Rajasthan Live News: कोटा में क्रिसमस की धूम, तिंवरी में बजरंग दल आज निकालेगा शौर्य संचलन
Rajasthan Live News: भांकरोटा अग्निकांड की एक और पीड़िता की मौत हो गई है. विजेता इस हादसे में 70 फीसद जल गई थी, जिसने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया. दूसरी तरफ देश के साथ-साथ राजस्थान में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं. जबकि आज ही तिंवरी में बजरंग दल शौर्य संचलन निकालने की पूरी तैयारी में हैं.
Rajasthan Live News: भांकरोटा अग्निकांड की एक और पीड़िता की मौत हो गई है. विजेता इस हादसे में 70 फीसद जल गई थी, जिसने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ता देख पाकी पड़ितों के परिवाजनों का डर बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ देश के साथ-साथ राजस्थान में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं. जबकि आज ही तिंवरी में बजरंग दल शौर्य संचलन निकालने की पूरी तैयारी में हैं.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan News: शिक्षा विभाग करवाएगा 90 हजार बच्चों की सर्जरी. सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत 90 हजार बच्चों की करवाइ जाएगी सर्जरी. विभाग के शाला स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में निकाल कर आए अस्वस्थ बच्चे. आयुष्मान भारत अभियान के माध्यम से होगी बच्चों की सर्जरी. विभाग ने 75 लाख बच्चों का करवाया ऑनलाइन स्वास्थ्य परीक्षण. विद्यार्थियों के पोषण, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी करवाया गया था परीक्षण. इस प्रशिक्षण में बच्चे हृदय, पैर व कटे होट जैसी बीमारियों से पाए गए ग्रसित. उन 90 हजार बच्चों का शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से होगी सर्जरी. जिला शिक्षा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप जिम्मेदारी. शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल. चिकित्सा विभाग प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौर ने जारी किया आदेश.
Rajasthan News: भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक कल. सुबह 11 बजे होगी मंत्रिमंडल की बैठक. उसके बाद 11:30 बजे मंत्री परिषद की होगी बैठक.
- Rajasthan Live News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती आजपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती आज, सिविल लाइंस में अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशती पुष्पांजलि समारोह, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे पहुंचे सिविल लाइंस अटल सामुदायिक भवन, वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर हो रहा कार्यक्रम, शांति नगर स्थित अटल सामुदायिक भवन में हो रहा आयोजन, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा,विधि जोगाराम पटेल, महापौर कुसुम यादव भी कार्यक्रम में मौजूद.
- Rajasthan Live News: फिर शुरू होगा बारिश का दौरफिर शुरू होगा बारिश का दौर, 26 और 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में छाएंगे बादल, नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से होगी बारिश, कहीं हल्की तो कही मध्यम बारिश की संभावना, कुछ जिलों में गिर सकते हैं ओले, वहीं कुछ जिलों में तापमान में हुई और गिरावट दर्ज, बीकानेर, चूरू, माउंट आबूं, गंगानगर में गिरावट दर्ज.
- Rajasthan Live News: गुढागोड़जी में सरकारी आदेश के बाद भी चल रहा है स्कूलझुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी से बड़ी खबर, गुढ़ागौड़जी में स्कूल संचालकों के आगे सरकारी आदेश हवा, 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक सरकार ने जारी किए छुट्टी के आदेश, फिर भी स्कूलों में बच्चे सर्दी में ठिठुरते आए नजर, एक स्कूल में हाड़ कंपाने वाली सर्दी में झाड़ू लगते नजर आए बच्चे, शेखावाटी स्कूल में चौथी क्लास के बच्चे से झाड़ू लगवा रहे थे, मौके पर मौजूद अध्यापकों ने कहा क्या हो गया घर पर भी तो निकालते है झाड़ू.
- Rajasthan Live News: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आजभारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, बीजेपी सुशासन के रूप में मनाएगी वाजपेयी की जयंती, बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर आज होगा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम, सुबह 11 बजे प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, प्रदेश कार्यालय में लगाई गई है अटल जीवनी को लेकर प्रदर्शनी, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन, बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभा, कविताओं का वाचन,चर्चा की जाएगी, मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुशासन यात्रा निकाली जाएगी, जिला स्तर पर अटल जी के जीवन से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
- Rajasthan Live News: भांकरोटा अग्निकांड हादसे में मरने वालों का बढ़ा आंकड़ाभांकरोटा अग्निकांड हादसा, हादसे में मरने वालों का बढ़ा आंकड़ा, एसएमएस अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज, दो घायलों की इलाज के दौरान हुई मौत, हादसे के अंदर अब मौत का आंकड़ा पहुंचा 17, फिलहाल बाकी, घायलों का चल रहा है एसएमएस अस्पताल में इलाज, बर्न वार्ड हेड डॉक्टर राकेश जैन ने दी जानकारी.
- Rajasthan Live News: बजरंग दल आज निकालेगा शौर्य संचलनतिंवरी(जोधपुर), बजरंग दल आज निकालेगा शौर्य संचलन, तिंवरी शहर में निकाला जाएगा शौर्य संचलन, दोपहर 1 बजे आदर्श विद्या मन्दिर से रवाना होगा संचलन, विभिन्न मार्गों, मोहल्लों से होकर गुजरेगा शौर्य संचलन, शौर्य संचलन कार्यक्रम की तैयारियों को दिया गया अन्तिम रूप, बजरंग दल, विहिप के कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में होंगे शामिल.
- Rajasthan Live News: कोटा में क्रिसमस की धूमKOTA, क्रिसमस के मौके पर चर्च में पहुंचने लगे लोग, हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन, चर्च में आज बड़ी प्रार्थना सभा प्रार्थना, सुबह के साथ ही लोग एक दूसरे को दे रहे हैं क्रिसमस की बधाई.
- Rajasthan Live News: 40 घंटे बाद भी गड्ढे से नहीं निकाला जा सकी बच्चीबोरवेल में बच्ची के गिरने का मामला, 40 घंटे बाद भी गड्ढे से नहीं निकाला जा सका बच्ची को, पाईलिंग मशीन के लिए बनाई जा रही जगह, हालांकि JCB मशीन से बोरवेल के गड्ढे के पास की जा रही खुदाई, बच्ची को बाहर निकालने में हो रही देरी से परिजन और ग्रामीण चिंतित.
- Rajasthan Live News: भांकरोटा अग्निकांड के SMS अस्पताल में भर्ती एक और घायलों का टूटा दमजयपुर, भांकरोटा अग्निकांड दुखांतिका का बढ़ता दर्द, SMS अस्पताल में भर्ती एक और घायलों का टूटा दम, 70 फीसदी झुलसी विजेता की उपचार के दौरान हुई मौत, मौत का आंकड़ा 16 पहुंचा, झुलसे 17 मरीजों का ICU में इलाज जारी.