Rajasthan live News: देवली-उनियारा सीट का सियासी घमासान, भाजपा ने राजेंद्र गुर्जर को मैदान में उतारा

प्रतीक्षा मौर्या Sat, 19 Oct 2024-8:46 pm,

Rajasthan live News, 19 October 2024: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर जहां बीजेपी-कांग्रेस के कुछ नेता दिल्ली पहुंचेंगे, तो वहीं कुछ कार्यकर्ताओं के बीच जाकर हौसलाफजाई करेंगे. यहां पढ़ें राजस्थान से जुड़ी हर अहम खबर...

Rajasthan live News, 19 October 2024: राजस्थान के लिए आज, 19 अक्टूबर का दिन काफी अहम रहने वाला है. सीएम भजनलाल शर्मा लंदन दौरे पर है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में रहेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज सीकर आएंगे. वहीं, उपचुनाव के रण में परिवारवाद से दूरी बनाने को लेकर पार्टियों की कोई मंशा नहीं दिख रही. हालांकि, भाजपा पहले परिवार से बाहर जाकर टिकट देने का प्रयोग कर चुकी है, लेकिन पिछले नतीजे को देखते हुए अब पार्टी भी सहानुभूति कार्ड खेलने की तैयारी में है. वहीं, रेजिडेंट डॉक्टर्स आगे की रणनीति को लेकर आज प्रेस वार्ता करेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan live News: भाजपा ने देवली-उनियारा सीट से राजेन्द्र गुर्जर को मैदान में उतारा. बैंसला परिवार को उप चुनाव में टिकट नहीं मिला. विजय बैंसला भी इस सीट से टिकट मांग रहे थे. विजय बैंसला को हरीश मीणा ने मात दी थी. सियासी गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हुआ. क्या विजय बैंसला पार्टी लाइन का सम्मान करेंगे. विजय बैंसला के अगले कदम पर नजरें रहेंगी. राजेन्द्र गुर्जर पहले भी विधायक रह चुके हैं.

  • Rajasthan live News: खींवसर उपचुनाव का घमासान,  भाजपा ने रेवंत डांगा पर भरोसा जताया. खींवसर से ज्योति मिर्धा के नाम की चर्चा थी. सियासी गलियारों में चर्चा का विषय, बीजेपी की टिकट ज्योति मिर्धा क्यों नहीं ला पाई. खींवसर मिर्धा परिवार की सीट मानी जाती है. डांगा कभी हनुमान बेनीवाल के नजदीकी रहे हैं. डांगा बेनीवाल का साथ छोड़ भाजपा के साथ जुड़े थे.

  • Rajasthan live News: झारखंड के लिए भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट 

     

  • Rajasthan live News: रोडवेज की बसों में अंधविश्वास वाले पोस्टर पर होगी कार्रवाई

     

  • Rajasthan live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की वेदांत के अनिल अग्रवाल से मुलाकात. लंदन में ब्रेकफास्ट पर चर्चा हुई. CM भजनलाल शर्मा वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के संस्थापक और चेयरमैन अनिल अग्रवाल के घर पहुंचे थे. मेटल किंग से राजस्थान में निवेश की संभावनाओं पर बातचीत हुई. व्यापक चर्चा के दौरान कई नए पहलू भी सामने आए. डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद रही. मुख्यमंत्री के एसीएस शिखर अग्रवाल भी मौजूद रहे. 

  • Rajasthan live News: विजया रहाटकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष मनोनीत, केन्द्र सरकार ने जारी किए आदेश

     

  • Rajasthan live News: डूंगरपुर में डेंगू से 12 वर्षीय बालक की मौत, अहमदाबाद में इलाज के दौरान दम तोड़ा. मृतक बालक शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी था. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सर्वे के लिए मेडिकल टीम पहुंची. इस महीने में डेंगू के 32 पॉजिटिव केस सामने आए.

     

  • Rajasthan live News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर बयान 

     

  • Rajasthan live News: SI भर्ती-2021 परीक्षा यथावत रखने की मांग

    SI भर्ती-2021 परीक्षा यथावत रखने की मांग, 
    'दोषियों को छोड़ो मत, ईमानदार को छेड़ों मत',
    भर्ती यथावत रखने के लिए रेंगकर पहुंचे मोती डूंगरी, 
    गणेश जी के दरबार में लगाई अर्जी, 
    अभिषेक शर्मा रेंगकर पहुंचे गणेश मन्दिर, 
    सरकार से भी की परीक्षा को यथावत रखने की मांग, 
    अभिषेक शर्मा और अन्य परिजनों की सरकार से मांग,
    ईमानदारों को यथावत रखो, दोषियों को सज़ा दो.

  • Rajasthan live News: प्रदेश में SOG का बड़ा एक्शन

    प्रदेश में SOG का बड़ा एक्शन, पेपर लीक प्रकरण को लेकर पूरे प्रदेश में चल रही SOG की छापेमारी, SOG की 20 से अधिक टीमें पूरे प्रदेश में कर रही छापेमारी, आज शाम तक SOG कर सकती है बड़ा खुलासा, SI भर्ती परीक्षा-2021 पेपरलीक प्रकरण में हो सकती हैं कई गिरफ्तारियां.

  • Rajasthan live News: छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए सामाजिक न्याय ने तारीख बढ़ाई 

    जयपुर, शिक्षण संस्थाओं के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पर तारीख बढ़ाई, छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए सामाजिक न्याय ने तारीख बढ़ाई, सरकार ने तारीख 20 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर की , पोर्टल पर स्टूडेंट्स 31 अक्टूबर तक कर सकत है आवेदन, आवेदन के साथ साथ नवीनीकरण भी करवा सकते स्टूडेंट्स.

  • Rajasthan live News: प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी का झालावाड़ दौरा

    झालावाड़, प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी का झालावाड़ दौरा,  20 व 21 अक्टूबर को रहेंगे झालावाड़ दौरे पर,  कल शाम 8 बजे पहुंचेंगे झालावाड़,  21 अक्टूबर को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स समिट में होंगे शामिल,  होटल मानसिंह में होगा इन्वेस्टर्स समिट का जिला स्तरीय कार्यक्रम.

  • Rajasthan live News: परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 के तहत घोषित कार्यों को मिली सैद्धांतिक मंजूरी

    विधायक हंसराज मीणा की मांग पर सरकार ने बजट घोषणा में की थी कुल 60 करोड़ के निर्माण कार्य की घोषणा, परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 के तहत घोषित कार्यों को मिली सैद्धांतिक मंजूरी, विधायक ने सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दियाकुमारी का जताया आभार.

  • Rajasthan live News: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष 

    बालेर कस्बा में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, संघर्ष में दोनों पक्षों में महिला सहित एक दर्जन से अधिक लोग हुए गंभीर घायल, रेवारी समाज के है दोनों पक्षों के लोग, सूचना पर बी.कलां थाना पुलिस पहुंची मौके पर, सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए पहुंचाए खंडार CHC, जहां पर चिकित्सकों ने सामान्य उपचार के बाद जिला अस्पताल किया रेफर.

  • Rajasthan News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे सीकर, निजी कालेज के रजत जयंती समारोह में होंगे शामिल, जयपुर से सुबह 9:40 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 10:25 बजे पहुंचेंगे तारपुरा हवाई पट्टी, तारपुरा हवाई पट्टी से सड़क मार्ग से सुबह 11:00 बजे पहुंचेंगे निजी कालेज, कालेज के रजत जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल, जिला कलेक्टर ने उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link