Rajasthan Live News: चेतना चौधरी को बोरवेल ने निकालने की कोशिश जारी, 15 फीट तक ऊपर खींचा गया, मां धोली का रो-रो कर बुरा हाल
Rajasthan Live News: राजस्थान में फिर से एक बच्चा बोरवेल में फंसा हुआ है. कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में चेतना नाम की 3 साल की बच्ची फंसी है. जिसका रेस्क्यू अभी तक नहीं हो सका है. ज्यादा दिन नहीं हुए जब खुले बोरवेल में ही 5 साल के आर्यन की मौत दौसा में हुई थी और अब चेतना बोरवेल में गिर गयी है. जो कि 700 फीट तक गहरा बताया जा रहा है. इधर राजस्थान में सियासी हलचल भी तेज हैं, कल देर रात सीएम भजनलाल और अमित शाह की मुलाकात हुई है. जिससे पहले ही वसुंधरा राजे दिल्ली के लिये रवाना हुई थी. ये मुलाकात प्रस्तावित मंत्रिमंडल से जुड़ी मानी जा रही है.
Rajasthan Live News: राजस्थान में फिर से एक बच्चा बोरवेल में फंसा हुआ है. कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में चेतना नाम की 3 साल की बच्ची फंसी है. जिसका रेस्क्यू अभी तक नहीं हो सका है. ज्यादा दिन नहीं हुए जब खुले बोरवेल में ही 5 साल के आर्यन की मौत दौसा में हुई थी और अब चेतना बोरवेल में गिर गयी है. जो कि 700 फीट तक गहरा बताया जा रहा है. इधर राजस्थान में सियासी हलचल भी तेज हैं, कल देर रात सीएम भजनलाल और अमित शाह की मुलाकात हुई है. जिससे पहले ही वसुंधरा राजे दिल्ली के लिये रवाना हुई थी. ये मुलाकात प्रस्तावित मंत्रिमंडल से जुड़ी मानी जा रही है.
नवीनतम अद्यतन
Kotputli Borewell Rescue: कोटपुटली के कीरतपुरा में बोरवेल में 3 साल की बच्ची चेतना को गिरे 24 घंटे से ज्यादा का समय बीता. जिला प्रशासन की एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम को नहीं मिली अभी तक सफलता. 22 घंटे से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन. बच्ची को अभी तक सिर्फ 30 फ़ीट ऊपर तक ही किया गया रेस्क्यू. रेस्क्यू ऑपरेशन बीच cctv भी हुए थे खराब. इसलिए बीच कुछ देर रूका था रेस्क्यू ऑपरेशन. प्रशासन के अधिकारियों ने दी जानकारी. CCTV कर रहें हैं ठीक से काम. बच्ची का मूवमेंट पहले मिल रहा था, लेकिन अब नहीं कर रही मूवमेंट. बच्ची के लिए लगातार दी जा रही है ऑक्सीजन.
- Rajasthan Live News: भांकरोटा अग्निकांड में दो लोगों की हुई मौतभांकरोटा अग्निकांड मामला, SMS अस्पताल से इस वक्त की बड़ी खबर, दो और मरीजों की मौत, यूसुफ और नरेश बाबू की मौत अब तक 15 मरीजों की हो चुकी है मौत.
- Rajasthan Live News: चेतना को बाहर निकालने के किये जा रहे है प्रयास3 साल की चेतना को 15 फीट तक बाहर खींचा, देसी जुगाड़ से निकलने का किया जा रहा है प्रयास, मूवमेंट देखने के लिए गड्ढे में डाला जा रहा है दूसरा कैमरा, थोड़ी देर के लिये रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन., चेतना को बाहर निकालने के किये जा रहे है प्रयास,चेतना को करीब 10 फुट ऊपर उठाया गया, प्रयास निरंतर जारी, मौके पर प्रशासन व पुलिस का जाप्ता तैनात, ग्रामीणों की लगी भारी भीड़ सभी चेतना को बाहर निकालने को लेकर कर रहे है दुआएं, साथ ही मौके पर. चिकत्सकों की टीम तैनात चार एम्बुलेंस सहित सभी इकुमेंट तैयार, चेतना जैसे ही बाहर निकले चिकत्सक देंगे प्राथमिक उपचार, ADM OP सारण, SDM ब्रजेश चौधरी, ASP वैभव शर्मा सहित NDRF व SDRF की टीम जुटी चेतना को बाहर निकालने की जुगत में,करीब 5 से 6 रोड़ निकाली गई बाहर, लोगों की जगी उम्मीद करीब घंटे डेढ़ घंटे मे बालिका को निकाला जायेगा बाहर, कोटपूतली के किरतपुरा गाव मे कल दोपहर के समय गिरी थी बालिका बोरवेल में.700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी 3 साल की चेतना कुछ देर में बाहर आ सकती है, एनडीआरफ देसी जुगाड़ से मासूम को बाहर खींच रही है, अम्ब्रेला देसी जुगाड़ के जरिए बच्ची को एल में फंसाकर, 150 फीट की गहराई से बाहर निकाला जा रहा है.चेतना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी, करीब 21 घंटे से बोरवेल में भूखी-प्यासी फंसी है, रेस्क्यू टीमों को चेतना को बाहर निकालने में दो बार असफल रही, तीसरे प्रयास में टीमें उसे देसी जुगाड़ में फंसाने में रहीं कामयाब, अब बाहर निकलने का किया जा रहा है प्रयास.
