से 11:30 बजे सुनेंगे मन की बात। इसके तुरंत बाद होगी जोधपुर संभाग के विधायकों के साथ बैठक।
  • Rajasthan Live News: टोंक नगर फोर्ट में आज नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर महापंचायत प्रहलाद गुंजल, प्रताप सिंह खाचरियावास, गोपाल केसावत, महिपाल मकराना, विधायक थावर चंद समेत कई नेता होंगे शामिल लाखों की तादाद में टोंक, कोटा, सवाईमाधोपुर और बारां जिले के पहुंचेंगे लोग टोंक पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने किए इंतज़ाम चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारी,जवान मुस्तैद सुबह 11बजे से 4बजे तक सशर्त होगी महापंचायत आरएसी जवानों सहित जिले के सभी पुलिस थानों और पड़ोसी जिलों से बुलवाया गया अतिरिक्त पुलिस जाप्ता

  • Rajasthan Live News: रियाँबड़ी उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम संथानी में रात्रि मे ग्रामीणों की जागरूकता के चलते चोरी के शक में चार लोगो को पकड़ा, चारों को पादुकलां थाना पुलिस को किया सपुर्द, पुलिस के आने तक चारो संदिग्ध युवक हुए ग्रामीणों के ग़ुस्से के शिकार, पादुकलां थाना पुलिस कर रही है जांच।

  • Rajasthan Live News: दौसा बारिश और ओलावृष्टि के बाद सर्दी की तीखे तेवर जिला शीत लहर की चपेट में ठिठुरन ने करवाया हाड़ कपाने वाली सर्दी का अहसास कड़ाके की ठंड के चलते लोग दुबके घरों में मौसम विभाग का भी 11 ज़िलों में शीतलहर का अलर्ट ऐसे में सर्दी से बचाव के लिए सावधानी जरूरी चिकित्सकों की भी लोगो से सलाह जरूरी हो तो ही निकले घर से बाहर वही भी पूरे शरीर को गर्म कपड़ों से ढक्कर जिले में तीन दिन से नहीं हुए सूर्य देव के दर्शन 

  • Rajasthan Live News: राजधानी जयपुर से बड़ी खबर
    विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र स्थित रोड नंबर 14 में दो फैक्ट्रियों में लगी आग

    गद्दे बनाने वाली और प्लास्टिक का सामान बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में लगी है आग
    दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां और विश्वकर्मा थाना पुलिस पहुंची मौके पर

    फैक्ट्रियों के पास ही बताया जा रहा गैस का गोदाम
    फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी

  • Rajasthan Live News: राजस्थान के 11 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट:28 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, अगले तीन दिन गिरेगा तापमान आज इन जिलों में कोहरे का अलर्टगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, पाली, सिरोही और डूंगरपुर आज इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, टोंक, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर

  • Rajasthan Live News: हिल स्टेशन माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी का असर। मैदानी भागों वाहनों के शीशो व सीट्स पर जम गई बर्फ। सैलानी ले रहे हैं ठंडा-ठंडा कूल कूल मौसम का आनंद । पिछले दो दिनों के मुकाबले तेजी से लोड का हिल स्टेशन माउंट आबू का न्यूनतम तापमान । जमाव बिंदु के भी नीचे पहुंच गया हिल स्टेशन माउंट आबू का न्यूनतम तापमान

  • Rajasthan Live News: 9 जिले निरस्त होने पर PHED में नए पदों पर लटकी तलवार, 9 जिलों में एडिशनल चीफ,सुपरिडेंट इंजीनियर के पदों पर तलवार, पिछली सरकार ने नए जिले बनाने के बाद क्रिएट किए थे पद, लेकिन अब इन जिलों में इंजीनियर्स के पद निरस्त कर सकती सरकार

  • Rajasthan Live News: जयपुर राजधानी जयपुर से बड़ी खबर विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र स्थित रोड नंबर 14 में दो फैक्ट्रियों में लगी आग गद्दे बनाने वाली और प्लास्टिक का सामान बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में लगी है आग दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां और विश्वकर्मा थाना पुलिस पहुंची मौके पर फैक्ट्रियों के पास ही बताया जा रहा गैस का गोदाम फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी

  • Rajasthan Live News: 

    चौमू थाना इलाके के टाटीयावास टोल के पास CNG गैस टैंकर पलटने का मामला
    टैंकर पलटने के बाद केबिन के अंदर फंस गया था चालक

    एक पुलिसकर्मी ने कांच तोड़ केबिन के अंदर फंसे चालक को निकाला सकुशल बाहर
    पुलिस के आला अधिकारी, सिविल डिफेंस टीम

    दमकल कर्मी और संबंधित गैस एजेंसी के प्रतिनिधि पहुंचे मौके पर
    सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यातायात को किया गया डाइवर्ट

    दमकल कर्मियों ने फोम युक्त पानी का किया टैंकर पर छिड़काव

  • Rajasthan Live News: जयपुर चौमू थाना इलाके के टाटीयावास टोल के पास CNG गैस टैंकर पलटने का मामला टैंकर पलटने के बाद केबिन के अंदर फंस गया था चालक एक पुलिसकर्मी ने कांच तोड़ केबिन के अंदर फंसे चालक को निकाला सकुशल बाहर पुलिस के आला अधिकारी, सिविल डिफेंस टीम दमकल कर्मी और संबंधित गैस एजेंसी के प्रतिनिधि पहुंचे मौके पर सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यातायात को किया गया डाइवर्ट दमकल गर्मियों में फोम युक्त पानी का किया टैंकर पर छिड़काव

  • Rajasthan Live News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 9 जनवरी को जोरावर नगर आयेंगे यू डीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी आयेंगे साथ राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में भामाशाह द्वारा कार्य गए कार्यों का करेंगे लोकार्पण बच्चो की सुविधा के लिए तीन शेड व विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण  

  • Rajasthan Live News: जयपुर चौमू थाना इलाके के टाटीयावास टोल के पास CNG गैस टैंकर पलटने का मामला टैंकर पलटने के बाद केबिन के अंदर फंस गया था चालक एक पुलिसकर्मी ने कांच तोड़ केबिन के अंदर फंसे चालक को निकाला सकुशल बाहर पुलिस के आला अधिकारी, सिविल डिफेंस टीम दमकल कर्मी और संबंधित गैस एजेंसी के प्रतिनिधि पहुंचे मौके पर सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यातायात को किया गया डाइवर्ट दमकल कर्मियों ने फोम युक्त पानी का किया टैंकर पर छिड़काव

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link