- Rajasthan Live News: रेस्क्यू के लिए देसी जुगाड़ का किया जा रहा इस्तेमालराहत एवं बचाव दल ने तीन साल की मासूम चेतना को बोरवेल में 2 फीट तक ऊपर खींचा लिया है, बचाव दल ने रेस्क्यू के लिए देसी जुगाड़ का इस्तेमाल किया है, अधिकारियों के मुताबिक, बच्ची अब सुरक्षित है, 148 फीट गहराई में अटकी है.
- Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की पीयूष गोयल से मुलाक़ातदिल्ली, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मुलाक़ातों का सिलसिला जारी, सीएम ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ की मुलाकात.
- Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षार्थियों से होंगे रूबरूजयपुर, परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की तैयारी शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षार्थियों से होंगे रूबरू, इसको लेकर आज राज्य परियोजना निदेशक लेंगे प्रदेश स्तरीय मीटिंग, सभी अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लेंगे मीटिंग.
- Rajasthan Live News: 17 घंटे से अधिक का समय होने के बाद भी नहीं हो पाया चेतना का रेस्क्यूकोटपूतली, 3 साल की मासूम बालिका का बोरवेल मे गिरने का मामला,17 घंटे से अधिक का समय होने के बाद भी बालिका का नहीं हो पाया रेस्क्यू, रेस्क्यू टीम अभी भी जुटी बालिकों को बाहर निकालने के जुगत में, 2 बार हो चुका है टीम का रेस्क्यू आपरेशन फैल, मौके पर NDRF SDRF की टीम कर रही है रेस्क्यू आपरेशन, अब फिर रेस्क्यू टीम जुगाड़ के माध्यम से निकलने का किया जा रहा है, प्रयास बालिका के गिरने के दौरान मिट्टी नीचे साथ जाने से सही नहीं हो पा रहा रेस्क्यू, पूरे रात भर कड़ाके की ठंड में परिजन व ग्रामीण सोये नहीं, सभी बालिकों को बाहर निकालने की कर रहे है दुआ,कोटपूतली के किरतपुरा गांव की बड़याली ढाणी का है मामला.
- Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरासीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा, फ़िलहाल जोधपुर हाउस में ठहरे हैं सीएम भजनलाल, केंद्रीय नेताओं से मुलाक़ात प्रस्तावित, कल रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की थी मुलाकात, दोपहर बाद जयपुर लौटने का है कार्यक्रम.
- Rajasthan Live News: 66 वर्षीय उद्योगपति को युवती ने बनाया सेक्सटॉर्शन का शिकारफेसबुक पर दोस्ती कर 66 वर्षीय उद्योगपति को युवती ने बनाया सेक्सटॉर्शन का शिकार, पीड़ित उद्योगपति ने चित्रकूट थाने में दर्ज कराई FIR, अंजली नामक युवती ने फेसबुक पर दोस्ती कर निर्माणाधीन मकान के लिए मार्बल और हैंडीक्राफ्ट की बताई आवश्यकता, पीड़ित को लोकेशन भेज बुलाया निवारू रोड स्थित फ्लैट पर , फ्लैट पर भाई भाभी से मिला डील फाइनल करने का दिया झांसा, पीड़ित के फ्लैट पर पहुंचने पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे वसूले 45 हजार रुपए, बाद में पीड़ित के घर पहुंच 10 लाख रुपए की कर डाली डिमांड, पीड़ित से साइन करवा ब्लैंक चैक ले गई युवती, जिस पर पीड़ित ने करा दिया चैक का स्टॉप पेमेंट, पीड़ित की बगरू स्थित फैक्ट्री में पहुंच युवती ने मचाया हंगामा, पीड़ित पर लगाए करोड़ों रुपए बकाया होने के आरोप, युवती की हरकतों से परेशान हो पीड़ित ने करवाया चित्रकूट थाने में मामला दर्ज, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.
Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार रात उनके दिल्ली स्थित आवास पर की मुलाकात, राजस्थान के सत्ता और संगठन के मामलों पर की चर्चा, प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी मंथन संभव.
- Rajasthan Live News: आयकर विभाग की पांचवें दिन की छापेमारी में जब्त हुए करोड़ों रुपएआयकर विभाग की पांचवें दिन छापेमारी सर्च कार्रवाई हुई खत्म, तालुका टेंट ग्रुप, वेडिंग प्लानर्स, कैटर्स समेत 6 ठिकानों पर कार्रवाई हुई खत्म, चौथे दिन आयकर की 16 ठिकानों पर कार्रवाई हुई थी खत्म, आयकर विभाग ने कार्रवाई में बेहिसाब रु. 9.66 करोड़ नकदी, अघोषित ज्वेलरी 12.966 किलोग्राम बाजार कीमत रु. 10.63 करोड़, आयकर सर्च कार्रवाई में कुल रु. 20.29 करोड़ जब्त किए, 20 लॉकर्स समेत अहम दस्तावेज जप्त किए, राजस्थान के इतिहास में पहली बार अघोषित क्रिप्टोकरेंसी खाते पाए, बेहिसाब नकदी लेनदेन के सबूत ईमेल के रूप में डिजिटल डेटा मिला, रिसॉर्ट और होटल मालिकों, विवाह कार्यक्रम नियोजकों, कैटरर्स, फूल विक्रेताओं, डेकोरेटर्स के बीच सांठगांठ की पहचान की गई.
- Rajasthan Live News: भांकरोटा अग्निकांड के LPG टैंकर के ट्रक ड्राइवर से पूछताछभांकरोटा अग्निकांड मामला, हादसे का कारण बने LPG टैंकर ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने बुलाया पूछताछ के लिए, हादसे के बाद मोबाइल बंद कर मौके से फरार हो गया था चालक, चालक का नाम जयवीर सिंह है. भांकरोटा थाना पुलिस ने उसे बुलाया है.